backup og meta

Best Baby Strollers: इन स्ट्रॉलर्स से मां और शिशु दोनों का जीवन हो सकता है आसान!

Best Baby Strollers: इन स्ट्रॉलर्स से मां और शिशु दोनों का जीवन हो सकता है आसान!

स्ट्रोलर न केवल बेबी बल्कि मां के लिए बेहतरीन कम्पैनियन साबित हो सकता है। चाहे आप वॉक पर जा रहे हों या शॉपिंग पर, यह आपके बहुत काम की चीज है। लेकिन, बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) चुनना किसी कार खरीदने से कम मुश्किल नहीं है। बाजार में स्ट्रोलर्स की बड़ी रेंज मौजूद है। यही नहीं, इसके कई प्रकार भी होते हैं। ऐसे में, कौन सा स्ट्रोलर आपको लेना चाहिए और कौन सा नहीं, यह डिसाइड करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आज हम आपको बताने वाले हैं बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) के बारे में। आइए जानें कौन से स्ट्रोलर को चुनना न केवल आपके और शिशु के लिए आरामदायक होगा, बल्कि आपकी जेब के लिए भी यह भारी नहीं होगा। सबसे पहले जानते हैं कि स्ट्रोलर्स को चुनते हुए आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) चुनते हुए इन चीजों का रखें ध्यान

बेबी स्ट्रोलर्स का चुनाव शिशु और आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है। इस दौरान आप इन चीजों का ध्यान अवश्य रखें:

  • आप शहर में रहते हैं या गांव में? आपको स्ट्रोलर केवल शॉपिंग के दौरान बच्चे को कैरी करने के लिया चाहिए या आप स्पेशल आउटिंग के लिए इसको इस्तेमाल करेंगे? आप इसका इस्तेमाल कितना करने वाले हैं? इन सब चीजों को स्ट्रोलर को खरीदते समय ध्यान में रखें।
  • अपनी करंट और फ्यूचर फैमिली साइज का भी ध्यान रखें। अगर आपका एक ही बच्चा है तो आप सिंगल स्ट्रोलर चुन सकते हैं। लेकिन, अगर आपके ट्विन्स हैं या आपके दो लगभग एक ही उम्र के बच्चे हैं, तो आप कनवर्टिबल या डबल स्ट्रोलर का चुनाव करें।
  • बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) का चुनाव करते हुए सुविधा का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। स्ट्रोलर ऐसा होना चाहिए जो बेबी के लिए आरामदायक हो और आपका उसे इस्तेमाल करना भी आसान हो।
  • स्ट्रोलर्स आमतौर पर महंगे होते हैं। ऐसे में, अपने बजट के अनुसार ही स्ट्रोलर का चुनाव करना चाहिए। आप स्टोर पर इसे खरीद सकते हैं या ऑनलाइन भी आपको अपने बजट के अनुसार स्ट्रोलर मिल सकते हैं।
  • इस बात को भी कंसीडर करें कि आपके पास कितनी जगह है और किसी ट्रिप पर जाते हुए आपको अगर स्ट्रोलर को ले जाना है तो आप ले जा पाएंगे या नहीं।

और पढ़ें: Best Baby Bathtubs: बेबी बाथ टब शॉपिंग की है प्लानिंग, तो यहां जानिए बेस्ट बेबी बाथ टब के नाम और 5 टिप्स!    

यह तो थी स्ट्रोलर चुनते हुए किन चीजों का ध्यान रखें, इस बारे में जानकारी। अब जानते हैं बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) के बारे में।

बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers): जानिए कौन से हैं आपके लिए उपयुक्त

जैसा कि आपने भी नोटिस किया होगा कि बाजार में कई स्ट्रोलर्स मौजूद हैं। इन्हें चुनते हुए आप कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम भी आपकी इसमें कुछ मदद कर सकते हैं। आइए जानें बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) के बारे में:

इवनफ्लो पिवट मॉडुलर ट्रेवल सिस्टम (Evenflow Pivot Modular Travel System)

