डार्क इनर थाईज (Dark Inner Thighs) तब होती है जब स्किन एक्सट्रा पिगमेंटेशन प्रोड्यूस करती है जिसे मेलानिन कहा जाता है। इस स्थिति को हायपरपिग्मेंटेशन भी कहा जा सकता है। डार्क स्किन थाईज की समस्या किसी को भी हो सकती है, लेकिन यह चिंता का कारण नहीं बनती। कुछ होम रेमेडीज को इस स्थिति के इलाज में प्रभावी पाया गया है। इस लेख में डार्क इनर थाईज से छुटकारा पाने के उपाय बताए जा रहे हैं साथ ही इसके संभावित कारणों के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि इनको होने से रोका जा सके।