backup og meta

Creams for Scars: जानिए 7 बेस्ट स्कार्स के लिए क्रीम और इन क्रीम्स को खरीदने के पहले किन बातों का रखें ध्यान!

Creams for Scars: जानिए 7 बेस्ट स्कार्स के लिए क्रीम और इन क्रीम्स को खरीदने के पहले किन बातों का रखें ध्यान!

स्किन केयर के लिए कई तरह के ऑप्शंस को हम चुन लेते हैं या फॉलो करते हैं। हलांकि कभी-कभी स्किन प्रॉब्लम या किसी एक्सिडेंट की वजह से स्किन पर स्पॉट्स या स्कार रह जाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars) से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे। तो चलिए जानते हैं स्कार्स के लिए बेस्ट क्रीम (Best Creams for Scars) की लिस्ट में कौन-कौन सी क्रीम शामिल है। 

  • भारत में स्कार्स के लिए क्रीम की लिस्ट में कौन-कौन सी क्रीम शामिल है?
  • स्कार्स के लिए क्रीम खरीदने के पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें?

चलिए अब स्कार्स के लिए बेस्ट क्रीम (Best Creams for Scars) से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं।

और पढ़ें : Best Vitamin C serum: जानिए बेस्ट विटामिन सी सीरम के फायदे और किन बातों को रखकर चुने सीरम!

भारत में स्कार्स के लिए क्रीम की लिस्ट में कौन-कौन सी क्रीम शामिल है?

स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars)

यहां हम स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars) की जानकारी शेयर करेंगे जिनकी डिमांड ज्यादा है। जैसे:

1. पिटस्टॉप जेल फॉर एक्ने स्कार्स एंड पिट्स रिमूवल (Pitstop Gel For Acne Scars & Pits Removal)

स्कार्स के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट में सबसे पहले जानते हैं पिस्टल जेल फॉर एक्ने स्कार्स एंड पिट्स रिमूवल (Pitstop Gel For Acne Scars & Pits Removal) के बारे में। इस स्कार रिमूवल क्रीम में हाई-क्वॉलिटी कोलेजन (High-quality collagen की मौजूदगी स्किन को स्कार फ्री करने में सहायक मानी गई है। पिस्टल जेल फॉर एक्ने स्कार्स एंड पिट्स रिमूवल (Pitstop Gel For Acne Scars & Pits Removal) के इस्तेमाल से कोलेजन के निर्माण में मदद मिलने के साथ-साथ यह स्किन पिग्मेंटेशन को दूर करने के साथ-साथ स्किन को स्मूथ बनाने में मददगार है। 30 ग्राम पिस्टल जेल फॉर एक्ने स्कार्स एंड पिट्स रिमूवल (Pitstop Gel For Acne Scars & Pits Removal) की कीमत 590 रूपए है। 

2. मेडरमा पीएम इंटेंसिव ओवरनाइट स्कार क्रीम (Mederma PM Intensive Overnight Scar Cream)

स्कार्स के लिए क्रीम की लिस्ट में शमिल मेडरमा पीएम इंटेंसिव ओवरनाइट स्कार क्रीम (Mederma PM Intensive Overnight Scar Cream) की काफी डिमांड है। इस क्रीम में मौजूद पेप्टाइड्स (Peptides), कोलेजन (Collagen) और एन्टीऑक्सिडेंट (Antioxidants) की मौजूदगी मेडरमा पीएम इंटेंसिव ओवरनाइट स्कार क्रीम (Mederma PM Intensive Overnight Scar Cream) स्किन पर रात के वक्त अप्लाई करने से चेहरे के दाग धब्बे या स्कार की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। 30 ग्राम मेडरमा पीएम इंटेंसिव ओवरनाइट स्कार क्रीम (Mederma PM Intensive Overnight Scar Cream) की कीमत 795 रूपए है। 

और पढ़ें : White Spots On Face: चेहरे पर सफेद धब्बे एक नहीं, बल्कि 5 अलग-अलग तरह के स्किन प्रॉब्लेम के हो सकते हैं संकेत!

3. मामाअर्थ स्किन करेक्ट फेस सिरम विथ नियसिनामाइड एंड जिंजर एक्स्ट्रैक्ट फॉर एक्ने एंड स्कार (Mamaearth Skin Correct Face Serum with Niacinamide and Ginger Extract for Acne Marks and Scars)

इन दिनों मामाअर्थ के प्रॉडक्ट्स की डिमांड ज्यादा है और इसी वजह से मामाअर्थ स्किन करेक्ट फेस सिरम विथ नियसिनामाइड एंड जिंजर एक्स्ट्रैक्ट फॉर एक्ने एंड स्कार (Mamaearth Skin Correct Face Serum with Niacinamide and Ginger Extract for Acne Marks and Scars) स्कार फ्री स्किन के लिए ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। इस स्कार फ्री क्रीम में नियसिनामाइड (Niacinamide), जिंक पीसीए (Zinc PCA), जिंजर एक्स्ट्रैक्ट (Ginger Extract) और ग्लिसरीन (Glycerin) की मौजूदगी स्किन के लिए बेहद प्रभावकारी बताई गई है। 30 ml मामाअर्थ स्किन करेक्ट फेस सिरम विथ नियसिनामाइड एंड जिंजर एक्स्ट्रैक्ट फॉर एक्ने एंड स्कार (Mamaearth Skin Correct Face Serum with Niacinamide and Ginger Extract for Acne Marks and Scars) की कीमत बाजार में 599 रूपए है। 

4. सिकाट्रिक्स स्कार रिडीयूसिंग क्रीम (Cicatrix Scar Reducing Cream)

स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars) की लिस्ट में सिकाट्रिक्स स्कार रिडीयूसिंग क्रीम  (Cicatrix Scar Reducing Cream) को शामिल किया गया है। मिथाइलपॉलीसिलोक्सेन (Methylpolysiloxane) सेरामाइड्स (Ceramides) की मौजूदगी स्किन को पोषण प्रदान करने के साथ-साथ स्किन को स्कार फ्री रखने में मददगार है। 15 ml सिकाट्रिक्स स्कार रिडीयूसिंग क्रीम (Cicatrix Scar Reducing Cream) की कीमत 2,390 रूपए है। 

5. मेडरमा एडवांस प्लस स्कार जेल (Mederma Advance Plus Scar Gel)

स्कार्स के लिए क्रीम की लिस्ट में मेडरमा एडवांस प्लस स्कार जेल (Mederma Advance Plus Scar Gel) का इस्तेमाल किया जा सकता है। मेडरमा एडवांस प्लस स्कार जेल (Mederma Advance Plus Scar Gel) का इस्तेमाल किसी भी तरह के स्कार के लिए किया जा सकता है। इस स्कार फ्री क्रीम में एलांटोइन Allantoin, एलियम सेपा बल्ब एक्स्ट्रैक्ट (Allium cepa bulb extract) पंथेनॉल (Panthenol), लेसिथिन (Lecithin), सोडियम हयालूरोनेट (Sodium hyaluronate) की मौजूदगी त्वचा के स्कार्स को दूर करने में सहायक हैं। 5gm मेडरमा एडवांस प्लस स्कार जेल (Mederma Advance Plus Scar Gel) की कीमत 245 रूपए है।

6. कॉन्ट्रैक्ट्यूबेक्स स्कार रिमूवल जेल (Contractubex Scar Removal Gel)

स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars) की लिस्ट में कॉन्ट्रैक्ट्यूबेक्स स्कार रिमूवल जेल (Contractubex Scar Removal Gel) को भी शामिल किया गया है। इस स्कार क्रीम में एक्सट्रेक्टम सेपे (Extractum cepae), हेपरिन (Heparin) और एलेनटोआइन (Allantoin) जैसे इंग्रीडिएंट्स इसमें मौजूद होते हैं जो चेहरे या शरीर पर हुए स्कार को दूर करने में सहायक होते हैं। इस स्कार क्रीम में एंटी-इंफ्लेमेंटरी प्रॉपर्टीज (Anti-inflammatory properties) की मौजूदगी भी स्किन को कई अलग-अलग तरह से पोषण पहुंचाने का काम करते हैं। 20 gm कॉन्ट्रैक्ट्यूबेक्स स्कार रिमूवल जेल (Contractubex Scar Removal Gel) की कीमत 1360 रूपए है।

7. मेलनिल एंटी-स्पॉट क्रीम (Melanil Anti-Spot Cream)

स्कार फ्री स्किन के लिए मेलनिल एंटी-स्पॉट क्रीम (Melanil Anti-Spot Cream) में शामिल ग्लैब्रिडीन (Glabridin), अर्बुतिन (Arbutin), एलोसीन (Aloesin), सेरामाइड्स (Ceramides), एस्परगिलस किण्वन (Aspergillus fermentation) एवं मोरस अल्बा (Morus alba) जैसे गुण स्कार को दूर करने में मददगार हैं। 15 ml मेलनिल एंटी-स्पॉट क्रीम (Melanil Anti-Spot Cream) की कीमत 2,390 रूपए है। 

स्किन स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars) की लिस्ट में शामिल ये 6 स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars) लाभकारी माने जाते हैं, लेकिन अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है, तो पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें और फिर इनमें से किसी भी स्कार्स के लिए क्रीम का इस्तेमाल करें।

नोट : स्कार्स के लिए बेस्ट क्रीम (Best Creams for Scars) की कीमत सिर्फ आपके जानकारी के लिए दी गई। इनके कीमत में कम या ज्यादा हो सकती है।

और पढ़ें : Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!

स्कार्स के लिए क्रीम खरीदने के पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Tips to buy Scar cream)

स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars)

अगर आप स्कार क्रीम का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:

  • स्कार क्रीम किस टाइप की स्किन के लिए है।
  • स्कार क्रीम में कौन-कौन से इंग्रिडेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
  • स्कार क्रीम मेडिकली सर्टिफाइड है या नहीं।
  • यह क्रीम आसानी से मिल सकती है या नहीं।

इन बातों को ध्यान में रखकर स्कार क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

नोट: सबसे महत्वपूर्ण यह भी है कि आपको किस कारण से स्कार की समस्या हुई है, तो उस विशेष कारणों को ध्यान में रखकर स्कार क्रीम खरीदें।

अगर आप किसी स्किन कंडिशन की शिकार हैं और स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। डर्मेटोलॉजिस्ट आपके स्किन कंडिशन (Skin Condition) को ध्यान में रखकर स्कार्स के लिए क्रीम (Creams for Scars) या अन्य मेडिसिन प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।

आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Update on hypertrophic scar treatment/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4129552/Accessed on 22/06/2022

Scar/https://medlineplus.gov/scars.html/Accessed on 22/06/2022

A Randomized Comparative Study Evaluating the Tolerability and Efficacy of Two Topical Therapies for the Treatment of Keloids and Hypertrophic Scars/https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT00754247/Accessed on 22/06/2022

Suture care/https://www.healthywa.wa.gov.au/Articles/S_T/Suture-care/Accessed on 22/06/2022

Scars/https://www.hopkinsmedicine.org/health/conditions-and-diseases/scars/Accessed on 22/06/2022

Current Version

22/06/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Nodular Acne: नोड्यूलर एक्ने क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज!

Hard skin: सख्त त्वचा: जानिए क्या है यह समस्या और क्या है इसका इलाज?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/06/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement