और पढ़ें : जानें ऑटोइम्यून बीमारी क्या है और इससे होने वाली 7 खतरनाक लाइलाज बीमारियां
कान में आवाज आने की समस्या का इलाज कैसे किया जाता है?
कान में आवाज आने की समस्या का इलाज उसके कारण पर निर्भर करता है। जैसे-
ईयरवैक्स रिमूवल
कान में वैक्स की वजह से ब्लॉकिंग हो जाती है, जिस वजह से कान में आवाज आने की समस्या हो सकती है। इसलिए, इसके इलाज के लिए ईयरवैक्स रिमूवल किया जाता है।
रक्त वाहिकाओं का ट्रीटमेंट
दवाइयों और सर्जरी की मदद से संकरी रक्त वाहिकाओं का इलाज किया जाता है।
साउंड थेरेपी
मशीन के द्वारा वाइट नॉइज (White Noise) या इन-ईयर डिवाइस की मदद से कान में आवाज आने की समस्या को मास्क किया जाता है।
दवाइयों में बदलाव
कई बार कुछ दवाइयों को शुरू करने या बंद करने से भी यह समस्या हो सकती है, इसलिए डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री को जांचकर दोबारा से दवाइयों में बदलाव कर सकता है।
कान की मशीन
बहरेपन की समस्या के कारण कान में आवाज आने की समस्या में कान की मशीन काफी कारगर साबित होती है। इससे, बाहरी आवाज के स्तर को नियंत्रित किया जाता है, जिससे आप जरूरी आवाज आसानी से सुन पाएं और इस समस्या पर कम गौर कर पाएं।
डिप्रेशन या चिंता की दवा
कई बार डॉक्टर आपको डिप्रेशन या चिंता से राहत दिलाने वाली दवाओं का सेवन करने को कहता है। ताकि, आपको पर्याप्त नींद मिल पाए और आपका मूड सही रहे।
और पढ़ें- महिलाओं से जुड़े रोचक तथ्य: पुरुषों से ज्यादा रंग देख सकती हैं महिलाएं
कान में आवाज आने की समस्या के घरेलू इलाज
कान में आवाज आने की समस्या के लिए आप निम्नलिखित घरेलू इलाज का उपयोग कर सकते हैं। जैसे-
- रोजाना एक्सरसाइज करने से आपकी रक्त वाहिकाएं और दिमाग की कार्यक्षमता मजबूत होती है।
- धीमी आवाज पर रेडियो या बैकग्राउंड म्यूजिक सुनें।
- धनिया की चाय बना कर पीने से कान में आवाज आने की समस्या कंट्रोल हो सकती है।