backup og meta

Psoriasis : सोरायसिस इंफेक्शन क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

Psoriasis : सोरायसिस इंफेक्शन क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

परिचय

दिल्ली के डर्मटॉलॉजिस्ट डॉक्टर निवेदिता दादू का कहना है “सोरायसिस (Psoriasis) एक त्वचा संक्रमण है, जिसमें स्किन पर लाल व खुजलीदार दाने व रैशेज हो जाते हैं, जो कि आमतौर पर घुटनों, सिर की त्वचा, कोहनियों आदि जगहों पर होते हैं। त्वचा की यह समस्या आम है और क्रॉनिक ऑटोइम्यून कंडीशन है। हमारी त्वचा की कोशिकाएं स्किन के काफी अंदर विकसित होती हैं और धीरे-धीरे बाहरी त्वचा पर आती हैं और अंत में नष्ट हो जाती हैं, जिसमें सामान्यतः एक महीने का समय लगता है। लेकिन सोरायसिस से प्रभावित व्यक्ति में यह प्रक्रिया तेजी से होने लगती है और सेल्स उतनी तेजी से नष्ट न हो पाने के कारण उसकी बाहरी त्वचा पर कोशिकाएं इकट्ठा होने लगती हैं।”

इस समस्या को टाइप-2 डायबिटीज, इंफ्लेमेटरी बोवेल डिजीज, हार्ट डिजीज, सोरियाटिक अर्थराइटिस, एंजायटी और डिप्रेशन आदि समस्याओं से भी जोड़ा जाता है। यह छूने से नहीं फैलता है, इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है। यह कई प्रकार की हो सकती है, जैसे-

प्लाक सोरायसिस (Plaque Psoriasis)

यह इस चर्म रोग का सबसे आम प्रकार है, जो कि सोरायसिस से ग्रसित करीब 80 प्रतिशत लोगों में देखा जाता है। इसमें त्वचा पर लाल, सूजे हुआ और खुजली वाले पैच (रैशेज, चकत्ते, चिट्टे) हो जाते हैं, जिनपर सफेद-सिल्वर स्केल या प्लाक होते हैं। यह प्लाक कोहनी, घुटने या सिर की त्वचा पर मौजूद होते हैं।

और पढ़ें : Canker sores: नासूर क्या है?

पस्ट्यूलर सोरायसिस (Pustular Psoriasis)

पस्ट्यूलर सोरायसिस वयस्कों में अधिक होता है। इसमें प्रभावित त्वचा में सफेद तरल पदार्थ या पस से भरे छाले हो जाते हैं। इसका मुख्य स्थान हथेली या पैर का तलवा हो सकता है, लेकिन यह अन्य शारीरिक अंगों को भी प्रभावित कर सकता है।

इंवर्स सोरायसिस (Inverse Psoriasis)

इंवर्स सोरायसिस में भी त्वचा पर लाल, जलन व खुजलीदार पैच होते हैं। लेकिन, इस प्रकार में यह पैच बगल, स्तनों के नीचे या जननांगों के पास होते हैं।

एरिथ्रोडर्मिक सोरायसिस (Erythrodermic Psoriasis)

सोरायसिस इंफेक्शन का यह प्रकार काफी दुर्लभ होता है, लेकिन ज्यादा खतरनाक होता है। इसमें शरीर के ज्यादा हिस्से पर लाल, जलन करने वाले और खुजलीदार पैच विकसित हो जाते हैं। यह इंफेक्शन सनबर्न, कुछ दवाई शुरू करने या किसी प्रकार का सोरायसिस ट्रीटमेंट रोकने आदि के कारण होता है। इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाता है।

गट्टेट सोरायसिस (Guttate Psoriasis)

इस प्रकार का सोरायसिस आमतौर पर बच्चों में होता है। जिसमें बच्चों की त्वचा के ऊपर गुलाबी रंग के पैच विकसित होने लगते हैं। जो कि आमतौर पर बॉडी, पैर और हाथों पर होता है।

और पढ़ें : Colitis: कोलाइटिस क्या है?

लक्षण

सोरायसिस (Psoriasis) इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?

सोरायसिस के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं, जैसे-

  • रूखी त्वचा, जिसमें क्रैक पड़ जाते हैं या खून निकलने लगता है
  • पैच के आसपास सूजन
  • लाल दानों के पैच
  • पैच के आसपास जलन और खुजली महसूस होना
  • लाल पैच पर सफेद-सिल्वर स्केल या प्लाक होना

सोरायसिस के लक्षण हर मरीज में अलग-अलग हो सकते हैं और हो सकता है कि किसी में एक लक्षण दिखाई दे और दूसरे में दूसरा लक्षण। किसी व्यक्ति में यह पैच छोटे हो सकते हैं और किसी में बड़े। अधिकतर मरीजों में इस चर्मरोग के लक्षण बदलते रहते हैं और गंभीर होते जाते हैं। उचित जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श लेना सही रहेगा।

और पढ़ें : Cyanide poisoning : सायनाइड पाइजनिंग क्या है?

कारण

सोरायसिस (Psoriasis) का कारण क्या है?

सोरायसिस इंफेक्शन के पीछे की सटीक वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह कई चीजों के मिलने के कारण हो सकता है। इसमें से इम्यून सिस्टम और जेनेटिक कारण मुख्य हैं। सोरायसिस इंफेक्शन में इम्यून सिस्टम से उत्पादित होने वाली ब्लड सेल्स, जिसे टी-सेल्स भी कहा जाता है, गलती से स्वस्थ स्किन सेल्स पर हमला करने लगती है, जिस कारण यह ऑटोइम्यून कंडीशन विकसित हो जाती है। इसके अलावा, कुछ लोगों में यह जेनेटिक जीन के कारण हो सकता है, जो कि उन्हें अपने माता-पिता या परिवार में से किसी से मिलते हैं।

और पढ़ें : Dysmenorrhea: डिस्मेनोरिया क्या है?

निदान

सोरायसिस (Psoriasis) के बारे में पता कैसे लगाएं?

इस चर्मरोग की जांच करने के लिए डॉक्टर द्वारा मुख्यतः दो तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं। जैसे-

शारीरिक जांच

अधिकतर बार डॉक्टर सिर्फ शारीरिक जांच के जरिए सोरायसिस का पता लगा लेते हैं। जिसमें मुख्यतः इसके लक्षणों को देखा जाता है, क्योंकि इसके लक्षण आसानी से पहचाने जा सकते हैं और दूसरी स्थितियों से काफी अलग होते हैं। इसमें निम्नलिखित जगहों पर पैच या स्कैल्प का पता लगाया जाता है। जैसे-

  • सिर की त्वचा
  • कान
  • कोहनी
  • घुटने
  • नाभी के पास
  • नाखून

बायोप्सी

अगर सोरायसिस के लक्षणों के जरिए इसका पता नहीं लगाया जाता, तो इसके लिए बायोप्सी की जा सकती है, जो कि लैब टेस्ट होता है। इसमें आपकी त्वचा से एक सैंपल लिया जाता है और लैब में माइक्रोस्कॉप के नीचे सोरायसिस की जांच की जाती है। इससे त्वचा के अन्य संक्रमणों या डिसऑर्डर के होने की आशंका भी खत्म हो जाती है।

और पढ़ें : Eczema (infants) : बेबी एक्जिमा क्या है?

रोकथाम और नियंत्रण

सोरायसिस (Psoriasis) इंफेक्शन को कैसे रोका जा सकता है?

सोरायसिस इंफेक्शन कुछ चीजों से बढ़ सकता है या गंभीर रूप ले सकता है। इसे रोकने के लिए आप उन चीजों या स्थितियों से दूरी बना सकते हैं। जैसे-

  1. एल्कोहॉल का सेवन करने से सोरायसिस की समस्या बढ़ सकती है और इसके होने की फ्रीक्वेंसी तेज हो सकती है। इसलिए शराब का सेवन कम या बंद करें।
  2. तनाव लेने से सोरायसिस की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए, आपको स्ट्रेस मैनेजमेंट सीखना चाहिए और इस चर्म रोग को नियंत्रित करना चाहिए।
  3. कुछ दवाइयों का सेवन सोरायसिस रोग को गंभीर कर सकता है, जैसे- लिथियम, एंटी-मलेरियल मेडिकेशन, हाई ब्लड प्रेशर मेडिकेशन आदि।
  4. आपकी त्वचा पर चोट लगने, कट लगने या एक्सीडेंट की वजह से घाव होने पर सोरायसिस की स्थिति बढ़ सकती है और इसके दौरान कुछ शॉट्स, दवाई या सनबर्न इस समस्या को और बढ़ा सकती है।
  5. सोरायसिस ऑटोइम्यून कंडीशन है, जो कि इम्यून सिस्टम के मिसबिहेव करने की वजह से होती है। यह मिसबिहेविंग किसी इंफेक्शन के बाद भी शुरू हो सकती है।

और पढ़ें : Gas pains: गैस का दर्द क्या है?

उपचार

सोरायसिस (Psoriasis) का उपचार कैसे किया जाता है?

सोरायसिस का कोई सटीक उपचार नहीं है। हालांकि इसे निम्नलिखित ट्रीटमेंट के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। जैसे-

  • क्रीम, जेल या पाउडर के इस्तेमाल से टॉपिकल ट्रीटमेंट किया जाता है।
  • इसके अलावा, डॉक्टर लाइट थेरिपी में अल्ट्रावायलेट लाइट को त्वचा पर शाइन करवाया जाता है। लेकिन इस दौरान डॉक्टर द्वारा लाइट की मात्रा नियंत्रित करनी पड़ती है, क्योंकि ज्यादा लाइट से स्थिति गंभीर हो सकती है।
  • इन सभी चीजों के अलावा, सिस्टेमेटिक ट्रीटमेंट भी किया जाता है, जिसमें दवाइयों और वैक्सीन की मदद से इसे निंयत्रित किया जाता है

सोरायसिस (Psoriasis) की परेशानी को दूर करने के लिए क्या करें घरेलू उपाय?

सोरायसिस (Psoriasis) की परेशानी को दूर करने के लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय अपनाये जा सकते हैं। जैसे:

फिटकरी- अगर आपको सोरायसिस की समस्या है, तो आप नहाने के पानी में फिटकरी को मिलाएं और उस पानी से स्नान करें। ऐसा करने से सोरायसिस की वजह से स्किन पर होने वाली ड्रायनेस और खुजली की परेशानी दूर हो सकती है।

एलोवेरा- एलोवेरा के औषधीय गुणों से हमसभी परिचित हैं। एलोवेरा से त्वचा पर निखार, बालों में चमक के साथ-साथ संपूर्ण स्वास्थ्य को सेहतमंद रखने में मदद मिलती है। वहीं रिसर्च के अनुसार सोरायसिस की तकलीफ को भी दूर करने में एलोवेरा काफी सहायक है। सोरायसिस वाली त्वचा पर फ्रेश एलोवेरा जेल से मसाज करने से लाभ मिल सकता है।

हल्दी और गुलाब- त्वचा पर निखार लाने के लिए हल्दी और गुलाब से बने फेस पैक का इस्तेमाल तो हमसभी करते हैं, लेकिन आयुर्वेद के अनुसार हल्दी और गुलाब से बने पैक को सोरायसिस वाले जगहों पर लगाने से लाभ मिल सकता है।

अगर आप सोरायसिस (Psoriasis) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Psoriasis – https://www.niams.nih.gov/health-topics/psoriasis – Accessed on 1/6/2020

Diagnosis and management of psoriasis – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5389757/ – Accessed on 1/6/2020

Psoriasis – https://www.cdc.gov/psoriasis/index.htm – Accessed on 1/6/2020

Psoriasis – https://www.nhp.gov.in/disease/skin/psoriasis – Accessed on 1/6/2020

Psoriasis – https://medlineplus.gov/psoriasis.html – Accessed on 1/6/2020

Current Version

24/12/2021

Nikhil deore द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

Anorexia Nervosa: एनोरेक्सिया नर्वोसा क्या है? जानें कारण, लक्षण और इलाज

Monkeypox: मंकीपॉक्स क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nikhil deore द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement