backup og meta

बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप की शॉपिंग से पहले जान लें कुछ खास जानकारी, क्योंकि बेबी की स्किन होती है सेंसेटिव

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/12/2021

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप की शॉपिंग से पहले जान लें कुछ खास जानकारी, क्योंकि बेबी की स्किन होती है सेंसेटिव

    बच्चों की त्वचा वयस्कों की तुलना में बहुत अधिक संवेदनशील होती है। उनकी त्वचा को वयस्कों से अधिक देखभाल की जरूरत होती है। बच्चों में कुछ स्किन संबंधी समस्याएं होना बेहद सामान्य है जैसे हीट रैशेज (Heat Rashes), डायपर रैशेज (Diaper Rashes), एटोपिक डर्मेटाइटिस (Atopic dermatitis), हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज (Hand, Foot & Mouth Disease) आदि। ऐसे, में उनके लिए त्वचा की सुरक्षा के लिए प्रॉडक्ट्स को चुनते हुए माता-पिता को खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। आज हम बात करने वाले हैं बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) के बारे में। अपने बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) को चुनते हुए आपको किन चीजों का ध्यान रखना होगा, यह जानना हर माता-पिता के लिए जरूरी है। सबसे पहले जान लेते हैं बच्चों की स्किन केयर के बारे में।

    बच्चों की स्किन केयर (Skin Care) क्यों जरूरी है?

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) यानी जीवाणुरोधी साबुन से पहले यह जानना जरूरी है कि बच्चों की त्वचा की देखभाल करना क्यों जरूरी है? यह तो आप जानते ही होंगे कि त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा ऑर्गन है। शरीर के अन्य ऑर्गन जैसे हार्ट, लीवर और लंग की तरह यह भी कई चीजों से हमारे शरीर को बचाती है। जैसे शरीर के लिए हानिकारक चीजों को शरीर से बाहर रखना। लेकिन, आजकल प्रदूषण और अन्य कई फैक्टर्स के कारण बच्चों की त्वचा का डिहायड्रेट और बदतर होना स्वाभाविक है खासतौर पर बच्चों की स्किन का। क्योंकि, बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक और संवेदनशील होती है।

    इसलिए, बड़ों की तरह बच्चों की स्किन केयर भी बेहद जरूरी है। बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं उन्हीं में से है एंटीबैक्टीरियल सोप। आइए, जानते हैं कि क्या बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids), सामान्य सोप से ज्यादा बेहतर हैं?

    और पढ़ें: जानें इन 10 एंटीवायरल हर्ब्स के बारे में, जो आपको वायरस से रखें दूर

    क्या बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप का चुनाव करना सही है? (Tips to buy Antibacterial soap for Kids)

    जब आप अपने या अपने बच्चे के लिए साबुन या हैंडवॉश चुनते हैं। तो आप यह अवश्य जानते होंगे कि बाजार में मौजूद अधिकतर सोप यह दावा करते हैं कि वो बच्चों की त्वचा के लिए बिलकुल सुरक्षित हैं। जब बात कम बीमार पड़ने की हो, इंफेक्शन होने या जर्म्स के फैलने की, तो ऐसा माना जाता है कि एंटीबैक्टीरियल सोप और हैंडवाश बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, यू.एस फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (U.S. Food and Drug Administration) के अनुसार इसका कोई सुबूत मौजूद नहीं है कि यह एंटीबैक्टीरियल सोप अन्य साबुनों की तुलना में अधिक बेहतर है। लेकिन, एंटीबैक्टीरियल होने के कारण ऐसा माना जाता है कि यह बैक्टीरिया को नष्ट करने में अधिक प्रभावित हैं।

    इन साबुनों में सबसे सामान्य एंटीबैक्टीरियल इंग्रेडिएंट को ट्रायक्लोसिन (Triclosan) कहा जाता है। इसके साथ ही इनमें एल्कोहॉल, बैन्जलकोलियम क्लोराइड (Benzalkonium chloride) और अन्य एंटी बैक्टीरियल एजेंट्स भी होते हैं। जो बच्चों की त्वचा से कीटाणुओं को नष्ट करने और उन्हें बीमारियों बचाने में असरदार होते हैं। अब जानते हैं बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) के बारे में पूरी जानकारी।

    और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में बेस्ट डीएचए सप्लिमेंट : मां और बच्चे दोनों के संपूर्ण विकास के लिए है जरूरी!

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप कौन से हैं? (Antibacterial soap for Kids)

    जैसा कि आप जानते हैं कि बाजार में हजारों जीवाणुरोधी साबुन मौजूद हैं। इनमें से अपने बच्चे के लिए एक को चुनना बेहद मुश्किल है। लेकिन, हम इसमें आपकी थोड़ी मदद कर सकते हैं। जानिए बाजार में मौजूद बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) कौन-कौन से हैं:

    मामाअर्थ मॉइस्चराइजिंग बेबी बेदिंग सोप (Mamaearth Moisturizing Baby Bathing Soap)

    इस उत्पादों को पूरी तरह से नेचुरल इंग्रेडिएंट्स (Natural Ingredients) और एलर्जीक फ्री इंग्रीडिएंट्स (Allergic Free Ingredients) से बनाया गया है। इसमें मौजूद सभी इंग्रीडिएंट खुजली वाली (Itching), एक्जिमा प्रोन (Eczema Prone) और ड्राय स्किन (Dry Skin) के लिए बेहतरीन है। इस सोप का मुख्य उत्पाद है कोकोनट। जो बच्चों की स्किन को आसानी से साफ़ कर सकता है। इस सोप को खासतौर पर शिशु की नाजुक त्वचा के लिए बनाया गया है। इस प्रोडक्ट का सबसे महत्वपूर्ण गुण इसका टियर फ्री फॉर्मूला है। गॉट मिल्क के इसमें होने से आपके बच्चे की त्वचा लंबे समय तक हायड्रेटेड और स्वस्थ रहेगी। इस सोप को डर्मटोलॉजिस्ट्स (Dermatologists) ने टेस्ट और अप्रूव किया है। ऑनलाइन यह 75 ग्राम साबुन लगभग 125 रुपये में उपलब्ध है।

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप में लाइफबॉय एंटीबैक्टीरियल सोप (antibacterial Antibacterial soap)

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) में अगला है लाइफबॉय एंटीबैक्टीरियल सोप। जो बच्चों की त्वचा की सुरक्षा के लिए बेहतरीन है। यह जीवाणुरोधी साबुन बच्चों को जर्म्स के कारण होने वाले इंफेक्शन से बचाता है। यह जर्म्स बच्चों में सर्दी-जुकाम या फ्लू का कारण भी बन सकते हैं। अडवांस्ड फार्मूला से बनाया गया यह साबुन स्किन को सभी तरह की अस्वच्छता से बचाता है। इसके साथ ही डस्ट और डर्ट से भी आपके बच्चे की सुरक्षा करता है। त्वचा के लिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी अच्छी खुशबु से आपके बच्चे हमेशा तरोताजा महसूस करेंगे। लेकिन, बेहतर यही होगा कि जब आप अपने बच्चे के लिए किसी भी उत्पाद को चुनते हैं, तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह ले लें। ऑनलाइन इन चार साबुनों की कीमत लगभग 150 रुपये है।

    और पढ़ें: जानें इस इंटरव्यू में कि ऑटिस्टिक बच्चे की पेरेटिंग में क्या-क्या चैलेंजस होते हैं 

    मदर सपर्श प्लांट पॉवर्ड नेचुरल बेबी सोप (Mother Sparsh Plant Powered Natural Baby Soap)

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) में इस जीवाणुरोधी साबुन को भी शामिल किया जा सकता है। यह एक प्लांट पॉवर्ड नेचुरल बेबी सोप है। जो बच्चे की स्किन को नाजुक और मॉइस्चराइज करता है। यह यूनिक फार्मूलेशन बच्चे की नाजुक और कोमल त्वचा के ऑप्टीमल pH स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। यह साबुन स्किन को नमी और उसके रूखेपन को दूर करने में प्रभावी है। इसमें प्लांट एक्सट्रेक्ट (Plant Extracts), आर्गेनिक हर्ब्स (Organics Herbs) और एसेंशियल ऑयल (Essential Oils) आदि भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बच्चों के लिए पूरी तरह से सेफ हैं और इनसे शिशु की नाजुक त्वचा अच्छे से साफ भी हो जाती है।

    इस साबुन को नवजात शिशुओं के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। इसमें मौजूद शिया बटर त्वचा की स्थिति को सुधारने में भी सहायक है। यही नहीं, इसमें कैलेंडुला तेल (Calendula oil ) भी मौजूद है। जो इस साबुन को एंटी फंगल (Antifungal), एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial) और एंटी इंफ्लेमेटरी (Anti Inflammatory) गुणों से युक्त बनाता है। यह गुण त्वचा को हील करने, उनके रैशेज और खुजली को दूर करने आदि में सहायक होते हैं। यह 75g के दो साबुन बार आपको लगभग 150 रुपये में मिल जाएंगे।

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप में हिमालय जेंटल बेबी सोप (Himalaya Gentle Baby Soap)

    इस सोप को खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है और इसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे बादाम का तेल और ओलिव आयल हैं। यह साबुन विटामिन से भी भरपूर है। जो त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखता है। यही नहीं, इसमें मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स त्वचा को हायड्रेटेड और सॉफ्ट बनाने में भी मददगार है। इसमें किसी भी तरह के सिंथेटिक कलर या केमिकल्स नहीं हैं। यह शिशु को रैशेज और एलर्जी से बचाने में भी लाभदायक है। इसकी हलकी खुशबु बच्चों को फ्रेश रखने में मददगार हो सकती है। नवजात शिशुओं पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इस साबुन के उपयोग से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछें। यह 75g के चार साबुन आपको 160 रुपए में मिल जाएंगे।

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids)

    और पढ़ें: बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं बेस्ट बेबी फूड ब्रांड्स, तो ये आर्टिकल कर सकता है मदद

    ट्राय-एक्टिव एंटी-बैक्टीरियल स्किन केयर सोप (Tri-Active anti-bacterial skincare soap)

    ट्राय-एक्टिव एंटी-बैक्टीरियल स्किन केयर सोप का उद्देश्य जर्म्स को प्रभावी रूप से नष्ट करना है। यह पूरी तरह से एक मेडिकल सोप है, जो त्वचा को प्रोटेक्ट करता है। यह साबुन आपको बाजार और ऑनलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएंगे। इसका एक्टिव इंग्रीडिएंट्स ट्रिक्लोसन (Triclosan) है जो जर्म्स से लड़ने और स्किन इंफेक्शन के साथ-साथ अन्य कई कंडिशंस को दूर करने में भी मददगार है। इसके साथ ही यह ग्राम पॉजिटिव और ग्राम नेगटिव बैक्टीरिया, डायरिया, निमोनिया और टाइफाइड से लड़ने में भी प्रभावी है। यह बीमारियां बच्चों में होना बहुत सामान्य हैं। यही नहीं, यह साबुन बेहद पॉकेट फ्रेंडली है। 75gm का यह साबुन आपको लगभग 20 रुपये पर आपको मिल जाएगा। लेकिन, अपने बच्चे के लिए इस साबुन को इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर से एक बार अवश्य पूछें कि क्या यह साबुन आपके बच्चे के लिए सही रहेगा या नहीं।

