backup og meta

‘नो शेव नवंबर’ के दौरान इस तरह रखें अपनी दाढ़ी का ख्याल

‘नो शेव नवंबर’ के दौरान इस तरह रखें अपनी दाढ़ी का ख्याल

आप में से जो लोग नो शेव नवंबर (No Shave November) के बारे में नहीं जानते, तो जान लिजिए कि यह मर्दों के बीच एक ट्रेडिशन है। नवंबर के पूरे महीने ये शेविंग और ग्रूमिंग नहीं करते। ऐसा ये लोग कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए करते हैं। इसके लिए एक सिपंल रूल है कि एक पूरे महीने शेविंग और ग्रूमिंग न करने से बचने वाले पैसों को यह लोग कैंसर से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए डोनेट कर देते हैं। हालांकि, इस ट्रेडिशन की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया स्थित एक एनजीओ ने की थी लेकिन अब लगभग सारी दुनिया में मर्द इसे फॉलो कर रहे हैं। इसके अलावा अगर आप दाढ़ी रखना पसंद करते हैं और आज हम दाढ़ी रखते हुए भी हाइजीन का ख्याल रखने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं।

दाढ़ी रखते हुए ऐसे बनाएं रखें हाइजीन

 दाढ़ी को बढ़ने दें!

अगर आप केव मैन लुक (Cave man look) के लिए संघर्ष कर रहे हैं? इसे कुछ टाइम दें। सभी पुरुषों में बालों के लिए जिम्मेदार जीन्स का पर्याप्त होना जरूरी नहीं है। इसके लिए कम से कम आठ हफ्तों का समय दें।

दाढ़ी को साफ रखें!

दाढ़ी के नीचे की स्किन को ऑयल फ्री और साफ रखने के लिए जेंटल फेस वॉश का इस्तेमाल करें। हालांकि, यह सुनने में आसान लगता है। लेकिन, इसे ठीक ढ़ंग से फॉलो करना एक लंबी प्रक्रिया है। एक ऐसा फेस वॉश चुनना आसान नहीं होता, जो बालों के साथ-साथ स्किन पर भी सौम्य हो और आपकी स्किन टाइप को भी सूट करे। मुमकिन है कि आपको बाजार में मौजूद कई प्रोडक्ट्स ट्राय करने पड़े। ऐसे में अच्छा है कि आप पहले इनके छोटे पैक ही खरीदें।

और पढ़ें: हेयर ग्रोथ फूड्स अपनाकर पाएं काले घने लंबे बाल

दाढ़ी को समय-समय पर मॉइस्चराइज करें

यदि आपको लगता है कि चेहरे के बालों के कारण आपको खुजली हो रही है, तो आप गलत हैं। इसके लिए दाढ़ी के नीचे की त्वचा होती है, जो सूख जाती है। नारियल तेल इसके लिए एक प्रभावी विकल्प है, जिसका इस्तेमाल आप रात में करें और सुबह चेहरे को धो लें। लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे में अच्छा होगा कि आप ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का ही प्रयोग करें।

बढ़ती दाढ़ी को खुद से सेट न करें

नो शेव नवंबर के दौरान खुद से दाढ़ी सेट करने की कोशिश न करें। ऐसा जरूरी नहीं कि जब दाढ़ी बढ़ रही हो, तो वह एक स्ट्रेट लाइन में ही बढ़े। ऐसे में आप एक बार नाई की मदद लें। इसके बाद जब वह एक बार ट्रिमिंग करके स्ट्रेट लाइन में दाढ़ी को सेट कर दें, तब आप खुद भी सेट कर सकते हैं।

दाढ़ी की लाइनों को बनाए रखें

हर दो से चार दिनों में दाढ़ी को अपने गाल और गर्दन पर अपने नाई द्वारा सेट लाइन्स पर ट्रिम करें। गालों पर अतिरिक्त बालों को अनदेखा न करें और अपने नाई से पूछें कि इन जगहों पर बालों को कैसे साफ किया जा सकता है। गर्दन के बालों से भी छुटकारा पाना सुनिश्चित करें।

जल्दी में न रहें!

सुबह अलार्म बजने पर हम सब जल्दी में होते हैं, लेकिन त्वचा की देखभाल के लिए कुछ अतिरिक्त मिनट लगा लें। शेविंग से पहले, छिद्रों को खोलने के लिए एक गर्म तौलिये का उपयोग करें। इसके बाद शेविंग क्रीम का उपयोग करें। अब लाइन से बाहर बालों को साफ करें और आफ्टर शेव लोशन का प्रयोग करें।

और पढ़ें: जानिए ऑयली और ड्राई बालों के लिए कौन-सा हेयर स्पा है बेस्ट

सिर के बालों की ही तरह दाढ़ी की केयर करें!

अपने सिर के बालों की ही तरह दाढ़ी का भी ख्याल रखें। अपने चेहरे पर चिड़िया के घोंसला बनने से बचने के लिए नियमित शैम्पू और कंघी करें। इससे बढ़ी हुई दाढी में भी आप एक पेशेवर दिखेंगे।

ये देश हैं नो शेव नवंबर का हिस्सा

नो शेव नवंबर अभियान पूरी तरह से सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में 2003 में स्थापित हुआ। 2004 में नो शेव नवंबर आधिकारिक रूप से चैरिटी अभियान बन गया। 2007 तक ये चैरिटी न्यूजीलैंड, कनाडा, स्पेन, यूएस और यूके में पहुंच गई जहां सभी कैंसर संस्थान इससे जुड़ गए।

इस बार नो शेव नवंबर से जुड़ने वाले देश हैं – ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, हांगकांग, जर्मनी, आयरलैंड, नीजरलैंड, नॉर्वे, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, स्वीडन और स्विजरलैंड। भारत अभी अधिकारिक रूप से नो शेव नवंबर का हिस्सा नहीं बना है।

इस तरह दुनियाभर में चलाया जाता है नो शेव नवंबर अभियान

  • नो शेव नवंबर पुरुषों में होने वाले कैंसर के प्रति जागरुकता को प्रोत्साहन देने का एक सामान्य तरीका है।
  • इस अभियान को चलाने वाली संस्थान Movember Foundation दुनियाभर में फंड इकट्ठा करने के लिए कई तरह के इवेंट का आयोजन करती है।
  • कोई भी इस अभियान का हिस्सा बन सकता है, बशर्ते वह क्लीन शेव होकर नवंबर महीने में 30 दिनों तक अपनी मूछें न काटे।
  • हालांकि बहुत लोगों को लगता है कि दाढी़ बढ़ाना भी इसका हिस्सा है, लेकिन ऐसा नहीं है।
  • मूछें न बढ़ाने वाले पुरुष या फिर महिलाएं भी अलग-अलग सोशल इवेंट का आयोजन करके इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं और फंड जोड़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

How to Grow a Beard Faster –https://www.healthline.com/health/beard-growth-fast – accessed on 20/01/2020

Bacteria-fighting beards: how facial hair could help tackle antibiotic resistance – https://www.medicalnewstoday.com/articles/306321.php#1 – accessed on 20/01/2020

 

Beard grooming tips: how to grow, style and maintain your beard/https://www.telegraph.co.uk/men/style/beard-grooming-tips-grow-style-maintain-beard/Accessed on 13/12/2019

5 Beard Maintenance Tips Every Man Should Know/https://www.menshealth.com/style/a19545661/5-beard-maintenance-tips/Accessed on 13/12/2019

12 Easy Beard Care Tips/https://www.webmd.com/men/features/beard-care-tips#1/Accessed on 13/12/2019

Confused About How To Grow Facial Hair? Here Are 14 Natural (And Easy) Ways To Do It/https://www.indiatimes.com/health/healthyliving/14-natural-ways-to-make-your-beard-grow-faster-242637.html/Accessed on 13/12/2019

How to Maintain a Beard In 2019/https://www.mensxp.com/grooming/manscaping/7135-how-to-maintain-a-beard.html/Accessed on 13/12/2019

Current Version

12/03/2021

Govind Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

दाढ़ी उगाने का तेल कैसे बनाता है आपकी बियर्ड को हेल्दी?

4 आसान स्टेप्स में सीखें आकर्षक दाढ़ी बढ़ाना


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Govind Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 12/03/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement