बच्चों में शर्मीलापन (Shyness in children) होना एक सामान्य बात है। वहीं, अगर आप बच्चे की तुलना किसी से करते हैं, तो ये उसकी गलती नहीं बल्कि आपकी गलती है। हो सकता है आपका बच्चा दूसरे बच्चों से अलग हो और वह दूसरे बच्चों के साथ खेलना-कूदना, बातें करना और समय बिताना पसंद नहीं करता हो। बच्चों में शर्मीलापन (Shyness in children) होने पर ऐसे बच्चों को अक्सर इंट्रोवर्ट भी कह दिया जाता है, जिसका मतलब है कि वह ज्यादा लोगों से घुलना-मिलना पसंद नहीं करता है। हो सकता है आपका बच्चा भी इस श्रेणी में आता हो वह आपसे बात करता है। लेकिन, कई बार वह चुप रहता है और आपको पता नहीं चलता कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।