
6. अजवाइन
अजवाइन एक रामबाण औषधि है, जिसका उपयोग गैस की समस्या को दूर करने के लिये किया जाता है। साथ ही साथ या भूख बढ़ाने में भी लाभदायक है। बेहतर डाइजेस्टिव सिस्टम (Digestive system) के लिए अजवाइन का इस्तेमाल काफी समय किया जाता रहा है। गुनगुने पानी के साथ लेने से यह पाचन प्रणाली पर प्रभावी रूप से काम करता है। अजवाइन में पाए जाने वाले एंटी-फ्लैटुलेंस पाचन एंजाइमों के स्राव में भी सहायक होते हैं जो बच्चों की भूख बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। भूख बढ़ाने के उपाय के रूप में माता-पिता बच्चे को अजवाइन का सेवन कराना चाहिए। इसके सेवन के लिये पानी में अजवाइन डालकर उबाल लें। उसके बाद पानी में हल्का सा काला नमक मिलाकर इस मिश्रण को बच्चों को पिला दें।
और पढ़ें : बच्चों को खड़े होना सीखाना है, तो कपड़ों का भी रखें ध्यान
7. सौंफ (Fennel seeds)
सौंफ भूख बढ़ाने के लिए कारगर होती है और पाचन को भी दुरुस्त करने का काम करती है। नतीजतन, भूख बढ़ती है। बच्चों की भूख बढ़ाने के लिए सौंफ का प्रयोग किया जा सकता है।
8. आंवला (Gooseberry)
आंवला एक सिट्रस फल है। यह विटामिन-सी और गैस्ट्रोप्रोटेक्टिव प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। इसके इस्तेमाल से पाचन तंत्र भी ठीक रहता है और प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत रहती है। बच्चों की भूख बढ़ाने के लिए दवा के रूप में आंवले के रस का उपयोग किया जा सकता है।
और पढ़ें : अपच ने कर दिया बुरा हाल, तो अपनाएं अपच के घरेलू उपाय
बच्चों की भूख बढ़ाने (Kids appetite) के किए कुछ और उपाय
बच्चों की भूख बढ़ाने के लिए ऊपर बताए गए घरेलू उपायों के अलावा नीचे बिताए जा रहे टिप्स को भी जरूर फॉलो करें-
फास्ट फूड से दूर रखें (Fast-food)
अधिकतर डॉक्टरों का दावा है, कि फास्टफूड (Fast-food) के सेवन से बच्चों की भूख मर जाती है। वैज्ञानिक तौर पर देखें तो फास्टफूड में पाई जाने वाली अधिक कैलोरी की मात्रा से भूख कम लगती है। इसके अलावा फास्टफूड के सेवन से मोटापा (Obesity) और कई अन्य समस्याएँ शुरू हो जाती हैं।
समय पर खाना खाएं
अगर बच्चे भोजन समय पर नहीं करते हैं, तो भूख न लगने की समस्या पैदा हो सकती है। बच्चों की भूख बढ़ाने के लिए (Kids appetite) बेस्ट टिप्स है कि सुबह का नाश्ता उनको भारी दें, लंच की मात्रा नाश्ते (Breakfast) से कम और डिनर हल्का करवायें।