backup og meta

Bro Zedex: ब्रो जेडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Bro Zedex: ब्रो जेडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

ब्रो जेडेक्स सिरप (Bro Zedex syrup) कैसे काम करता है?

ब्रो जेडेक्स सिरप उस (Bro Zedex Syrup) दवाओं के वर्ग के अंदर आता है जिसे म्यूकोलाईटिक्स के नाम से जाना जाता है। इसमें चार दवाओं का संयोजन होता है, ब्रोमहेक्सिन, गुआइफेनसिन, मेंथोल और टर्ब्युटॅलिन। ब्रोमहेक्सिन एक म्यूकोलाईटिक है जिससे खांसी को दूर करना आसान हो जाता है। सांस लेने के मार्ग से बलगम को साफ करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग बलगम के साथ खांसी के उपचार में किया जाता है। यह नाक, विंडपाइप और फेफड़ों से बलगम को बाहर निकालती है। जिससे खांसी को दूर करना आसान हो जाता है। यह बहती नाक, छींकने, खुजली और आंखों से पानी आने में भी राहत देती है। इसके अलावा यह फेफड़ों की सूजन को ठीक करने में भी उपयोग किया जाता है। यह चेस्ट में जमा कफ को ठीक करने में भी मदद करती है।

और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

ब्रो जेडेक्स सिरप (Bro Zedex Syrup) का सामान्य डोज क्या है?

इस सिरप का डोज मरीज के रोग, आयु और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर दिया जाता है। इसको दिन में कम से कम 2-4 बार लेना निर्धारित किया जाता है। 

  • 12 साल के ऊपर के बच्चे को प्रतिदिन 2 से 3 कैप भोजन के बाद लेने की सलाह दी जाती है।
  • 13-24 महीने के बच्चे को दिन में दो बार 1.25 एमएल लेने की सलाह दी जाती है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

ओवरडोज से लक्षणों में सुधार नहीं होता है; बल्कि इससे बॉडी पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं। ओवरडोज के मामले में तुरंत एक विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।

ब्रो जेडेक्स सिरप (Bro Zedex Syrup) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

 खुराक मिस होने की स्थिति में जल्द से जल्द मिस हुई खुराक को लेना चाहिए। हालांकि, यदि यह अगली खुराक के समय पर आपको याद आया है, तो छूटी हुई खुराक को छोड़ देना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में इस दवा की दोहरी खुराक नहीं लेना चाहिए।

उपयोग

ब्रो जेडेक्स सिरप (Bro Zedex Syrup) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस दवा का उपयोग करने के लिए आप भोजन से कम से कम 1 घंटा पहले इस दवा को ले सकते हैं। दवा की निर्धारित खुराक लेने के लिए एक मापने वाले कैप का उपयोग किया जाना है। आपको जो खुराक दी जाती है, वह आपकी स्थिति पर निर्भर करती है। जब तक आपका डॉक्टर दवा बंद करने के लिए नहीं कहता है तब तक आपको यह दवा लेते रहना चाहिए। यदि आप निर्धारित समय से पहले उपचार बंद कर देते हैं तो आपके लक्षण वापस आ सकते हैं और स्थिति खराब हो सकती है। 
  • अपने चिकित्सक को उन सभी अन्य दवाओं के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं। क्योंकि कुछ दवाएं इस दवा से प्रभावित हो सकती हैं या इसको प्रभावित कर सकती हैं। निर्धारित अवधि से अधिक समय तक इसका प्रयोग न करें। क्योंकि लंबे समय तक बिना डॉक्टर के कहे इसका प्रयोग आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जिसमें कब्ज, मतली, उल्टी, चक्कर आना, अनिद्रा, और एलर्जी की प्रतिक्रिया शामिल है। ज्यादातर मामलों में ये अस्थायी होते हैं और आमतौर पर समय के साथ ठीक हो जाते हैं। यदि यह समय के साथ ठीक नहीं होते हैं तो अपने चिकित्सक से सीधे संपर्क करें। कब्ज को दूर करने के लिए आपको अपने आहार में फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए और हाइड्रेटेड रहना चाहिए। इस दौरान आपको चक्कर आना और नींद अधिक आने जैसी समस्या भी हो सकती है। 
  • इस दवा को लेने से पहले, आपको अपने डॉक्टर को बताना चाहिए कि क्या आप गर्भवती हैं या स्तनपान करवा रही हैं।यदि आपके लिवर में किसी प्रकार की समस्या है तो आपको अपने डॉक्टर को यह भी बताना चाहिए। ताकि आपका डॉक्टर आपके लिए उपयुक्त खुराक लिख सके।

साइड इफेक्ट्स

ब्रो जेडेक्स सिरप (Bro Zedex Syrup) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अधिकांश साइड इफेक्ट्स को किसी भी चिकित्सा सलाह की आवश्यकता नहीं होती है और यह स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। क्योंकि आपका शरीर दवा में समायोजित हो जाता है। यदि यह समय पर ठीक नहीं होते हैं तो अपने चिकित्सक से परामर्श करें। दवा के साधारण दुष्प्रभाव निम्न प्रकार हो सकते हैं।

  • जी मिचलाना
  • हीव्स
  • चक्कर आना
  • बढ़ी हुई हृदय की दर
  • उल्टी
  • पेट दर्द
  • पसीना आना
  • सिर चकराना
  • दस्त
  • सूजन
  • खट्टी डकार
  • सिर दर्द
  • त्वचा पर लाल चकत्ते

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें: Bisoprolol: बिसोप्रोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

 ब्रो जेडेक्स सिरप (Bro Zedex Syrup) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • दवा का उपयोग रोगी की स्थिति के बिगड़ने के जोखिम के कारण किडनी के रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। 
  • इस दवा का उपयोग रोगी की स्थिति के बिगड़ने के जोखिम के कारण गंभीर लिवर के रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। 
  • यह दवा कई अन्य दवाओं के साथ इंटरैक्ट कर सकती है और गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पैदा कर सकती है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि आप इस दवा के साथ उपचार शुरू करने से पहले किसी भी जड़ी बूटी, दवाओं के बारे में डॉक्टर को सूचित करें।
  • इस दवा का उपयोग बच्चों में अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए और केवल एक अच्छे हेल्थ प्रोफेशनल की देख-रेख में किया जाना चाहिए।

और पढ़ें: Cremaffin : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

  • यह दवाई अधिक नींद आने का कारण भी बन सकती है। इसलिए जब तक आप यह नहीं जानते कि यह दवा आपको कैसे प्रभावित करती है, तब तक ड्राइव न करें या ऐसा कोई काम न करें जिसके लिए फोकस करने की आवश्यकता हो। इस दवाई से कुछ रोगियों में चक्कर आना, हाथ और पैर का अकड़ना, मांसपेशियों में कमजोरी आदि जैसे लक्षण हो सकते हैं। 
  • हृदय रोग से पीड़ित रोगियों में इसका प्रयोग बहुत सावधानी से किया जाना चाहिए। इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से उचित सलाह जरूर लें।
  • इस दवा का उपयोग बुजुर्ग रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए क्योंकि प्रतिकूल प्रभाव का खतरा काफी अधिक है। रोगी की नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर उचित खुराक समायोजन आवश्यक हो सकता है।
  • इस दवा को लेते समय शराब पीने से बचें क्योंकि इससे आपके नींद पर प्रभाव पड़ सकता है।

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां ब्रो जेडेक्स सिरप (Bro Zedex Syrup) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

ब्रो जेडेक्स सिरप के साथ नीचे बताई जा रही दवाइयाें को नहीं लेना चाहिए। एक ही समय में एक से अधिक दवाओं या ओवर-द-काउंटर दवाओं को लेने से उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। साथ ही दुष्प्रभाव का खतरा बढ़ सकता है। यहां दवाओं की एक सूची है जो ब्रो जेडेक्स के साथ नहीं ली जानी चाहिए। 

  • नेडोलोल  (Nadolol)
  • तिमोलोल  (timolol)
  • बेंड्रोफलूमेतियजीदे  (Bendroflumethiazide)
  • कार्वेदिलोल (carvedilol)

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान  ब्रो जेडेक्स सिरप (Bro Zedex Syrup) को लेना सुरक्षित है?

जब तक अतिआवश्यक न हो, गर्भवती महिलाओं में इसके उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। यह फीटस को नुकसान पहुंचा सकता है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा करना आवश्यक है। इसी प्रकार स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इसके उपयोग के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें। यदि दवा का उपयोग किया जाता है, तो शिशु को किसी भी अवांछित दुष्प्रभाव के लिए बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए।

और पढ़ें: Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्टोरेज

मैं ब्रो जेडेक्स सिरप (Bro Zedex Syrup) को कैसे स्टोर करूं?

इस दवा को साधारण कमरे के तापमान पर रखना चाहिए। इसको अधिक प्रकाश में रखने से बचना चाहिए। दवा लेने के पश्चात अपने फार्मासिस्ट से ब्रो जेडेक्स को रखने के बारे में उचित सलाह लें। आमतौर पर, ब्रो जेडेक्स को धूप और गर्मी के सीधे संपर्क से दूर, ठंडी सूखी जगह में संग्रहित किया जाना चाहिए। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।

ब्रो जेडेक्स (Bro Zedex) किस रूप में उपलब्ध है?

ब्रो जेडेक्स दो रूप में उपलब्ध है।

  • लिक्वीड
  • कैप्सूल

अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

GUAIFENESIN

https://drugster.org/cough-suppressants-expectorants-mucolytics-and-nasal-decongestants/guaifenesin

Accessed on 09-06-2020

GUAIFENESIN

https://www.medsafe.govt.nz/Consumers/cmi/CoughandCold/Guaifenesin1.pdf

Accessed on 09-06-2020

Guaifenesin

https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/guaifenesin-oral-route/proper-use/drg-20068720

Accessed on 09-06-2020

EXTRA ACTION Cough

https://www.webmd.com/drugs/2/drug-55630/cough-syrup-dm-oral/details

Accessed on 09-06-2020

Guaifenesin

http://www.lb7.uscourts.gov/documents/13cv1378url5Guaifenesin.pdf

Accessed on 09-06-2020

Guaifenesin

https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682494.html

Accessed on 09-06-2020

Guaifenesin

https://www.knowyourotcs.org/ingredient/guaifenesin/

Accessed on 09-06-2020

FDA Drug Safety Communication: New warnings against use of terbutaline to treat preterm labor

https://www.fda.gov/drugs/drug-safety-and-availability/fda-drug-safety-communication-new-warnings-against-use-terbutaline-treat-preterm-labor

Accessed on 09-06-2020

TERBUTALINE SULFATE- terbutaline sulfate tablet
Amneal Pharmaceuticals of New York LLC

https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/fda/fdaDrugXsl.cfm?setid=382dcebb-6e41-4335-818d-b5822e3fb884&type=display

Current Version

09/06/2020

shalu द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Urimax: यूरिमैक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Udiliv 300: उडिलिव 300 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement