फंक्शन
एसमीज प्लस (Acemiz Plus) कैसे काम करती है?
एसमीज प्लस एसिक्लोफेनेक और पैरासिटामॉल का कॉम्बिनेशन है। यह एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इनफ्लमेटरी ड्रग है, जिसका इस्तेमाल ऑस्टियोअर्थराइटिस, रयूमेटाइड अर्थराइटिस और एंक्युलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) के इलाज के लिए किया जाता है। यह हमारे शरीर में सूजन और दर्द को पैदा करने वाले केमिकल प्रोस्टाग्लैंडीन सीक्रेशन (prostaglandin secretion) को ब्लॉक करने का काम करती है।
मैं एसमीज प्लस (Acemiz Plus) को कैसे स्टोर करूं?
एसमीज प्लस को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
और पढ़ें : Pankreoflat: पैनक्रिओफ्लैट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
एसमीज प्लस (Acemiz Plus) की व्यस्कों के लिए क्या खुराक है?
एसमीज प्लस की सामान्य डोज 100 मिलीग्राम टेबलेट दिन में दो बार है। पहली डोज सुबह और दूसरी डोज शाम को लें। दिन में अधिकतम दो टेबलेट ली जा सकती हैं।
हालांकि इसकी खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर से चर्चा करें।
एसमीज प्लस (Acemiz Plus) किन रूपों में उपलब्ध है?
एसमीज प्लस निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:
- टैबलेट (500/100 मिलीग्राम)
- सस्पेंशन (5 मिलीग्राम)
और पढ़ें : Aldigesic P: एलडिजेसिक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस्तेमाल
मैं एसमीज प्लस (Acemiz Plus) का इस्तेमाल कैसे करूं?
- आमतौर पर इस दवा का इस्तेमाल टेबलेट फॉर्म में किया जाता है। दवा को डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक के अनुसार ही लें। दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है।
- इस दवा की खुराक को ना तो बढ़ाएं और ना ही निर्धारित समय से ज्यादा दिन तक इसका इस्तेमाल करें, इससे साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ सकता है। ठीक इसी तरह दवा को लेना खुद से बंद न करें। कई बार लक्षण दूर होने पर लोग दवा बीच में छोड़ देते हैं। इससे साइड इफेक्ट होने का खतरा ज्यादा रहता है।
- इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले फार्मासिस्ट द्वारा प्रदान की गई रोगी सूचना पत्रक (Patient Information Leaflet) को ध्यान से पढ़ें।
- टेबलेट को कुचले या चबाएं नहीं। टेबलेट को एक गिलास पानी के साथ निगल लें और दवा को खाने के साथ या बाद में लेना चाहिए।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
एसमीज प्लस (Acemiz Plus) की डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
एसमीज प्लस की डोज मिस हो जाती है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपकी अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना लें। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना लें।
और पढ़ें : Mahacef Plus: महासेफ प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
एसमीज प्लस (Acemiz Plus) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
- एलर्जिक रिएक्शन
- उल्टी
- रीनल ट्यूबलर नेक्रोसिस
- पेट दर्द
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- सिर चकराना
- कब्ज
- सुस्ती
- त्वचा पर चकते पड़ना
- बुखार
- डायरिया
- इंसोम्निया
- जठरशोथ (gastritis)
- हार्टबर्न (heartburn)
- अपच
- अनिद्रा
- लिवर टॉक्सिसिटी
- मुंह में अल्सर
- ब्लड यूरिया
- भूख ना लगना
- कमजोरी
- फ्लू के लक्षण
- पेट फूलना
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नही होते हैं। हालांकि यहां सभी साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर इन साइड इफेक्ट्स को लेकर आपको कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : Indocap SR: इंडोकेप एस आर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=’183492″]
सावधानियां और चेतावनी
एसमीज प्लस (Acemiz Plus) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें:
- यदि आपको कोई ब्लीडिंग डिसऑर्डर, अस्थमा या कोई एलर्जी है, तो इस दवा को न लें।
- अगर आपको इस दवा से या अन्य एंटी इनफ्लमेटरी पेनकिलर दवा से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें।
- यदि आपको दिल, गुर्दे या लिवर की समस्या है तो इसका सेवन ना करें।
- इस दवा का इस्तेमाल करने से महिलाओं की फर्टिलिटी पर असर पड़ सकता है। ऐसे में गर्भधारण की योजना बना रही महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- यदि आपको गर्भधारण करने में दिक्कत हो रही है या जो महिलाएं फर्टिलिटी का इलाज करा रही हैं, उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो इसका इस्तेमाल ना करें।
- यदि आपको विगत समय में पेट या आंत का अल्सर हुआ है तो इस दवा का इस्तेमाल ना करें।
- यदि आपको लिवर संबंधित कोई रोग है तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।
- लिवर की बीमारी के लक्षण विकसित होने पर इसका इस्तेमाल बंद कर दें।
- हेपेटाइटिस से जुड़ी हुई समस्याओं से जूझ रहे लोगों में इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त उनकी हेल्थ को मॉनीटर करना चाहिए।
एसमीज प्लस (Acemiz Plus) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का सेवन सुरक्षित नहीं है। यदि आप प्रेग्नेंट हैं या गर्भधारण की योजना बना रही हैं तो इस बात की जानकारी अपने डॉक्टर को दें। स्तनपान के दौरान भी एसमीज प्लस का इस्तेमाल करने से मना किया जाता है। यदि जरूरत पड़े तो डॉक्टर की सलाह पर सावधानीपूर्वक इसका इस्तेमाल करें।
और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
ये जरूरी बातें जानें
एसमीज प्लस (Acemiz Plus) के साथ कौन सी दवाएं रिएक्शन कर सकती हैं?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहे हैं तो एसमीज प्लस उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे दवा का असर प्रभावित होगा या गंभीर साइड इफेक्टस होने का भी खतरा रहता है। सुरक्षा के लिहाज से आप डॉक्टर को उन सभी दवाओं की जानकारी दें जिसका आप सेवन कर रहे हैं। निम्नलिखित दवाइयों के साथ इस दवा का इंटरैक्शन हो सकता है:
- लिथियम (Lithium): एसमीज प्लस के साथ लीथियम का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे शरीर में लीथियम की मात्रा बढ़ सकती है।
- डिजोक्सिन (Digoxin): एसमीज प्लस के साथ डिजोक्सिन का उपयोग करने से मना किया जाता है।
- कोर्टिकोस्टेरॉयड (Corticosteroid)
- एंटीहाइपरटेंसिव दवाइयां (Anti hypersensitive Medicine)
क्या एल्कोहॉल के साथ एसमीज प्लस (Acemiz Plus) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
एल्कोहॉल के साथ एसमीज प्लस का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या आपकी स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेने से पहले आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
एसमीज प्लस (Acemiz Plus) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?
यदि आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं तो एसमीज प्लस का सेवन ना करें:
- अस्थमा के मरीजों को इसका सेवन एवॉइड करना चाहिए।
- गुर्दे और लिवर से जुड़ी ही समस्याओं से ग्रसित लोगों के लिए इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है।
- यदि आपको एंटी-स्टेरॉयड दवा या अन्य किसी औषधि के पदार्थ से एलर्जी है तो इसका सेवन ना करें।
- हृदय रोग से पीड़ित लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
[embed-health-tool-bmi]