टीथिंग यानी कि बच्चों के दांत निकलना एक बेहद जरूरी और अहम प्रक्रिया होती है। बच्चों के दांत निकलने के दौरान कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इस दौरान बच्चों को दर्द के साथ ही कई मामलों में दस्त की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब दांत निकलने वाले होते हैं, तो उस दौरान बच्चों को अपने आसपास की चीजों को चबाने का मन करता है। ऐसे में कई बार वो गंदगी को भी अपने मूंह में डाल लेते हैं, जिसके कारण दस्त की समस्या हो जाती है। बच्चों के दांत निकलने के दौरान गम या मसूड़ों में होने वाले दर्द को कम करने के लिए लोग अक्सर टीथिंग जेल का इस्तेमाल करते हैं। यह जेल कितना सुरक्षित होता है और उसका इस्तेमाल करना चाहिए या फिर नहीं, यह सवाल अक्सरस पेरेंट्स के मन में बना रहता है। आइए जानते हैं कि बच्चों के लिए टीथिंग जेल (Teething Gels) कितना सुरक्षित होते हैं या फिर नहीं।
और पढ़ें: 6 महीने के बच्चे के स्लीप रिग्रेशन क्यों होता है? जानिए यहां
बच्चों के लिए टीथिंग जेल (Teething Gels) का क्यों किया जाता है इस्तेमाल?
टीथिंग जेल का इस्तेमाल बच्चों के मसूड़ों के दर्द की समस्या से छुटकारे के लिए किया जाता है। जेल में कुछ मात्रा में बेंजोकेन होता है, जो कि दर्द की समस्या को गायब कर देता है। इस्तेमाल टीथिंग जेल मसूड़ों में दर्द की समस्या से राहत दिलाने का काम करता है। बच्चों के लिए टीथिंग जेल का इस्तेमाल कुछ समस्याएं भी खड़ी कर सकता है। एफडीए (FDA) की मानें, तो बेंजोकेन का इस्तेमाल करने से बच्चों में रेयर लेकिन गंभीर कंडीशन पैदा हो सकती है।
प्रोडक्ट या टीथिंग जेल का इस्तेमाल करने के कुछ घंटे या कुछ समय बाद ही कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके कारण स्किन यानी की त्वचा का रंग पीला हो जाना, स्किन या होंठो का नीले रंग का हो जाना या अंगूठे के नाखून का रंग बदल जाना आदि लक्षण शामिल है। साथ ही बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है, हार्टबीट तेज हो सकती है, चक्कर आना या फिर कन्फ्यूजन की स्थिति भी पैदा हो सकती है। अगर बच्चा 2 साल से अधिक का हो गया है, तो बेंजोकेन का इस्तेमाल करना सुरक्षित माना जाता है। आपको जब भी जेल का इस्तेमाल करना हो, पहले डॉक्टर से जानकारी जरूर लें। बच्चों के लिए किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल बिना जानकारी हानिकारक साबित हो सकता है।
और पढ़ें: क्या बच्चे बहुत ज्यादा सो सकते हैं? बच्चे के अच्छे स्लीप पैटर्न के लिए अपनाएं इन टिप्स को
बच्चों के लिए टीथिंग जेल हो सकते हैं खतरनाक!
प्रिस्क्रिप्शन शुरुआती जेल और विस्कस लिडोकेन युक्त तरल पदार्थ (Viscous lidocaine) प्रिस्क्रिप्शन लोकल एनेस्थेटिक को देने की सिफारिश एफडीए के द्वारा नहीं की जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से बच्चों को कोई भोजन या खाना निगलने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही बच्चों को सांस लेने के दौरान भी समस्या हो सकती है। इस कारण से जान को भी खतरा हो सकता है। साथ ही हार्ट के साथ-साथ नर्वस सिस्टम भी प्रभावित हो सकते हैं और ड्रग टॉक्सिसिटी बढ़ जाती है। ऐसे में इस तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पूरी तरह से बचना चाहिए। अगर बच्चे के दांत निकल रहे हैं साथ में ही वह दर्द से जूझ रहे हैं तो आपको बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की मेडिसिन या फिर जेल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
और पढ़ें: 5 साल के बच्चे के विकास में पेरेंट्स काे इन बातों का ध्यान!
क्या होम्योपैथिक प्रोडक्ट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल?
टीथिंग जेल के रूप में बाजार में बहुत से प्रोडक्ट मिलते हैं। इनमें से होम्योपैथिक प्रोडक्ट का भी कुछ लोग इस्तेमाल करते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आप किसी भी तरह का प्रोडक्ट का अगर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो डॉक्टर से राय जरूर लें। बच्चों के लिए टीथिंग जेल के रूप में होम्योपैथी प्रोडक्ट बेलाडोना (Belladonna) का इस्तेमाल किया जाता है। यह बच्चों के लिए जोखिम खड़ा कर सकता है। यह दिल की समस्या का कारण, अधिक नींद आना, सांस लेने में परेशानी, आदि समस्याएं पैदा कर सकता है।
होम्योपैथी दवाओं में औषधि या प्राकृतिक पदार्थ की बहुत कम मात्रा का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल किए गए इनग्रिडिएंट किसी भी बीमारी में लाभ पहुंचाने का काम करते हैं लेकिन कुछ इन्ग्रिडिएंट ऐसे भी होते हैं, जो दुष्प्रभाव का कारण भी बन सकते हैं। एफडीए (FDA) होम्योपैथिक लेबल्ड प्रोडक्ट को रेगुलेट करता है लेकिन इसकी सेफ्टी को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं करता है। बच्चों के लिए टीथिंग जेल का चयन करते समय आपको होम्योपैथिक प्रोडक्टर का चुनाव करने से पहले भी इसकी सुरक्षा संबंधी जानकारी डॉक्टर से ले लेनी चाहिए।
और पढ़ें: बेस्ट बेबी कैरियर्स : मां और बच्चे दोनों का काम बना देते हैं आसान!
अगर आपके बच्चों के मसूड़े निकल रहे हैं और साथ ही उनमें दर्द की समस्या भी हो रही है, तो बच्चों के लिए टीथिंग जेल के स्थान पर कुछ उपाय अपनाने चाहिए। आप बच्चे के दांतो को ठंडे कपड़े से हल्की मालिश करें। ऐसा करने से भी बच्चों को दांत दर्द की समस्या से राहत मिलती है। वही आप चाहे तो बच्चे के मसूढ़ों को रगड़ने के लिए फिंगर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। 6 महीने से अधिक उम्र के बच्चों को आप आइस कोल्ड वॉटर दे सकती हैं। कैमोमाइल चाय में एक वॉशक्लॉथ भिगोएं और बच्चे के मसूड़ों पर लगाएं। ऐसा करने से भी बच्चों को बहुत राहत मिलती है। अगर फिर भी दर्द की समस्या ठीक नहीं होती है, तो आप डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद एसिटामिनोफेन जैसे पेन किलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें: क्या बच्चे तकिये के सहारे सो सकते हैं? ये सुरक्षित है या नहीं पढ़ें यहां
बेंजोकेन-आधारित और लिडोकेन-आधारित टीथिंग जैल के साथ-साथ होम्योपैथिक टीथिंग जैल, टैबलेट आदि से आपको बचना चाहिए। बच्चों के दांत निकलना एक आम प्रक्रिया है और इस दौरान मसूड़ों में हल्का दर्द होता ही है। कुछ बच्चों को ज्यादा समस्या महसूस नहीं होती है, वहीं कुछ बच्चों को हल्का दर्द हो सकता है। बच्चों के लिए टीथिंग जेल का इस्तेमाल कई बार हार्म पहुंचाने का काम भी कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई उपाय नहीं अपनाना चाहिए। अगर आप कुछ घरेलू उपाय अपनाते हैं, तो भी बच्चों को बहुत रिलेक्स फील होता है। अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल हो तो डॉक्टर से इस बारे में जानकारी जरूर लें।
इस आर्टिकल में हमने आपको बच्चों के लिए टीथिंग जेल (Teething Gels) से संबंधित जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।
[embed-health-tool-vaccination-tool]