    डेटॉल एंटीबैक्टीरियल सोप Dettol anti-bacterial soap

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) में इसे भी शामिल किया जा सकता है। डेटॉल  साबुन बनाने वाली एक मशहूर कंपनी है। उनका यह एंटीबैक्टीरियल साबुन एक बेहतरीन और प्रभावी एंटीसेप्टिक सोप है। इसे हानिकारक जर्म्स से बचाने में प्रभावी माना जाता है। इस साबुन में फिनॉल phenol, मौजूद है जो जर्म्स को नष्ट करने वाला एक एंटीसेप्टिक है। इस साबुन का सबसे जरूरी इंग्रीडिएंट है क्लोरोज़ायलिनोल (Chloroxylenol) । इसके अलावा इसमें पाइन ऑयल (Pine oil) और कास्टर ऑयल (Castor oil) का भी इस्तेमाल किया गया है। यह साबुन उन बैक्टीरिया से भी बचाता है जो इंफेक्शन या अन्य बीमारियों का कारण बन सकते हैं। यही नहीं, आपको डेटॉल के साबुनों की बड़ी रेंज बाजार में मिल जाएगी। जिसमें से आप अपने और अपने बच्चे के लिए बेहतरीन साबुन चुन सकते हैं।  115 grams का डेटॉल का साबुन आपको 50 से 55 रुपये में मिलेगा।

    और पढ़ें: अपने बच्चे के आहार को लेकर हैं परेशान, तो जानिए बच्चों के लिए हेल्दी फूड पिरामिड के बारे में

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप में मी मी नरिशिंग बेबी सोप (Mee Mee Nourishing Baby Soap )

    बच्चों के लिए बनाया गया यह साबुन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है और हानिकारक प्रिजर्वेटिव्स (Harmful Preservatives) से पूरी तरह से मुक्त है। इसे बनाने के लिए मिल्क एक्सट्रेक्ट (Milk Extract), एलोवेरा (Aloe vera), बादाम का तेल (Almond Oil) आदि का प्रयोग किया गया है। जिसमें मिल्क बच्चे की त्वचा को अच्छी तरह से साफ करने के लिए अच्छा माना गया है। एलोवेरा त्वचा को कई स्किन कंडिशंस से बचाता है और बैक्टीरिया को भी दूर रखता है। बादाम का तेल त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मददगार है

    इस प्रोडक्ट को बनने के लिए कई सेफ्टी टेस्ट्स और हायजीनिक स्टैंडर्ड्स से गुजरना पड़ता है। यानी, बच्चों के लिए यह पूरी तरह से सेफ है। नवजात शिशुओं के साथ ही बच्चों के लिए भी इस साबुन को इफेक्टिव माना जाता है। 75g के इस साबुन को आप केवल 50 रुपये में खरीद सकते हैं। यह तो थी बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) के बारे में पूरी जानकारी। लेकिन, अपने बच्चे के लिए साबुन को चुनते हुए डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें। क्योंकि, हो सकता है कि साबुन में मौजूद कोई तत्व आपके बच्चे की त्वचा को हानि पहुंचाए। ऐसे में मेडिकल एडवाइस लेना आवश्यक है।

    Quiz: शिशु की देखभाल के जानने हैं टिप्स तो खेलें क्विज

    और पढ़ें: रसल सिल्वर सिंड्रोम : इस कंडिशन में हो सकती है बच्चे के विकास में देरी, समय रहते इसे पहचानना है जरूरी

    बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) या कोई भी अन्य उत्पाद चुनने से पहले उस प्रोडक्ट के लेबल को अवश्य पढ़ें। क्योंकि उसमे मौजूद केमिकल शिशु की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही नहीं, इनसे शिशु की त्वचा पर रैशेज और अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। अपने बच्चे के लिए ऐसे उत्पाद को चुनें जिसमें एल्कोहॉल (Alcohol), डाई (Dye), केमिकल (Chemical) और प्रीजर्वेटिव्स (Preservatives) न हों। ताकि बच्चे की त्वचा किसी भी नुकसान या एलर्जी से बच सके। याद रखें कि बच्चों के लिए प्रयोग किये जाने वाले उत्पाद सीधे उनकी सेहत से जुड़े होते हैं। ऐसे में जब तक आप पूरी तरह से सुनिश्चित न हो जाए कि प्रोडक्ट आपके बच्चे के लिए सेफ है तब तक उसे अपने बच्चे के लिए न खरीदें।

    उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। हैलो स्वास्थ्य किसी भी ब्रांड का प्रचार नहीं कर रहा है।डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद ही आप इन उत्पादों का प्रयोग करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

    डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


    Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/12/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement