एंडोक्राइनोलॉजी हार्मोन से जुड़ी बीमारियों का एक फिल्ड है। वहीं एंडोक्राइनोलॉजिस्ट इस फिल्ड से जुड़ी बीमारी का पता लगाने के साथ हार्मोन से जुड़ी समस्याओं और बीमारियों को ठीक करता है। बता दें कि शरीर में हार्मोन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह शरीर का मेटाबॉलिज्म को सुचारू रूप से चलाने के साथ, रेस्पीरेशन, विकास, रिप्रोडक्शन, सेनसरी परसेप्शन (sensory perception) और मुवमेंट को काम करने में मददगार होता है। कई मेडिकल कंडीशन के कारण शरीर में हार्मोन का इम्बैलेंस हो सकता है। ऐसे में एंडोक्राइनोलॉजी हार्मोन के साथ कई ग्लैंड व टिशू को हार्मोन निष्कासित करते हैं उसपर केंद्रित है। वहीं एंडोक्रिनोलॉजिस्ट इससे जुड़ी समस्याओं का इलाज करता है। बता दें कि मानव शरीर में 50 से ज्यादा हार्मोन होते हैं। कई मामलों में यह काफी कम मात्रा में होते हैं लेकिन शरीर के लिए उतने ही महत्वपूर्ण होता है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें