कैविटी से बचने के लिए दांतों का रखें खास ख्याल
दिन में दो बार नियमित रूप से ब्रश करें:
ब्रश करने से कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोका जा सकता है। इसलिए दिन में कम से कम दो बार ब्रश करना बहुत जरूरी है। अगर आप ज्यादा मीठा या एसिडिक फ़ूड खाना पसंद करते हैं, ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करने के बाद दांतों को ब्रश करना जरूरी होता है। अत्यधिक मीठा खाना या अत्यधिक सोडा पीना दांतों के लिए हानिकारक होता है।
और पढ़ें : माउथवॉश (Mouthwash) का करते हैं इस्तेमाल, पहले जान लें ये जरूरी बातें
कैविटी से बचने के लिए फ्लॉस:
फ्लॉस आपके दांतों के बीच अटके हुए फूड पार्टिकल्स और बैक्टिरिया को हटाता है, जिन तक आपका टूथब्रश नहीं पहुंच पाता। दिन में कम से कम एक बार फ्लॉस जरूर करना चाहिए और इसे खासतौर पर रात में दांतों को ब्रश करने से पहले किया जाना बेहतर माना जाता है।
माउथवॉश का इस्तेमाल कर कैविटी से बचें:
माउथवॉश इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया मारने, प्लाक हटाने और सांस की दूर्गंध को दूर करने में मदद मिलती है । ऐसा माउथवाश इस्तेमाल करें, जिसमें फ्लोराइड हो, यह दांतों को रिमिनरलाइज करता है और बैक्टीरिया को एसिड बनाने से रोकता है।
डेंटिस्ट से रेगुलर चेकअप करवाएं:
डेंटिस्ट से रेगुलर चेक-अप करवाने से दांतों में होने वाली कैविटी का पहले ही पता चल जाता है, जिससे की रूट कैनाल जैसे ट्रीटमेंट से बचा जा सकता है और साधारण फ्लोराइड ट्रीटमेंट लेकर भी कैविटी से छुटकारा पाया जा सकता है। छह महीने में एक बार जरूर डेंटिस्ट से चेकअप करवाएं ।