यह स्ट्रोलर सेफ्टी, स्टाइल और फंक्शन में बेहतरीन है। यह स्ट्रोलर थ्री इन वन है और इसका वर्सटाइल डिजाइन सबको पसंद आने वाला है। जैसे-जैसे आपका बच्चा बढ़ता है, इस स्ट्रोलर को आप उनके विकास के अनुसार आगे और पीछे कर सकते हैं। इस उत्पाद का इन्फेंट मोड कार सीट कैरियर और केरिएज फंक्शन प्रदान करता है। इस पीवेट मॉडुलर ट्रेवल सिस्टम में ओवर-साइज्ड स्टोरेज बास्केट, एक सेफजॉन बेस जिसमें बेल्ट लॉक-ऑफ सिस्टम है, बेहतरीन टायर और स्मूथ राइड के लिए एर्गोनोमिक हैंडल आदि भी मौजूद हैं। संक्षेप में कहा जाए तो आपके बच्चे के लिए यह बेहतरीन स्ट्रोलर है, जिसकी कीमत ऑनलाइन लगभग 27,000 रुपए है।

और पढ़ें: Best Baby Swings: जानिए बेस्ट बेबी स्विंग और बेबी झूला खरीदने के लिए टिप्स!

बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) में टिफ्फी & टॉफी ग्रैंड सुप्रीम 3 इन 1 बेबी स्ट्रोलर (Tiffy & Toffee Grand Supreme 3 In 1 Baby Stroller)

टिफ्फी & टॉफी एक लीडिंग चाइल्डकेयर ब्रैंड है, जिसे सेफ्टी, कम्फर्ट आदि के लिए बेहतरीन ब्रैंड माना जाता है। इसे स्ट्रांग रिसर्च, डिजाइन और इनोवेशन से बनाया गया है जिसमें बच्चों और पेरेंट्स दोनों के आराम का ध्यान रखा गया है। इस स्ट्रोलर में पांच पॉइंट सेफ्टी हार्नेस, स्लीपिंग और सिटींग पोजीशन में सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए तीन-पोजीशन सीट रिक्लाइन और स्मूथ एज, रिवर्सेबल हैंडलबार, सेफ्टी लॉक के साथ फ्रंट व्हील्स, रियर व्हील्स ब्रेक, वाशेबल कुशन वाली सीट, फुट सपोर्ट के साथ लॉन्ग रेस्ट आदि सुविधाएं आपको मिल जाएंगी। बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) में इस स्ट्रोलर को आप 7000 में खरीद सकते हैं।

बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स, Best Baby Strollers

और पढ़ें: Tummy Time: आप बेबी का टमी टाइम इग्नोर तो नहीं कर रहीं? जानिए क्यों है जरूरी टमी टाइम!

फिशर-प्राइस फ्लाई लाइट स्ट्रोलर कम प्रैम (Fisher-Price Fly Light Stroller Cum Pram Plum)

इस अल्ट्रा-लाइटवेट और कॉम्पैक्ट स्ट्रोलर को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। यह स्ट्रोलर फाइव पॉइंट सेफ्टी हार्नेस के साथ है। इसमें मौजूद रिमूवल बम्पर बार शिशु की स्मूथ और मजेदार राइड के लिए उपयोगी हैं। यही नहीं, इसमें क्रॉस ट्रायएंगुलर फ्रेम, शॉक को प्रभावी तरीके से एब्सॉर्ब कर सकते हैं। यह स्ट्रोलर बेहद आरामदायक है, जिसे आप कहीं भी आराम से कैरी कर सकते हैं। तीन साल तक के बच्चे इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 7500 रुपए है।

और पढ़ें: शिशु के लिए बेबी सोप कहीं ना बन जाए एलर्जी का कारण!

बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) में चिक्को कोर्टीना सीएक्स स्ट्रोलर लावा (Chicco Cortina Cx Stroller Lava)

इस स्ट्रोलर या प्रैम को आप पूरी तरह से फोल्ड और आसानी से स्टोर कर सकते हैं। इसमें दो कप होल्डर भी हैं ताकि आप बच्चे की फीडिंग बोतल को उसमें स्टोर कर सकें। इसके साथ ही इसमें इस्तेमाल सीट फैब्रिक को आसानी से हैंडवाश किया जा सकता है। इसका स्टाइलिश डिजाइन, खूबसूरत रंग और इसमें मौजूद एंटरटेनिंग इलेक्ट्रॉनिक टॉय बार आपके बच्चे को बिजी रखेगी। इसके साथ ही इसके कई अन्य लाभ भी हैं। आपके और आपके बच्चे के लिए यह विकल्प बेहद उपयुक्त साबित हो सकता है। इस स्ट्रोलर को आप 16000  में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

जॉय मीट ऐरे ट्विन स्ट्रोलर (Joie Meet Aire Twin Stroller)

अगर आपके ट्विन्स हैं या आपके बच्चों की उम्र में कम अंतर है, तो दोनों बच्चों के लिए यह स्ट्रोलर आपके बेहद काम आने वाला है। यह स्ट्रोलर बेहद लाइटवेट है जिससे आपको और आपके बच्चों के लिए हर सफर बेहद आसान बना रहेगा। आप इसमें अपने बच्चे के आराम से हिसाब से उसकी पोजीशन को चेंज कर सकते हैं। इसकी सीट्स भी बेहद आरामदायक हैं। यानी, इस स्ट्रोलर में वो सब है, जो आपके बच्चे और आपको चाहिए। इसकी कीमत लगभग 19000 है।

और पढ़ें: Baby Modeling: बेबी मॉडलिंग के दौरान इन टिप्स का रखा जा सकता है ध्यान!

बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) में कोबेल स्मार्ट फोल्डिंग ट्रेवल लक्जरी स्ट्रोलर (Coballe Smart Folding Travel Luxury Stroller)

बेबी स्ट्रोलर्स में यह स्ट्रोलर लक्जरी के साथ-साथ ट्रेवल फ्रेंडली है। इसे आप आराम से फोल्ड और जल्दी ओपन कर सकते हैं। जब बच्चे को आराम से सोना हो तो इसकी सीट को फ्लैट किया जा सकता है। इसका वजन सात किलोग्राम के लगभग है। आप इस बेबी स्ट्रोलर का चुनाव भी कर सकते हैं। यह स्ट्रोलर आपको लगभग 12000 रूपये में मिल जाएगा।

और पढ़ें: बेस्ट बेबी कैरियर्स : मां और बच्चे दोनों का काम बना देते हैं आसान!

यह तो थी बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) के बारे में जानकारी। आप अपने बच्चे के लिए किसी भी चीज का चुनाव कर रहे हों, तो सबसे पहले उसके आराम का ख्याल रखें। इसके बाद अन्य चीजों के बारे में विचार करें। बेबी स्ट्रोलर को कई सालों तक बच्चा इस्तेमाल कर सकता है और यह महंगा भी होता है। ऐसे में सोच समझ और पूरी रिसर्च के बाद ही इसे खरीदें। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-ovulation]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Stroller safety: Tips for parents. https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/infant-and-toddler-health/in-depth/stroller-safety/art-20043967 .Accessed on 14/4.22

Information on Safety in the Home & Community for Parents with Infants & Toddlers.https://www.cdc.gov/parents/infants/safety.html .Accessed on 14/4.22

Parents’ perception of stroller use in young children. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4546049/ .Accessed on 14/4.22

Child Safety.https://medlineplus.gov/childsafety.html .Accessed on 14/4.22

Child Development. https://my.clevelandclinic.org/health/articles/7247-fetal-development-stages-of-growth .Accessed on 14/4.22

Current Version

19/04/2022

AnuSharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Baby’s Heartbeat: बेबी की हार्टबीट के बारे में क्या ये अहम जानकारी है आपको?

बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स कौन सा होगा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


AnuSharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/04/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement