हम सब शरीर के अन्य अंगों की अच्छे से देखभाल करते हैं। लेकिन, दांतों के स्वास्थ्य को हम सबसे बाद में रखते हैं। दांतों के स्वास्थ्य यानी ओरल हेल्थ का मतलब है दांतों, मसूड़ों और पूरे ओरल-फेशियल सिस्टम की हेल्थ, जिससे आपको मुस्कुराने, बोलने और चबाने आदि में मदद मिलती है। कुछ सबसे सामान्य रोग जो हमारे ओरल हेल्थ को प्रभावित करती हैं वो हैं कैविटीज, मसूड़ों की समस्याएं और ओरल कैंसर। दांतों की समस्याओं से बचना चाहते हैं तो ओरल समस्याओं के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जानिए अन्य ओरल हेल्थ इश्यूज (Other Oral Health Issues) के बारे में विस्तार से।