इमेजिनरी फ्रेंड को दोष देना (Blaming imaginary friends)
कई बार बच्चे कोई गलती करने के बाद इसका ब्लेम इमेजिनरी फ्रेंड को देते हैं। तब आप स्पष्ट रूप से ऐसा कह सकते हैं कि इमेजिनरी फ्रेंड ऐसा नहीं कर सकता। इसके बाद उनसे अपने सामने किसी को ठीक करने के लिए कहें जैसे बिखेरे हुए सामान को उठाना।
और पढ़ें : बच्चों के लिए मिनिरल सप्लिमेंट्स हो सकते हैं लाभकारी, लेकिन डॉक्टर से कंसल्टेशन के बाद
काल्पनिक दोस्त कब डरावने हो सकते हैं? (When to worry about imaginary friends)

अक्सर काल्पनिक दोस्त दयालू, आज्ञाकारी और मिलनसार माना जाता है, लेकिन हमेशा ऐसा हो जरूरी नहीं। कई बार ये आक्रामक, नियम तोड़ने वाला भी हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि कुछ इमेजिनरी फ्रेंड्स बच्चों को डराएं, उनसे लड़ें और उनकी परेशानी का कारण भी बनें। यानी बच्चा इमेजिनेशन में ही ऐसा व्यवहार करें। कुछ बच्चे ऐसे व्यवहार पर अपना पूरा नियंत्रण रखते हैं वहीं कुछ इससे परेशान हो जाते हैं। हालांकि, ऐसे में भी बच्चों को इनसे फायदा ही होता है। ये बच्चों की निगेटिव चाइल्ड सोशल रिलेशनशिप को हैंडल करने में मदद कर सकते हैं।
क्या इसका संबंध स्क्रिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) से है?
जब गहरे इमेजिनेशन की बात होती है, तो पेरेंट्स के मन में ये सवाल आ सकता है कि बच्चे को भ्रम हो रहा या उसे कोई मानसिक बीमारी तो नहीं हो गई। काल्पनिक दोस्त होना स्क्रिजोफ्रेनिया का लक्षण नहीं है। इस बीमारी के लक्षण तब तक दिखाई नहीं देते जब कि व्यक्ति 16 से 30 वर्ष की उम्र के बीच का ना हो। चाइल्डहुड ऑनसेट स्क्रिजोफ्रेनिया दुर्लभ है और इसे डायग्नोस करना भी मुश्किल होता है। यह सामान्य तौर पर 5 साल के बाद या 13 साल के पहले होता है।
चाइल्डहुड स्क्रिजोफ्रेनिया (Childhood schizophrenia) के लक्षणों में निम्न शामिल हैं।