बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) में टिफ्फी & टॉफी ग्रैंड सुप्रीम 3 इन 1 बेबी स्ट्रोलर (Tiffy & Toffee Grand Supreme 3 In 1 Baby Stroller)
टिफ्फी & टॉफी एक लीडिंग चाइल्डकेयर ब्रैंड है, जिसे सेफ्टी, कम्फर्ट आदि के लिए बेहतरीन ब्रैंड माना जाता है। इसे स्ट्रांग रिसर्च, डिजाइन और इनोवेशन से बनाया गया है जिसमें बच्चों और पेरेंट्स दोनों के आराम का ध्यान रखा गया है। इस स्ट्रोलर में पांच पॉइंट सेफ्टी हार्नेस, स्लीपिंग और सिटींग पोजीशन में सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए तीन-पोजीशन सीट रिक्लाइन और स्मूथ एज, रिवर्सेबल हैंडलबार, सेफ्टी लॉक के साथ फ्रंट व्हील्स, रियर व्हील्स ब्रेक, वाशेबल कुशन वाली सीट, फुट सपोर्ट के साथ लॉन्ग रेस्ट आदि सुविधाएं आपको मिल जाएंगी। बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) में इस स्ट्रोलर को आप 7000 में खरीद सकते हैं।

और पढ़ें: Tummy Time: आप बेबी का टमी टाइम इग्नोर तो नहीं कर रहीं? जानिए क्यों है जरूरी टमी टाइम!
फिशर-प्राइस फ्लाई लाइट स्ट्रोलर कम प्रैम (Fisher-Price Fly Light Stroller Cum Pram Plum)
इस अल्ट्रा-लाइटवेट और कॉम्पैक्ट स्ट्रोलर को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। यह स्ट्रोलर फाइव पॉइंट सेफ्टी हार्नेस के साथ है। इसमें मौजूद रिमूवल बम्पर बार शिशु की स्मूथ और मजेदार राइड के लिए उपयोगी हैं। यही नहीं, इसमें क्रॉस ट्रायएंगुलर फ्रेम, शॉक को प्रभावी तरीके से एब्सॉर्ब कर सकते हैं। यह स्ट्रोलर बेहद आरामदायक है, जिसे आप कहीं भी आराम से कैरी कर सकते हैं। तीन साल तक के बच्चे इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 7500 रुपए है।
और पढ़ें: शिशु के लिए बेबी सोप कहीं ना बन जाए एलर्जी का कारण!
बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) में चिक्को कोर्टीना सीएक्स स्ट्रोलर लावा (Chicco Cortina Cx Stroller Lava)
इस स्ट्रोलर या प्रैम को आप पूरी तरह से फोल्ड और आसानी से स्टोर कर सकते हैं। इसमें दो कप होल्डर भी हैं ताकि आप बच्चे की फीडिंग बोतल को उसमें स्टोर कर सकें। इसके साथ ही इसमें इस्तेमाल सीट फैब्रिक को आसानी से हैंडवाश किया जा सकता है। इसका स्टाइलिश डिजाइन, खूबसूरत रंग और इसमें मौजूद एंटरटेनिंग इलेक्ट्रॉनिक टॉय बार आपके बच्चे को बिजी रखेगी। इसके साथ ही इसके कई अन्य लाभ भी हैं। आपके और आपके बच्चे के लिए यह विकल्प बेहद उपयुक्त साबित हो सकता है। इस स्ट्रोलर को आप 16000 में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
जॉय मीट ऐरे ट्विन स्ट्रोलर (Joie Meet Aire Twin Stroller)
अगर आपके ट्विन्स हैं या आपके बच्चों की उम्र में कम अंतर है, तो दोनों बच्चों के लिए यह स्ट्रोलर आपके बेहद काम आने वाला है। यह स्ट्रोलर बेहद लाइटवेट है जिससे आपको और आपके बच्चों के लिए हर सफर बेहद आसान बना रहेगा। आप इसमें अपने बच्चे के आराम से हिसाब से उसकी पोजीशन को चेंज कर सकते हैं। इसकी सीट्स भी बेहद आरामदायक हैं। यानी, इस स्ट्रोलर में वो सब है, जो आपके बच्चे और आपको चाहिए। इसकी कीमत लगभग 19000 है।
और पढ़ें: Baby Modeling: बेबी मॉडलिंग के दौरान इन टिप्स का रखा जा सकता है ध्यान!
बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) में कोबेल स्मार्ट फोल्डिंग ट्रेवल लक्जरी स्ट्रोलर (Coballe Smart Folding Travel Luxury Stroller)
बेबी स्ट्रोलर्स में यह स्ट्रोलर लक्जरी के साथ-साथ ट्रेवल फ्रेंडली है। इसे आप आराम से फोल्ड और जल्दी ओपन कर सकते हैं। जब बच्चे को आराम से सोना हो तो इसकी सीट को फ्लैट किया जा सकता है। इसका वजन सात किलोग्राम के लगभग है। आप इस बेबी स्ट्रोलर का चुनाव भी कर सकते हैं। यह स्ट्रोलर आपको लगभग 12000 रूपये में मिल जाएगा।
और पढ़ें: बेस्ट बेबी कैरियर्स : मां और बच्चे दोनों का काम बना देते हैं आसान!
यह तो थी बेस्ट बेबी स्ट्रोलर्स (Best Baby Strollers) के बारे में जानकारी। आप अपने बच्चे के लिए किसी भी चीज का चुनाव कर रहे हों, तो सबसे पहले उसके आराम का ख्याल रखें। इसके बाद अन्य चीजों के बारे में विचार करें। बेबी स्ट्रोलर को कई सालों तक बच्चा इस्तेमाल कर सकता है और यह महंगा भी होता है। ऐसे में सोच समझ और पूरी रिसर्च के बाद ही इसे खरीदें। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।