लाईफस्टाइल में बदलाव और भागदौड़ से आजकल हर कोई स्ट्रेस में रहता है। पीरियड्स में देरी (Late periods) होना स्ट्रेस (Stress) और लाईफस्टाइल में बदलाव की वजह से भी होता है। महिलाओं को कभी काम का स्ट्रेस होता है तो कभी घर संभालने का स्ट्रेस होता है। लेकिन पीरियड्स में देरी होने से दूसरी परेशानियां भी हो सकती हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें