सलाइवरी डक्ट ऑब्सट्रक्शन (Salivary Duct Obstruction) क्या है?

सलाइवरी डक्ट ऑब्सट्रक्शन को मेडिकल टर्म में सियालोलिथायसिस (Sialolithiasis) भी कहा जाता है। यह सलाइवरी ग्लैंड स्टोन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। दरअसल स्टोन में कैल्शियम की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। साथ ही, इनमें मैग्नीशियम, पोटैशियम और अमोनियम भी होता है। हमारे मुंह में तीन लार ग्रंथियां होती हैं, जो स्टोन का निर्माण करती हैं। बड़े, लंबे, और धीमी लार प्रवाह के कारण सलाइवरी ग्लैंड स्टोन बनते हैं। सलाइवरी डक्ट ऑब्सट्रक्शन की बीमारी बच्चों में नहीं होती है। यह ज्यादातर 30 से 60 की उम्र के बीच के पुरुषों में डायग्नॉस की जाती है। ज्यादातर स्टोन केवल एक ग्रंथि में होते हैं। हालांकि एक बार में कई स्टोन बन सकते हैं।
ऐसा होने पर यह मुंह में लार के प्रवाह में बाधा डाल सकता है। ज्यादातर स्टोन मुंह के अंदर स्थित सबमैंडिब्यूलर ग्रंथियों को प्रभावित करते हैं। कुछ स्टोन गाल के अंदर स्थित पैरोट ग्रंथियों को प्रभावित करते हैं। सलाइवरी डक्ट ऑब्सट्रक्शन (Salivary Duct Obstruction) से मुंह में दर्द होता है। हालांकि इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है। आप अपने डेंटिस्ट को दिखा सकते हैं। शायद ही कभी ऐसा होता कि स्टोन गंभीर समस्या बन जाएं। अक्सर लोग घर पर भी इसका इलाज कर सकते हैं।
और पढ़ें : हाइपरटेंशन के लिए डैश डायट लेकर करे बीमारी को दूर