‘पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकड़े पिंकू, पिंकू पकड़े पका पपीता…’आगे की लाइन अब आप खुद ही गा सकते हैं। लेकिन, क्या आप बिना अटके या जुबां लड़खड़ाए ये गा सकते हैं? हो सकता है अभी आप इसकी प्रैक्टिस भी करने लगे हों! अब आप यह भी कह सकते हैं कि भला ये सारी बातें मैं आपसे क्यों कह रही हूं? तो बता दें कि इसी की मदद से आप भी बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की तरह अपनी आवाज किसी भी लड़की की तरह बना सकते हैं।