- तंबाकू और अल्कोहल (Use of Tobacco and Alcohol)
- ह्यूमन पेपिलोमा वायरस इंफेक्शन यानी HIV (Human Papillomavirus Infection)
- जेंडर (Gender) : पुरुष तंबाकू और अल्कोहल का प्रयोग अधिक करते हैं, इसके कारण उनका अन्य ओरल हेल्थ इश्यूज (Other Oral Health Issues) से पीड़ित होने की संभावना अधिक होती है
- पर्याप्त न्यूट्रिशन न मिलना (Poor Nutrition)
- कमजोर इम्यून सिस्टम (Weakened Immune System)
- ग्राफ्ट-वेर्सिस-होस्ट डिजीज (Graft-Versus-Host Disease)
- जेनेटिक सिंड्रोम (Genetic Syndromes)
अन्य ओरल हेल्थ इश्यूज कौन से हैं और क्या हैं इसके लिए होम रेमेडीज? (Home Remedies for Other Oral health Issues)
एक बार इमेजिन करके देखिए कि आपके पास दांत नहीं हैं। तो ऐसे में आप उन सब चीजों को कैसे खा पाएंगे जिन्हें आप पसंद करते हैं? ऐसे में दांतों के स्वास्थ्य को बनाए रखने और कुछ अन्य ओरल हेल्थ इश्यूज (Other Oral Health Issues) को दूर करने के लिए कुछ होम रेमेडीज आपके बहुत काम आने वाली हैं। जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
मसूड़े की सूजन के लिए होम रेमेडीज (Gingivitis)
मसूड़े की सूजन के इलाज के लिए घरेलू उपचार एक सस्ता और प्रभावी तरीका है। यदि आप प्रारंभिक अवस्था में ही इसका उपचार शुरू करते हैं, तो घरेलू उपचार आमतौर पर मसूड़े की सूजन को दूर करने में सक्षम होते हैं। इनमें से एक है नमक वाला पानी। ऐसा माना जाता है कि नमक वाले पानी से कुल्ला करना मसूडे की सूजन के कारण होने वाली सूजन को कम करने और मसूड़ों को स्वस्थ बनाये रखने में मददगार हो सकता है। नमक एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक भी है। इसके अलावा आप इस समस्या से राहत पाने के लिए इन घरेलू उपचारों का भी प्रयोग कर सकते हैं, जैसे:
- तिल का तेल (Sesame oil)
- तुलसी (Tulsi)
- बबूल (Babul)
- बरगद के पेड़ की जड़ें(Roots of banyan tree)
- विनेगर (Vinegar)
मुंह की दुर्गंध के लिए होम रेमेडीज (Home Remedies for Bad Breath)
मुंह की दुर्गंध आना शर्मिंदगी का कारण बन सकता है। अधिक पानी पीना, विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ खाना और प्याज, लहसुन और मूली जैसे खाद्य पदार्थों से बचना इस समस्या से राहत पाने के कुछ टिप्स हैं। इसके अलावा आप पुदीना, लौंग, सौंफ के बीज, इलायची आदि का सेवन कर के भी इस परेशानी से कुछ हद तक बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बच्चों की ओरल हाइजीन को ‘हाय’ कहने के लिए शुगर को कहें ‘बाय’
दांत दर्द का घरेलू उपचार (Home Remedies for Toothache)
दांत दर्द को संभालना बेहद मुश्किल हो सकता है, और यह सलाह दी जाती है कि जब भी आप इसे अनुभव करते हैं, तो आप हर बार डेंटिस्ट से जांच कराएं। लेकिन, अगर इसके अलावा आप इन उपायों का प्रयोग करके तुरंत राहत के लिए आजमा सकते हैं।

मुंह के छालों का घरेलू उपचार (Home Remedies for Mouth Ulcers)
मुंह के छालों यानी माउथ अलसर के कारण बहुत दर्द होता है ऐसे में उस जगह पर आइस क्यूब्स लगाने और मुंह को ठंडे पानी से धोने से आपको रहत मिल सकती है। इससे छाले दूर नहीं होते। लेकिन दर्द कम हो जाती है। इसके साथ ही आप अन्य घरेलू उपचार भी अपना सकते हैं, जैसे:
- तुलसी (Tulsi)
- शहद (Honey)
- खसखस (Poppy Seeds)
- नारियल (Coconut)
मसूड़ों की बीमारी से बचाव के घरेलू उपाय (Home Remedies to Prevent Gum Disease)
मसूड़ों की बीमारी से बचाव का अच्छा तरीका है मुंह को साफ रखना। ज्यादातर मामलों में मुंह को साफ रखने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। अपने दांतों को दिन में कम से कम दो बार ब्रश करें। रात के खाने के बाद दिन में एक या दो बार फ्लॉस करें। इसके साथ ही आप इन चीजों का सेवन करने से भी आपको राहत मिल सकती है, जैसे: