फंक्शन
कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) कैसे काम करती है?
कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) का उपयोग हाई ब्लड प्रेशर और कुछ अन्य हृदय स्थितियों के उपचार में किया जाता है।कार्डेस टैबलेट में रैमीप्रील का समायोजन होता है। रैमीप्रील (Ramipril) का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप (हायपरटेंशन) के इलाज के लिए किया जाता है। मरीजों को सलाह दी जाती है कि वे इस दवा के साथ सख्त व्यायाम और आहार का सेवन करें ताकि सर्वोत्तम प्रभाव प्राप्त किया जा सके। कार्डेस टैबलेट का उपयोग इन लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है।
उच्च रक्तचाप
कार्डेस टैबलेट अकेले या उच्च रक्तचाप के उपचार के लिए अन्य दवाओं के साथ संयोजन में उपयोग की जाती है।
हृदय रोग
इस दवा का उपयोग हृदय की जटिलताओं जैसे कोरोनरी धमनी रोग और बुजुर्गों में स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है।
कंजेस्टिव हर्ट फेल
कार्डेस टैबलेट का उपयोग हार्ट फेलियर के उपचार में किया जाता है, जो एक प्रकार का हृदय रोग है, जिसमें कमजोरी, थकान, टखनों, सांस की तकलीफ और पैरों में सूजन आदि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
और पढ़ें : Acenext P: एसनेक्स्ट पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) का सामान्य डोज क्या है?
कार्डेस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक सलाह द्वारा ही किया जाना चाहिए। कार्डेस टैबलेट की खुराक आपकी बीमारी पर निर्भर करती है। डॉक्टर आपकी स्थिति और उम्र का आधार पर इसका डोज तय करता है। इस शिशुओं में यह दवा का उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
कार्डेस टैबलेट दवा के ओवरडोज से कई प्रकार के जोखिम हो सकते है, यदि आपे इसका ओवरडोज ले लिया है। आपको शरीर में किसी प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको इसकी सूचना तुरंत ही अपने चिकित्सक को देनी चाहिए।
और पढ़ें: Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
कार्डेस टैबलेट का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[mc4wp_form id=’183492″]
उपयोग
मुझे कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- कार्डेस को मौखिक रूप से लिया जाता है। इसे पानी के साथ सीधे निगल लें।
- कार्डेस टैबलेट को या तो अकेले या अन्य दवाओं के साथ लिया जा सकता है।
- इसे खाली पेट या भोजन के साथ लिया जा सकता है।
- कार्डेस टैबलेट के अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक दिन एक ही समय पर लिया जाना चाहिए।
- यदि आप अच्छी तरह से महसूस करते हैं या भले ही आपका रक्तचाप नियंत्रित हो, तब भी इसे नियमित रूप से लेते रहना महत्वपूर्ण है।
- अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव करने से भी आपके रक्तचाप को कम करने में मदद मिलेगी।
- उच्च रक्तचाप वाले ज्यादातर लोगों में कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन यदि आप इस दवा को लेना बंद कर देते हैं, तो आपकी स्थिति खराब हो सकती है।
और पढ़ें Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
- कार्डेस टैबलेट के उपयोग के साथ नियमित व्यायाम करना,वजन कम करना, धूम्रपान न करने की सलाह दी जाती है।
- कार्डेस टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए सुरक्षित माना जाता है।
- इस दवा के उपयोग के साथ नमक कम खाने की सलाह दी जाती है।
साइड इफेक्ट्स
कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं
कार्डेस टैबलेट के कुछ मामूली और दुर्लभ, लेकिन गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके मामूली दुष्प्रभाव ज्यादातर अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। यदि यह स्वंय ठीक नहीं होते हैं तो आपको अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
- धुंधली दृष्टि
- खांसी
- दस्त
- उल्टी
- पसीना आना
- सिर चकराना
- असामान्य थकान और कमजोरी
- पीठ दर्द
- सीने में जकड़न
- दिल की धड़कन बढ़ जाना
इनमें से ज्यादातर लक्षणों के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। ये स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। यदि आप अपने लक्षणों को लेकर चिंतित हैं, तो कृपया तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें : Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- दवा खरीदने से पहले हमेशा पैकेज पर या फार्मासिस्ट के साथ एक्सपायरी की जांच करें।
- एलर्जी वाले रोगियों में कार्डेस टैबलेट को रैमीप्रील, अन्य एसीई इनहिबिटर या फॉर्मूलेशन के साथ उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं किया गया है। यह आपकी स्थिति को प्रभावित कर सकता है।
- यदि दवा की पैकजिंग कहीं से डैमेज है या दवा एक्सपायर हो चुकी है तो ऐसे में दवा का उपयोग न करें।
- यदि आपको किसी भी अन्य प्रकार की हेल्थ कंडीशन है तो कार्डेस टैबलेट के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर को जरूर बताएं
- हाइपोटेंशन वाले रोगियों में इस दवा के साथ उपचार शुरू करने से पहले इस स्थिति को ठीक करने की सलाह दी जाती है। इस दवा के साथ उपचार के दौरान रक्तचाप पर अधिक निगरानी की सलाह दी जाती है।
- गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण एस्किरिन और इस दवा की एक साथ सेवन की सिफारिश नहीं की जाती है। यह जोखिम बुजुर्ग और मधुमेह के रोगियों में अधिक है।
- कार्डेस टैबलेट कुछ रोगियों में लगातार आने वाली खांसी का कारण बन सकती है। दवा बंद होने पर इसे हल किया जाता है।
और पढ़ें : Becosules z: बीकासूल जेड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
- यह दवा 18 वर्ष से कम आयु के रोगियों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है।
- कार्डेस टैबलेट का उपयोग लिवर की बीमारियों वाले रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। ताकि रोगी की स्थिति बिगड़ने का खतरा कम हो जाए। ऐसे रोगियों के लिए लिवर की करीबी निगरानी की देखभाल की जाती है।
- कार्डेस टैबलेट से चक्कर और नींद आने की संभावना होती है। जिससे आपका ध्यान भंग हो सकता है। यह आपकी दृष्टि को प्रभावित कर सकता है। इन लक्षणों के होने पर गाड़ी न चलाएं।
- हाइपरकलेमिया वाले रोगियों में यह दवा रक्त में पोटेशियम के स्तर को बढ़ा सकती है। इससे गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इस दवा के साथ उपचार के दौरान पोटेशियम युक्त खाद्य पदार्थ जैसे-आलू, केला और अन्य प्रकार की दवाओं से बचने की सलाह दी जाती है। जो पोटेशियम के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) को लेना सुरक्षित है?
कार्डेस टैबलेट गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए असुरक्षित है क्योंकि विकासशील बच्चे के लिए जोखिम का निश्चित प्रमाण प्राप्त है। हालांकि, डॉक्टर शायद ही कभी इसे कुछ खतरनाक स्थितियों में लिख सकते हैं यदि इसके लाभ संभावित जोखिमों से अधिक है। इसपर कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्तनपान के दौरान कार्डेस टैबलेट का उपयोग करना शायद असुरक्षित है। सीमित मानव डेटा से पता चलता है कि दवा स्तनदूध में पारित हो सकती है और बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके उपयोग से पहले चिकित्सक की उचित सलाह लें।
और पढ़ें : Candiforce 200: कैंडिफोर्स 200 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
कार्डेस टैबलेट के साथ एक से अधिक दवाओं का सेवन एक साथ करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ सकता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें इसके साथ लेने से दुष्प्रभाव का खतरा हो सकता है। ऐसी स्थिति के गंभीर प्रभाव से बचाने के लिए कार्डेस टैबलेट का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें।
- इंसुलिन (Insulin)
- एंटी-इन्फ्लामेट्री दवाएं ( anti-inflammatory medicines)
- डेक्सामेथासोन (Dexamethasone)
- एलिसकिरेन( aliskiren)
- एंजियोटेनसिन रिसेप्टर ब्लॉकर्स (एआरबी)( Angiotensin Receptor Blockers ARB)
क्या कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
कार्डेस टैबलेट के उपयोग से चक्कर आना, नींद,बेहोशी जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इन दुष्प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा के साथ उपचार के दौरान शराब का सेवन की सिफारिश नहीं की जाती है। इसके साथ स्वस्थ आहार और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है।
क्या कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है?
कार्डेस टैबलेट के उपयोग से आपकी इन हेल्थ कंडिशन पर प्रभाव पड़ सकते हैं।
- वाइट ब्लड सेल की कमी
- एंजियोएडेमा
- किडनी की बीमारी
- मधुमेह
- लिवर की बीमारी
- खांसी की समस्या
और पढ़ें : Eldoper: एल्डोपर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
मैं कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) को कैसे स्टोर करूं?
कार्डेस टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। इसको 15 और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच कमरे के तापमान पर स्टोर करना सही होता है। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए। इसको बहुत अधिक ठंडी या बहुत गर्म जगह पर नहीं रखना चाहिए। एक्सपायर होने के बाद इस दवा को टॉयलेट में फ्लश न करें। डिस्पोज करने के संबंध में डॉक्टर या फर्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें Polybion : पोलीबियोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कार्डेस किस रूप में उपलब्ध है?
कार्डेस टैबलेट के रूप में ही उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
[embed-health-tool-bmi]