backup og meta

उंगली कट गई हो तो तत्काल करें ये काम, Finger Cut होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/09/2023

    उंगली कट गई हो तो तत्काल करें ये काम, Finger Cut होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास?

    उंगली कट गई हो (Finger cut) हो तो काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। वहीं ज्यादा खून बहना और संक्रमण भी एक समस्या होता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में समझेंगे कि अगर किसी भी कारण से उंगली कट गई हो तो क्या करना चाहिए और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें।   

    • उंगली कट गई हो तो डॉक्टर से कब कंसल्ट करना है जरूरी?
    • उंगली कट गई हो तो फर्स्ट एड क्या करना चाहिए?
    • डीप फिंगर कट का इलाज कैसे किया जाता है?
    • फिंगर कट के ट्रीटमेंट के बाद की देखभाल?

    उंगली कट गई हो (Finger cut) तो डॉक्टर से कब कंसल्ट करना है जरूरी?

    निम्नलिखित स्थितियों में इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। जैसे:

    • एक इंच से ज्यादा (Finger cut) उंगली कट गई हो। 
    • काफी अंदर तक उंगली कट गई हो (Deep Finger Cut)। 
    • हड्डी तक दर्द (Bone pain) महसूस होना। 
    • उंगली कट गई और ज्यादा ब्लीडिंग (Bleeding) हो रही हो। 
    • ब्लीडिंग (Non-stop bleeding) नहीं रूकना। 
    • कटी हुई उंगली के अंदर कुछ (Foreign particle) चला जाना।    

    और पढ़ें : Creams for Scars: जानिए 7 बेस्ट स्कार्स के लिए क्रीम और इन क्रीम्स को खरीदने के पहले किन बातों का रखें ध्यान!

    उंगली कट गई हो (Finger cut) तो ऐसे करें फर्स्ट एड (First aid for Finger cut) 

    उंगली कट जाना (Cut Finger)

    जब किसी व्यक्ति की उंगली कट जाए तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए और इसके साथ ही फर्स्ट एड भी करना चाहिए। उंगली कट गई हो तो निम्नलिखित बातों को फॉलो करें। जैसे:

    • उंगली कट जाने पर (Finger cut) उसे साफ पानी (Clean water) और एंटीसेप्टिक लिक्विड (Antiseptic Liquid) से साफ करें। 
    • घाव पर पेट्रोलियम जेली (Petroleum jelly) अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने से घाव जल्द ठीक होने में मदद मिलेगी। 
    • कटी हुई उंगली को बैंडेज (Bandage) से कवर करें, जिससे ब्लीडिंग बंद हो और फॉरेन पार्टिकल अंदर प्रवेश ना करें। बैंडेज करने से इंफेक्शन से भी बचाव में मदद मिलता है।  
    • हाथों में मूवमेंट बनाये रखें जिससे अंदुरुनी और बाहरी सूजन (Swelling)  कम हो सके। 
    • अगर उंगली कटने की वजह से अत्यधिक दर्द है, तो ओवर-द-काउंटर (OTC) मिलने वाली दर्द की दवाओं का सेवन करें।  

    नोट

    द अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन (The American Academy of Dermatology Association) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार कटी हुई उंगली से जुड़ी हुई तकलीफ और घाव तकरीबन एक हफ्ते में भर जाते हैं।

    और पढ़ें : Best Vitamin C serum: जानिए बेस्ट विटामिन सी सीरम के फायदे और किन बातों को रखकर चुने सीरम!

    उंगली गहरी कट गई हो तो क्या करें? (Treatment for Deep Finger cut)

    उंगली के डीप कट यानी गहरा कट जाने (Deep Finger cut) पर निम्नलिखित तरह से इलाज किये जा सकते हैं। जैसे:

    • कटी हुई उंगली को सबसे पहले क्लीन किया जाता है और डॉक्टर कटे हुए हिस्से को क्लोस्ली मॉनिटर करते हैं।
    • अगर उंगली गहरी कट गई है, तो ऐसी स्थिति में स्टीच (Stich) की जाती है। ध्यान रखें कि टांके अक्सर गहरे या चौड़े कट के इलाज के लिए किया जाता है।
    • थोड़े छोटे कटों के लिए डॉक्टर स्टेरी-स्ट्रिप्स (Steri-Strips) का इस्तेमाल करते हैं।
    • अगर बहुत गहरा कट हुआ है, तो ऐसी स्थिति में स्किन ग्राफ्ट (Skin graft) की मदद ली जा सकती है। यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है।
    • व्यक्ति को टिटनेस (Tetanus) की सूई दी जाती है। टिटनेस की सुई अगर व्यक्ति ने किसी कारण से हाल ही के दिनों में लिया है, तो टिटनेस की सूई नहीं दी जा सकती है।
    • एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) या आइबूप्रोफेन (Ibuprofen) जैसी दवाएं भी प्रिस्क्राइब की जा सकती हैं।

    इन अलग-अलग तरीकों से गहरी कटी हुई उंगली का इलाज किया जा सकता है।

    और पढ़ें : Sunscreens For Oily Skin: जानिए ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन के फायदे और किन बातों को रखकर चुने सनस्क्रीन!

    उंगली गहरी कट गई हो तो देखभाल कैसे करें? (Finger cut aftercare)

    अगर डॉक्टर से उंगली कट जाने पर ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ी है और आप घर में ही इलाज कर रहें हैं तो यह ध्यान रखें कि ब्लीडिंग (Bleeding) बंद हुई है या नहीं। अगर ब्लीडिंग की समस्या ज्यादा होती तो इंफेक्शन (Infection) का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए कटे हुए हिस्से को ड्राई रखें और क्लीन रखें।अगर हीलिंग की प्रक्रिया 24 घंटे के अंदर-अंदर शुरू नहीं हुई है, इंफेक्शन के लक्षण (Infection symptoms) नजर आने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

    नोट

    इन टिप्स को फॉलो करने के साथ-साथ डॉक्टर द्वारा दिए गए एडवाइस को भी फॉलो करें। डॉक्टर द्वारा दिए गए एडवाइस को फॉलो करने से घाव को जल्द ठीक होने में मदद मिलती है। इसके साथ ही डॉक्टर ने दवाओं को प्रिसक्राइब किया है तो उसका सेवन भी समय पर करें।

    और पढ़ें : सैलीसिलिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड: ब्यूटी प्रोडक्टस में प्रयोग होने वाले यह एसिड किस तरह से हैं फायदेमंद, जानिए

    उंगली गहरी कट गई हो तो हल्के में ना लें

    उंगली गहरी कट गई हो तो ऊपर बताये टिप्स को फॉलो करने के साथ मेडिकल ट्रीटमेंट लेना बेहद जरूरी है। वहीं अगर कट छोटा है, लेकिन ब्लीडिंग बंद नहीं हो रही है तो भी डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। उम्मीद करते हैं कि कट फिंगर (Cut Finger) यानी उंगली कट गई है तो ऐसी स्थिति में क्या करना आवश्यक है। अगर घर पर ही इलाज खुद से कर रहें हैं तो इंफेक्शन से बचाव बेहद जरूरी है, क्योंकि इंफेक्शन की वजह से छोटी से छोटी कटी हुई समस्या गंभीर रूप ले सकती है।

    ध्यान दें

    आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/09/2023

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement