वजायनल स्पैकुलम (Vaginal speculum) टेस्ट क्या है? कैसे कैंसर से बचने में महिलाओं की करता है मदद?
वजायनल स्पैकुलम (Vaginal speculum) एक डिवाइस है जिसका उपयोग पेल्विक एग्जामिनेशन (Pelvic examination) के दौरान किया जाता है। बतख की चोंच जैसे शेप वाली यह डिवाइस मेटल या प्लास्टिक की बनी होती है। पेल्विक एग्जामिनेशन के समय इस डिवाइस को वजायना में इंसर्ट करके ओपन किया जाता है। डॉक्टर्स वजायनल स्पैकुलम का उपयोग वजायनल वॉल […]