backup og meta

Dysfunctional Uterine Bleeding: अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय

Dysfunctional Uterine Bleeding: अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय

परिचय

अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव क्या है?

अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव जिसे डिसफंक्शनल यूटेरिन ब्लीडिंग के नाम से भी जाना जा है, इसमें यूटेरस से अनियमित ब्लीडिंग होती है। अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव में सामान्य मासिक धर्म चक्र में गड़बड़ी हो जाती है, जिससे ब्लीडिंग बहुत ज्यादा या बहुत कम होने लगती  है, यह अनियमितता किसी भी कारण से हो सकती है। सामान्यतः मासिक धर्म चक्र 21 से 35 दिनों का होता है, अगर यही 21 दिन से कम और 35 दिन से ज्यादा हो जाए तो पीरियड्स में गड़बड़ी हो जाती है जिसे अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव कहा जाता है। अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव के कारण एनीमिया भी हो जाता है।

और पढ़ें: Botulinum poisoning : बोटुलिनिम पॉइजनिंग (बोटुलिज्म) क्या है और कितनी खतरनाक है?

लक्षण

अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव के लक्षण क्या हैं ?

अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव के लक्षण में ज्यादातर ब्लीडिंग होना दिखाई देता हैं। इसमें ब्लीडिंग के अलग-अलग पैटर्न दिखाई देते हैं;

  • पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग
  • ब्लीडिंग में कई संख्या में थक्के या बड़े-बड़े थक्के होना।
  • सात दिनों से ज्यादा ब्लीडिंग होना।
  • 21 दिनों से पहले ब्लीडिंग होना।
  • स्पॉटिंग।

और पढ़ें- यूटेरिन प्रोलैप्स: गर्भाशय क्यों आ जाता है अपनी जगह से नीचे?

अन्य सामान्य लक्षण जो अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव (Dysfunctional Uterine bleeding)  में दिखाई दे सकते हैं:

  • सूजन।
  • पैल्विक दर्द या दबाव।

यदि नीचे दिए गए लक्षण अनुभव हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें:

कारण

अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव के कारण क्या है ?

 अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव (Dysfunctional Uterine bleeding) हार्मोन में होने वाला असंतुलन है। जब अंडाशय (Ovary) एग रिलीज करता है तब हार्मोन यूटेरस की लाइन को बहाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस प्रक्रिया को एंडोमेट्रियम कहा जाता है। जो लड़कियां टीनएज में हैं या जिनकी उम्र  मेनोपॉज के करीब हैं, उनमें एंडोमेट्रियम की प्रक्रिया ज्यादा होती है जिससे पीरियड्स में अनियमितता या ज्यादा स्पॉटिंग होती है।

अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव (Dysfunctional uterine bleeding) होने के कारण निम्न हो सकते हैं;

असामान्य ब्लीडिंग के अन्य कारणों में यूटेरस में प्रॉब्लम भी हैं। कई महिलाओं को फाइब्रॉइड हो जाती हैं, ये नॉन-कैंसर ट्यूमर होती हैं जो यूटेरस में या यूटेरस की दीवारों की मसल्स में बढ़ती हैं। पॉलिप भी इसी तरह यूटेरस में बढ़ जाता है, जो यूटेरस की लाइन में अपनी जगह बनाता जाता है। इसके अलावा एडिनोमायोसिस (Adenomyosis) ऐसी स्थिति है, जिसमें कोशिकाएं यूटेरस की लाइन में बढ़ने वाली कोशिकाओं के जैसी होती हैं और यूटेरस की मसल्स के हिस्से में ही विकसित होती हैं।

और पढ़ें: Brain Aneurysm : ब्रेन एन्यूरिज्म (मस्तिष्क धमनी विस्फार) क्या है?

जांच

अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव की जांच कैसे की जाती है?

इसकी जांच करने के लिए डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पूछ सकते हैं। इससे प्रजनन से जुड़े डिसऑर्डर का पता लगाने में मदद मिलती हैं जैसे कि पीसीओएस (Polycystic ovary syndrome) और एंडोमेट्रियोसिस।

 1.अल्ट्रासाउंड (Ultrasound)

डॉक्टर reproductive organ को देखने के बाद अल्ट्रासाउंड करने का कह सकते हैं। इस टेस्ट से पॉलिप्स और फाइब्रॉइड की ग्रोथ की जानकारी मिलती है।

2.ब्लड टेस्ट (Blood test)

ब्लड टेस्ट के जरिए हार्मोन का स्तर और कंपलीट ब्लड काउंट का पता लगाया जाता है। लाल रक्त कणिकाएं कम होने पर एनीमिया हो सकता है।

3.एंडोमेट्रियल बायोप्सी (Endometrial biopsy)

अगर यूटेरस से ब्लीडिंग का कारण किसी तरह की एब्नॉर्मल ग्रोथ है या यूटेरस लाइन मोटी है तो डॉक्टर टेस्ट के लिए यूटेरस का टिश्यू लेकर जांच कर सकते हैं।

और पढ़ें: Blood cancer : ब्लड कैंसर क्या है?

इलाज

इसका इलाज कैसे किया जाता है ?

अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव का इलाज उसके कारण पर निर्भर करता है। किसी ब्लड डिसऑर्डर के कारण अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव (dysfunctional uterine bleeding) की समस्या है तो इलाज मुमकिन है। इलाज के समय बच्चों की प्लानिंग है या नहीं इस पहलु पर भी गौर किया जाता है। इस कारण भी इलाज के तरीके को बदल दिया जाता है। इन निम्न तरीकों से अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्त्राव का इलाज किया जाता है-

और पढ़ें- Fibromyalgia : फाइब्रोमायल्जिया क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

1.दवाइयों के जरिए अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव का इलाज-

  • हार्मोन थैरेपी:- डॉक्टर इसमें बर्थ कंट्रोल पिल्स और हार्मोन ट्रीटमेंट दे सकते हैं।
  •  रिलीजिंग हार्मोन एगोनिस्ट (GnRHa):- इस थेरेपी के जरिए कुछ खास हार्मोन के बनने को रोका जाता है, जिससे फाइब्रॉइड का साइज सिकुड़ जाता है और फाइब्रॉइड के कारण होने वाली ब्लीडिंग में राहत मिलती हैं।
  •  NSAIDS :- इसमें आइबुप्रोफेन या नेप्रोक्सन जैसी एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाई दी जाती हैं जो ब्लीडिंग को रोकने में मदद कर सकती हैं।
  •  ट्रानेक्सामिक एसिड (Tranexamic acid):- इस दवाई के जरिए हैवी ब्लीडिंग को कंट्रोल किया जाता है, इस मेडिसिन से ब्लड क्लॉट भी कम होने में मदद मिलती है। कुछ महिलाओं के इलाज के लिए आईयूडी का इस्तेमाल किया जाता हैं। आईयूडी प्रोजेस्टिन हार्मोन जारी करता है जो हैवी ब्लीडिंग को रोकने में मदद करता है।

2.सर्जरी के जरिए अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव का इलाज-

कभी-कभी ब्लीडिंग को रोकने के लिए दवाई के बजाय सर्जरी के जरिए भी इलाज करना पड़ता है:

  • एंडोमेट्रियल एब्लेशन (Endometrial ablation) :- इसमें यूटेरस लाइन को खत्म करने के लिए लेजर का इस्तेमाल करते है। ऐसा करने से पीरियड्स होना बंद हो जाते है इसके साथ ही भविष्य में प्रेग्नेंसी भी नही होती है। कुछ खास ही केस में इस तरीके से इलाज किया जाता है। जो महिलाएं भविष्य में बच्चे चाहती हैं, उनके लिए किसी दूसरे विकल्प के जरिए इलाज किया जाता है।
  • मायोमेक्टॉमी (Myomectomy):- फाइब्रॉइड के कारण अगर अक्रियाशील गर्भाशय रक्तस्राव हो रहा है तो डॉक्टर मायोमेक्टॉमी सर्जरी की भी सलाह दे सकते हैं, इसमें डॉक्टर उन वेसल्स को काट देते हैं, जो फाइब्रॉइड को ब्लड सप्लाय करती हैं। इससे प्रेग्नेंसी में दिक्कत नहीं आती।
  • हिस्टेरेक्टॉमी (Hysterectomy ):- इस सर्जरी में यूटेरस को सर्जरी के जरिए बाहर निकाल दिया जाता है। डॉक्टर यह सर्जरी तब ही करते हैं जब फाइब्रॉइड बहुत बड़ी हो या एंडोमेट्रियल या यूटेरस का कैंसर है।

[embed-health-tool-ovulation]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

When You Visit Your Doctor – Dysfunctional Uterine Bleeding https://www.health.harvard.edu/family-health-guide/when-you-visit-your-doctor-dysfunctional-uterine-bleeding Accessed July 27, 2020

The utilization of traditional Chinese medicine in patients with dysfunctional uterine bleeding in Taiwan: a nationwide population-based study https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5576320/ Accessed July 27, 2020

Abnormal Uterine Bleeding: https://familydoctor.org/condition/abnormal-uterine-bleeding/ Accessed July 27, 2020

Uterine Bleeding: Abnormal Uterine Bleeding: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/15428-uterine-bleeding-abnormal-uterine-bleeding

Abnormal uterine bleeding: https://medlineplus.gov/ency/article/000903.htm Accessed July 27, 2020

Abnormal Uterine Bleeding: https://www.acog.org/patient-resources/faqs/gynecologic-problems/abnormal-uterine-bleeding Accessed July 27, 2020

Abnormal Uterine Bleeding: https://www.reproductivefacts.org/news-and-publications/patient-fact-sheets-and-booklets/documents/fact-sheets-and-info-booklets/abnormal-uterine-bleeding/ Accessed July 27, 2020

Current Version

29/07/2020

sudhir Ginnore द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Mona narang


संबंधित पोस्ट

निपल्स में व्हाइट स्पॉट्स की समस्या इन कारणों से हो सकती है...

Abrasion : खरोंच क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


sudhir Ginnore द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement