और पढ़ें: ओरल हेल्थ इश्यूज का हल हैं यह होम रेमेडीज, जो तुरंत दिखाएं अपना असर
कैविटी के कारण क्या हैं? (Cavity Causes)
हर व्यक्ति के मुंह में बैक्टीरिया होते हैं, जो दांतों की सड़न या कहें कि कैविटी का कारण बनते हैं। जब हम खाना खाते हैं तो बैक्टीरियाज को भी उनसे भोजन मिलता है। यह हमारे फूड और ड्रिंक्स में से मिलने वाली शुगर को कंज्यूम करते हैं और एसिड का निमार्ण करते हैं। यह एसिड दांतों के टूथ सरफेस (एनामल) को डैमेज करता है। कुछ समय के बाद यह डैमेज दांतों में बनने वाले होल के रूप में बदल जाता है। अगर समय रहते इसका इलाज ना किया जाए तो यह होल बढ़ता जाता है और इससे इंफेक्शन हो सकता है। कैविटी पीछे के दांतों में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है।
दांतों में होने वाली कैविटी को रोकने के उपाय (Tips for Prevent Cavity)
कुछ उपायों को अपनाकर बच्चे और बड़े दांतों में होने वाली कैविटी को रोक सकते हैं।
और पढ़ें: डेंटल इम्प्लांट्स के बाद न करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, हो सकती है बड़ी परेशानी!
डेंटल सीलेंट (Dental Sealant) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या डेंटल सीलेंट (Dental Sealant) टूथ फिलिंग (Tooth Filling) से बेहतर है?
सीलेंट्स एक आसान और जल्दी संपन्न होने वाली दर्दरहित प्रॉसेस है। वहीं सीलेंट फिलिंग से कम एक्सपेंसिव और आसानी से अप्लाई होने वाली कोटिंग है। फिलिंग की तुलना में डेंटल सीलेंट्स से दांतों की कैविटी जल्दी दूर होती है और वे स्वस्थ दिखाई देते हैं।
क्या हमें डेंटिस्ट से अपने बच्चों के लिए डेंटल सीलेंट (Dental Sealant) लगाने के लिए कहना चाहिए?
बच्चों को कैविटी से बचाने के लिए यह एक इफेक्टिव प्रॉसेस है। बच्चों और टीनएजर्स के डेंटल कैविटी एक कॉमन क्रोनिक कंडिशन है। अगर इसका इलाज ना किया जाए तो दर्द और इंफेक्शन का कारण बनती है। जिससे बच्चों को खाने, बोलने और पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
और पढ़ें: क्या आप दांतों की समस्याएं डेंटिस्ट को दिखाने से डरते हैं? जानें डेंटल एंग्जायटी के बारे में
क्या डेंटल सीलेंट (Dental Sealant) को लगवाने के बाद बच्चे को दांतों में कुछ अलग अनुभव होगा?
सीलेंट्स काफी पतले होते हैं जो दांतों के गढ्ढों में आसानी से फिट हो जाते हैं। कुछ समय तक बच्चे जीभ से छूने पर सीलेंट का अनुभव कर सकते हैं, लेकिन उनके अच्छी तरह फिट होने के बाद ऐसा अनुभव भी नहीं होता।
डेंटल सीलेंट (Dental Sealant) कैसा दिखता है?
डेंटल सीलेंट क्लियर, वाइट या कलरफुल भी हो सकते हैं। बच्चे के हंसने, बोलने या मुस्कुराने पर सीलेंट दिखाई नहीं देता है।
और पढ़ें: नकली दांतों को सहारा देती है डेंटल इम्प्लांट्स टेक्नीक, जानिए इसके बारे में सब कुछ
अगर मैं फ्लोरइड वाटर (Fluoride water) का यूज करता हूं। तब भी मुझे अपने बच्चे को डेंटल सीलेंट लगवाना चाहिए?
हां, सीलेंट्स और फ्लोराइड दोनों दांतों की कैविटी को रोकने में मददगार है, लेकिन कई तरीके से सीलेंट्स जर्म्स और फूड को बैक टीथ की जड़ों में जाने से रोकते हैं। यह एक प्रोटेक्टिव शील्ड की तरह कार्य करते हैं। ड्रिंकिंग वॉटर और डेंटल प्रोडक्ट्स जैसे कि टूथपेस्ट आदि में फ्लोराइड का उपयोग दांतों को मजबूत बनाता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और डेंटल सीलेंट (Dental Sealant) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।