रैशेज के कारण होने वाली इचिंग से प्रभावित महिला अपनी रोजाना के कार्यों में ध्यान लगाने में सक्षम नहीं हो पाती है और इसके साथ ही उन्हें अच्छी नींद लेने में भी परेशानी होती है। यह तो थे PUPPP स्किन रैश (PUPPP Skin Rash) के लक्षण। अब जानिए कैसे किया जा सकता है इसका निदान?

और पढ़ें: Non-blanching rash in adults and children: बच्चों और वयस्कों में नॉन ब्लेंचिंग रैश क्या होते हैं?
PUPPP स्किन रैश (PUPPP Skin Rash) का निदान कैसे हो सकता है?
अगर किसी को यह परेशानी है, तो इसके निदान के लिए डॉक्टर सबसे पहले फिजिकल जांच करेंगे। इस बात को जानने के लिए कि आपको यह समस्या है या कोई अन्य स्किन कंडिशन? डॉक्टर कुछ टेस्ट्स की सलाह भी दे सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
इन टेस्ट्स के अलावा रोगी को अन्य टेस्ट्स के लिए भी कहा जा सकता है। अगर यह बताना डॉक्टर के लिए मुश्किल हो कि यह परेशानी PUPPP है या नहीं, तो डॉक्टर रोगी को बायोप्सी की सलाह भी दे सकते हैं, ताकि स्किन का सैंपल ले कर टेस्ट किया जा सके। इसके बाद PUPPP स्किन रैश (PUPPP Skin Rash) के उपचार के बारे में सोचा जाएगा। आइए, जानें इसके उपचार के बारे में।
और पढ़ें: HIV Rash On Skin: स्किन में एचआईवी रैश से क्या है मतलब?
PUPPP स्किन रैश (PUPPP Skin Rash) का उपचार
अधिकतर महिलाओं में यह समस्या आमतौर पर चार से छह हफ्तों तक रहती है। यह समस्या शिशु के जन्म के कुछ समय बाद खुद ही ठीक हो जाती है। जब आप यह महसूस करें कि यह रैश ठीक हो गए हैं, तो लक्षणों से आराम पाने में दवाइयां और होम रेमेडीज काम में आ सकती हैं, जो इस प्रकार हैं:
होम रेमेडीज (Home remedies)
PUPPP स्किन रैश (PUPPP Skin Rash) से पीड़ित महिलाओं को अपनी स्किन की देखभाल करनी चाहिए, जिसके तरीके इस प्रकार हैं:
- ओटमील का इस्तेमाल करें
- ठंडे पानी से शावर लें
- फ्रेगरेंस- फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
- हल्के और कॉटन के कपड़े पहने
- अपने बम्प्स या रैशेज पर कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें
और पढ़ें: स्किन में खुजलीदार बम्प्स के क्या हो सकते हैं कारण?
दवाइयां (Medication)
अगर होम रेमेडीज से आराम नहीं मिलता है, तो डॉक्टर दवाइयों की सलाह दे सकता है। लेकिन, इन दवाइयों का इस्तेमाल केवल तभी करें, अगर डॉक्टर ने इनकी सलाह दी हो। यह दवाएं इस प्रकार हैं: