के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
आप अपने बच्चे को सामाजिक तौर पर चाहे कितना ही घुला मिला क्यों न रखें लेकिन, इस उम्र में उसका दूसरे बच्चों के साथ दोस्ती करना ज्यादा जरूरी है। दूसरे बच्चों के साथ दोस्ती करना न सिर्फ आपके बच्चे के विकास (Babies growth) के लिए अच्छा है, बल्कि यह सामाजिक कौशल का अभ्यास करने और उनके खेलने में विविधता लाने में भी मदद करता है। यदि आपका बच्चा डे-केयर (Day care) में जाता है, तो वह साथ में खेलने वाले दोस्तों (Friends) को पसंद करने लगता है और उन्हीं के साथ रम जाता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि जो बच्चे प्री-स्कूल (Preschool) और डे-केयर (Day care) में जाते हैं, वह अन्य बच्चों की तुलना में चीजें तेजी से सीखते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि डे-केयर और प्री-स्कूल में बच्चा काफी लोगों से मिलता है और उनके व्यवहार से प्रेरित होकर चीजों को सीखता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कभी-कभी बचपन में ही यह स्पष्ट हो जाता है कि आपका बच्चा छोटी-सी उम्र में दूसरे बच्चों की तुलना में अधिक और जल्दी सीखेगा।
28 महीने के बच्चे अब अपनी हरकतों पर ज्यादा नियंत्रण रखते हैं। अब वह छोटी वस्तुओं के साथ आसानी से खेल सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, 28 महीने के बच्चे या इस उम्र के आस-पास के बच्चे ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट के लिए ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
और पढ़ें : जुड़वां बच्चे कंसीव करने की संभावना को बढ़ा सकते हैं ये फैक्टर्स, जान लें इनके बारे में
28 महीने के बच्चे (28 Months baby) को जल्दी दोस्ती बढ़ाने में मदद करने के लिए
और पढ़ें : बच्चे का रूट कैनाल ट्रीटमेंट हो तो ऐसे करें डील
यदि आप अपने बच्चे को प्राइवेट पार्ट्स (Private parts) को छूते हुए देखते हैं, तो घबराएं नहीं। वे ऐसा इसलिए करता है क्योंकि बच्चा अपने शरीर के अंग को लेकर इस समय काफी उत्सुक होते हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि बच्चा गुप्त अंगों का स्पर्श कुछ ज्यादा ही कर रहा है, तो देखें कि ऐसा तो नहीं उसको प्राइवेट पार्ट्स में किसी तरह का इंफेक्शन (Infection) हुआ हो। इसके बाद भी समस्या हल न हो, तो आपको एक बार डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत होती है।
आप शायद सोच रहे हैं कि अपने बच्चे को प्री-स्कूल (Preschool) में कब डाला जाए? बच्चे को प्री-स्कूल में भेजने का सही समय क्या है? इससे आपको थोड़ा-सा तनाव हो सकता है। आपके बच्चों को प्री-स्कूल में डालने की सही उम्र क्या है और उसे किस तरह के प्री-स्कूल (Preschool) में डालना चाहिए ताकि वो सही तरीके से विकास कर सके। इसके लिए नीचे सुझाव दिए गए हैंः
और पढ़ें : बच्चे को कैसे और कब करें दूध से सॉलिड फूड पर शिफ्ट
दो वर्ष या उससे छोटी उम्र के बच्चों को रोजाना दो घंटे या उससे कम ही टीवी देखने दें। ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादा देर तक टीवी देखना आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। यह आपके बच्चे के विकास और भाषा पर पकड़ को कमजोर कर सकता है।
यह वो नाजुक दौर हैं, जब आपको बच्चे को चौबीसों घंटे और सातों दिन देखभाल करने की आवश्यकता है क्योंकि एक और दो साल के बच्चों को चोट (Injury) लगने, गिरने और कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर जब आपके घर पर मेहमान आते हैं या फिर आप कहीं जाते हैं तो बच्चे का खास ध्यान रखें क्योंकि इतने छोटे बच्चे को चोट (Injury) लगने के कारण आप परेशान हो सकते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।