पीसीओडी या पीसीओएस बीमारी महिलाओं एवं लड़कियों में होना आज आम बात हो गई है। पहले जहां यह समस्या 30-35 उम्र की महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती थी वहीं अब यह हॉर्मोन विकार कम उम्र की लड़कियों को भी घेरे में ले रहा है। आंकड़ों के अनुसार महिला जनसंख्या में से 6-10 प्रतिशत महिलाएं इसकी चपेट में आती हैं। इसकी वजह से ही आज इनफर्टिलिटी यानी बांझपन की समस्या भी बढ़ रही है। पीसीओडी से निपटने के लिए इसकी जानकारी होनी चाहिए। इस क्विज में पीसीओएस क्या है, पीसीओएस (PCOS) के कारण, पीसीओडी के लक्षण, पीसीओएस/पीसीओडी के लिए उपचार और पीसीओएस के लिए घरेलू इलाज के बारे में बात की गई है। क्विज खेलें और जानें इस बीमारी के बारे में –
[embed-health-tool-ovulation]