आज की महिलाओं में पीसीओएस (पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) (Polycystic ovary syndrome (PCOS)) बहुत तेजी से फैल रहा है। PCOS एक प्रकार की सिस्ट होती है जो कि ओवरी में होती है। पहले यह समस्या 25 की उम्र के बाद महिलाओं में देखी जाती थी लेकिन, अब यंग लड़कियां भी इस समस्या से परेशान हैं। सही डाइट न लेना, शारीरिक व्यायाम न करना, पौषक तत्वों की कमी और कुछ खराब आदतों जैसे,स्मोकिंग या शराब पीने को बीमारी का कारण माना जा सकता है। पीसीओएस में डायट की ओर ध्यान देना बहुत जरूरी है।