पीसीओएस का इलाज डॉक्टर से करवाने के साथ-साथ महिलाओं को खुद भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं को एक्टिव रहना चाहिए।
और पढ़ें: टायफाइड का बुखार हो सकता है जानलेवा, जानें इसका इलाज
पीसीओएस का इलाज है पेशेंट के लिए अच्छी नींद। रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य लें। अगर आपको ठीक से नींद नहीं आती है, तो डॉक्टर से अपनी यह परेशानी बताएं। दरअसल नींद की कमी आपको और ज्यादा कमजोर और चिड़चिड़ा बना सकती है। इसके साथ ही आप किसी भी काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगी। इसलिए अच्छी नींद के कुछ उपाय जैसे- सोने और जागने का समय एक रखें, सोने के दौरान किसी भी गैजेट को अपने पास न रखें, बेडरूम को साफ-सुथरा रखें और कमरे में रेड लाइट (नाइट बल्ब) का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपको अच्छी नींद आएगी।
पीसीओएस का इलाज है तनाव से बचना। इस परेशानी से बचने के लिए तनाव से बचकर रहें। तनाव की वजह से पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के साथ-साथ अन्य बीमारियों की संभावना बनी रहती है। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम से बचने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करें, वॉक पर जाएं या स्विमिंग करें। ऐसा कर आप तनाव से बच सकती हैं और अपने आपको स्वस्थ रख सकती हैं।
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) महिला के लिए काफी परेशानी पैदा कर सकती है, ऐसे में ऊपर बताए गए तरीके डॉक्टर की सलाह से अपनाने पर आपको फायदा हो सकता है।
अगर आप परफेक्ट बर्थ पार्टनर बनने से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।