बचपन के दिन हर कोई दोबारा जीना चाहता है! ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि बचपन में जो खुशी, जो चिंता मुक्त जीवन हमें मिलता है, वह एक बार बड़े होने के बाद संभव नहीं हो पाता है। लेकिन हर किसी का बचपन सुहावना हो यह जरूरी तो नहीं। जी हां! कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बचपन में या कम उम्र में किसी ट्रॉमा से गुजरना पड़ता है। यह ट्रॉमा या आघात उनके लिए बुरी यादों की तरह होता है। इस कारण से उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चाइल्डहुड ट्रॉमा थेरिपी (Childhood Trauma Therapy) ऐसे में बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होती है, ताकि बच्चे उस बुरे समय को भुला सके और एक नए जीवन की शुरुआत कर सकें। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको चाइल्डहुड ट्रॉमा थेरिपी (Childhood Trauma Therapy) के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही इससे जुड़ी अहम जानकारी भी आपके साथ साझा करेंगे।