मानसिक विकारों के कई प्रकार हो सकते हैं। जिसमें सबसे आम ओसीडी (OCD) यानी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर की बीमारी मानी जा सकती है। इस बीमारी के होने पर रोगी में असामान्य विचारों, नजरियों, भावनाओं और व्यवहारों से जुड़ी स्थितियां देखी जा सकती है। तनाव या किसी अन्य मानसिक दबाव के कारण कब ये आदतें एक बीमारी का कारण बन जाती हैं, इसका पता लग पाना भी मुश्किल हो जाता है। ओसीडी के कारण मरीज की सोच और बर्ताव पर असर पड़ता है। इस बीमारी में मरीजों को कई तरह के गलत विचार आते हैं। उदाहरण के तौर पर, मरीज खुद को बहुत ज्यादा साफ-सुथरा रखने लगता है, टेबल या मेज कुर्सी-साफ होने के बाद भी उसे साफ करने की कोशिश करता है, मरीज को ऐसा लग सकता है कि दरवाजा बंद करने के बाद भी दरवाजा बंद हुआ कि नहीं। ओसीडी से जुड़ी ऐसी ही कई गंभीर बातों को समझने के लिए इस क्विज को खेलें और अपना ज्ञान बढ़ाएं।