backup og meta

AB Phylline: ए बी फाइलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

AB Phylline: ए बी फाइलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ए बी फाइलिन (A B Phylline) क्या है?

दवा का नाम और केटेगरी

ए बी फाइलिन (A B Phylline) एक ब्रांकोडायलेटर मेडिसिन (bronchodilator medicine) है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

ए बी फाइलिन (A B Phylline) एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

ए बी फाइलिन का इस्तेमाल अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के इलाज के लिए किया जाता है। इसका एक्टिव इनग्रिडिएंट एसब्रोफिलिन है।

विशिष्ट उपयोग

ए बी फाइलिन का इस्तेमाल अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के लिए इलाज में किया जाता है।

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

दवा का उपयोग

ए बी फाइलिन (A B Phylline) का उपयोग किसलिए किया जाता है? 

ए बी फाइलिन का इस्तेमाल अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (chronic obstructive pulmonary disease) के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। इसका एक्टिव इनग्रिडिएंट एसब्रोफिलिन है। ये दवा वायुमार्ग की मांसपेशियों को रिलैक्स करती है जिससे सांस लेने में आसानी होती है। यह म्यूकस को ढीला करने का भी काम करती है। इससे छाती में जमा कफ आसानी से बाहर निकल आता है। यह एक म्यूकोलिटक और ब्रोंकोडाइलेटर ड्रग है।

मैं ए बी फाइलिन (A B Phylline) को कैसे इस्तेमाल करूं?

  • इस दवा को बिल्कुल वैसे इस्तेमाल करें जैसे इसे आपके डॉक्टर ने आपके लिए निर्धारित किया है। दवा का इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे जरूरी निर्देशों को एक बार ध्यान से पढ़ें। अगर आपको कोई बात समझ न आई हो या कोई सवाल है तो इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।
  • इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार रोजाना नियमित रूप से इस्तेमाल करें। दवा के अच्छे परिणामों के लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लें।
  • इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति, उम्र और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है।
  • बिना डॉक्टर के सहमति के आप इस दवा की खुराक को ना तो बढ़ाएं और ना ही निर्धारित मात्रा से ज्यादा इसका इस्तेमाल करें। जरूरत से ज्यादा इस दवा को इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ जाता है।

मैं ए बी फाइलिन (A B Phylline) को कैसे स्टोर करूं?

  • ए बी फाइलिन को सूरज की सीधी रोशनी और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। दवा को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में स्टोर करके न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • बिना निर्देश के ए बी फाइलिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें:  Cinnarizine: सिनेरीजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

ए बी फाइलिन (A B Phylline) इसका एक्टिव इनग्रिडिएंट एसब्रोफिलिन है। ये दवा वायुमार्ग की मांसपेशियों को रिलैक्स करती है जिससे सांस लेने में आसानी होती है। यह म्यूकस को ढीला करने का भी काम करती है। इससे छाती में जमा कफ आसानी से बाहर निकल आता है। यह एक म्यूकोलिटक और ब्रोंकोडाइलेटर ड्रग है।

इस्तेमाल के लिए निर्देश

  • ए बी फाइलिन (A B Phylline) को डॉक्टर के निर्देशानुसार लें।
  • इस दवा को लेते समय लेबल पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें। यह सुनिश्चित करें कि दवा की सही मात्रा निर्धारित अवधि के लिए ही ली जाए।
  • इसका सेवन भोजन के साथ और बिना भोजन के भी किया जा सकता है या नहीं डॉक्टर से अवश्य जानें।
  • इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के अचानक बंद नहीं किया जाना चाहिए।
और पढ़ें :  Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

ए बी फाइलिन (A B Phylline) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

  • अगर आपको इस दवा में किसी पदार्थ या दूसरी किसी दवा से एलर्जी है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। 
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।
  • दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको नींद आना या सुस्ती हो सकती है। इसलिए दवा लेने के बाद जब तक आप यह सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित हैं तब तक आप ना तो ड्राइव करें और न ही कोई ऐसा काम करें जिसमें सतर्क रहने की जरूरत हो।

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग 

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा को लेना सुरक्षित है?

महिलाओं में गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान ए बी फाइलिन के इस्तेमाल को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। ए बी फाइलिन का इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदों और नुकसान को लेकर डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

और पढ़ें:  Asthma: अस्थमा क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

साइड इफेक्ट्स

ए बी फाइलिन (A B Phylline) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं;

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।

और पढ़ें : अस्थमा रोग से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा, रोजाना करें ये आसन

रिएक्शन

कौन सी दवाएं ए बी फाइलिन (A B Phylline) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?

अगर आपकी कोई दवा पहले से चल रही है तो ए बी फाइलिन का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को आपके द्वारा ली जा रही सभी दवाओं की लिस्ट दिखाएं। ए बी फाइलिन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है। डॉक्टर से आप जो लिस्ट शेयर करेंगे उसमें उन दवाओं का भी जिक्र करें जिन्हें आप बिना डॉक्टर के रिकमेंडेशन के सीधा मेडिकल स्टोर से खरीद कर ले रहे हैं। साथ अगर आप कोई हर्बल, विटामिन या सप्लिमेंट्स ले रहे हैं तो इसकी जानकारी भी आपके डॉक्टर को होनी चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर की सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।

निम्नलिखित दवाओं के साथ ए बी फाइलिन इंटरैक्ट कर सकती है;

  • सिमेटीडीन (cimetidine)
  • क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine)
  • फेनिटोइन (phenytoin)
  • ऐजिथ्रोमाइसिन (azithromycin)
  • प्रोप्रेनोलोल (propranolol)
  • ऐलोप्यूरिनॉल (alopurinol)
  • कार्बामेजापाइन (carbamazepine)

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेना सुरक्षित है?

ए बी फाइलिन को किसी खास डायट या एल्कोहॉल के साथ लेना नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति पहले से अधिक खराब हो सकती है। इसलिए एल्कोहॉल या किसी खास डायट के साथ इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से कंसल्ट करें। ध्यान रहे कि आप इस दवा का सेवन भोजन के बाद ही करें।

और पढ़ें: Omee Tablet: ओमी टेबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ए बी फाइलिन (A B Phylline)  के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

ए बी फाइलिन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकती है, जिससे आपकी स्थिति पहले से अधिक बिगड़ सकती है। इसलिए बेहतर होगा आप अपने डॉक्टर को पहले से अपनी मेडिकल कंडिशन के बारे में बताएं। खासतौर से निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्याएं हैं, तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें…

और पढ़ें : अस्थमा के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं ये चीजें 

डोसेज

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें। 

व्यस्कों के लिए ए बी फाइलिन (A B Phylline) की क्या खुराक है?

आमतौर पर व्यस्कों को इसकी दिन में 100 मिलीग्राम की दो खुराक रिकमेंड की जाती है।

ए बी फाइलिन (A B Phylline)  कैसे उपलब्ध है?

एसिब्रोफिलिन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;

  • टैबलेट (100 मिलीग्राम, 200 मिलीग्राम)
  • सिरप

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने निकट इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं। 

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर आप ए बी फाइलिन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक न लें।

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

  • ए बी फाइलिन (A B Phylline) ठण्डे एवं सूखे स्थान पर रखें (रूम ट्रेम्प्रेचर पर)। गर्मी और नमी से बचाएं रखें। दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस टैबलेट का उपयोग न करें। टैबलेट को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा 100 MG टैबलेट के रूप में मार्केट में अवेलेबल है।

दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

http://www.drugsupdate.com/generic/view/1114/Acebrophylline Accessed December 09, 2019

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/17695695   Accessed December 09, 2019

https://www.researchgate.net/publication/6143284_Acebrophylline_An_airway_mucoregulator_and_anti-inflammatory_agent  Accessed December 09, 2019

https://www.apollopharmacy.in/ab-phylline-100mg-capsule.html – Accessed December 09, 2019

 

Current Version

14/08/2020

Mona narang द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Nimesulide : निमेसुलाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Nicip Plus : निसिप प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 14/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement