फंक्शन
सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) कैसे काम करती है?
सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) एक प्रकार का डायट्री सप्लिमेंट है। इसमें कई प्रकार के तत्वों का समायोजन होता है। इसमें कैल्शियम साइट्रेट मेलेट+विटामिन डी 3+फोलिक एसिड पाया जाता है। कैल्शियम साइट्रेट मेलेट पानी में घुलनशील घटक है जो कैल्शियम सप्लिमेंट का काम करता है। इसमें पाया जाना वाला फोलिक एसिड फोलेट का एक प्रकार है, जो विटामिन बी का एक रूप है। फोलिक एसिड का मुख्य कार्य शरीर के नई कोशिकाओं को उत्पन्न करने और बनाए रखने में सक्षम बनाना है। इसमें विटामिन डी 3 होता है, जो शरीर को कैल्शियम और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है। यह कैल्शियम की कमी से पीड़ित लोगों के लिए अनुशंसित किया जाता है।
सीसीएम टैबलेट का मुख्य काम शरीर में फास्फोरस और अन्य तत्वों को अवशोषित करने में मदद करना है। यह समान रूप से वयस्कों और बच्चों द्वारा उपयोग के लिए सुरक्षित मानी जाती है। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं द्वारा डॉक्टरों के परामर्श के बाद भी इसका सेवन किया जा सकता है। ज्यादातर मामलों में उपयोग के लिए यह सुरक्षित मानी जाती है।
- यह कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाती है और हड्डियों को मजबूत बनाती है।
- पोस्टमेनोपॉजल महिलाओं और बुजुर्ग लोगों के लिए उपयोग की जाती है।
- ऑस्टियोपरोसिस, ओस्टियोमलेशिया, हाइपोपैरैथायराॅइडिज्म में मदद करती है।
- गर्भावस्था में इसका उपयोग किया जाता है।
- पैराथायराॅइड के उपचार में उपयोगी है।
- स्तनपान के दौरान भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
- बच्चों की ग्रोथ के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
और पढ़ें : Onabet: ओनाबेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) का सामान्य डोज क्या है?
आमतौर पर यह डॉक्टर द्वारा तय किया जाता है। शरीर की जरूरत को देखते हुए डॉक्टर आपके सीसीएम टैबलेट लेने की सलाह देता है। छोटे बच्चों में बच्चे की क्षमता दवा निर्धारित करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए।
वयस्कों में सीसीएम टैबलेट की खुराक
वयस्कों में सीसीएम की खुराक एक दिन में 2 बार लेने की सिफारिश की जाती है।
बच्चों में सीसीएम टैबलेट की खुराक
बच्चों में सीसीएम का उपयोग एक या दो विभाजित खुराकों में प्रति दिन 2 गोलियां लेने की सलाह दी जाती है।
[mc4wp_form id=’183492″]
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
जब आप सीसीएम टैबलेट की अतिरिक्त खुराक का सेवन करते हैं तो कुछ दुष्प्रभाव होते हैं। इस दवा का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही करना चाहिए। ओवरडोज होने पर लक्षणों को समझें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Drug allergy : ड्रग एलर्जी क्या है?
सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
सीसीएम टैबलेट का सेवन भूलने पर याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें। क्योंकि इससे ओवरडोज की स्थिति पैदा हो सकती है, जो आपकी स्थिति को खराब कर सकती है।
उपयोग
मुझे सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश को सही ढ़ंग से पढ़ें।
- यदि आपके मन में दवा के उपयोग को लेकर किसी प्रकार का प्रश्न है, तो अपने चिकित्सक से इस बारे में खुलकर बात करें।
- इस दवा को भोजन करने के बाद लें। इसे भोजन से पहले भी लिया जा सकता है, लेकिन बेहतर फायदे के लिए इसे भोजन के पश्चात लेने की सलाह दी जाती है।
- अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें।
- दवा को पानी के साथ सीधे निगल सकते हैं। इसे तोड़कर या चबाकर न खाएं।
- इसे एक दिन में केवल दो बार ही लिया जाना चाहिए।
- इस दवा के बेहतर प्रभाव के लिए आपको इसे प्रतिदिन एक ही समय पर लेना है।
- पिछली दवाओं और एलर्जी के बारे में डॉक्टर को सूचित करना हमेशा बेहतर होता है। सभी चिकित्सा इतिहास को जानने के बाद, चिकित्सक आपको उस दवा की खुराक और वैकल्पिक सलाह देगा।
और पढ़ें : Dexorange: डेक्सोरेंज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
सीसीएम टैबलेट का मरीज के शरीर पर किसी प्रकार के दुष्प्रभाव की संभावना कम होती है। सीसीएम टैबलेट के सेवन के कारण रोगी को होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभाव निम्नलिखित हो सकते हैं।
- उल्टी
- मतली
- हाइपोटेंशन
- कार्डिएक अरेस्ट
- पेट फूलना
- पेट में दर्द
- एनोरेक्सिया
- भूख न लगना
- अत्यधिक प्यास लगना
- गले में खराश होना
- हाइपरफोस्फामेटिया
- तंद्रा
- मांसपेशी में कमजोरी
- कब्ज और अन्य संबंधित आंतों की समस्याएं
- शुष्क मुंह
- सिरदर्द
इसके दुष्प्रभाव ज्यादातर मामूली होते हैं जो स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। वहीं कुछ लोगों में इसके कुछ रेयर, लेकिन गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। यदि आपके दुष्प्रभाव स्वंय ठीक नहीं होते हैं, तो ऐसे में बिना देरी के चिकित्सक से संपर्क करें। यदि आपको सांस लेने की समस्या या होंठ और बाकी चेहरे में सूजन दिखाई दे, तो दवा का उपयोग बंद करके डॉक्टर की सलाह लें।
और पढ़ें : Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- उपयोग से पहले दवाई की एक्सपायरी डेट और पैकजिंग जरूर जांच लें। यदि दवा की पैकजिंग कहीं से डैमेज है या दवा एक्सपायर हो चुकी है तो ऐसे में दवा का उपयोग न करें।
- दवा का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श और निर्देश के अनुसार ही होना चाहिए।
- एक दिन में केवल दो टैबलेट का ही उपयोग किया जाना चाहिए।
- टैबलेट को न तोड़ें और न ही काटें। गोली को पूरी तरह से निगल लें।
- दवा के उपयोग के साथ शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
- यदि मरीज को सीसीएम टैबलेट के किसी भी तत्व से एलर्जी है, तो उन्हें सीसीएम टैबलेट का उपयोग बंद करना चाहिए और अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
- इसके अच्छे परिणाम के लिए प्रत्येक दिन एक ही समय पर टैबलेट लें।
और पढ़ें: Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
- यदि आपको दवाओं के उपयोग से एलर्जी की समस्या हुई है, तो इसके उपयोग से पहले अपने डॉक्टर को अपनी एलर्जी के बारे में बताएं।
- सीसीएम के साथ शराब का सेवन कम से कम मात्रा में होना चाहिए।
- सीसीएम का उपयोग करते समय अन्य पेय, जैसे रस, चाय और कॉफी सहित खाद्य और खनिज का अधिक सेवन करने से बचें। ये पदार्थ शरीर में सीसीएम के अवशोषण को रोककर सीसीएम के प्रभाव को कम करते हैं।
- सीसीएम का उपयोग आप किसी के कहने पर न करें। न ही किसी को करने की सलाह दें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) को लेना सुरक्षित है?
जब तक सीसीएम टैबलेट के एक या अधिक तत्व से एलर्जी नहीं है तब तक यह गर्भवती महिलाओं द्वारा उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। सीसीएम टैबलेट का यूज मां के स्वास्थ्य के साथ-साथ गर्भ में शिशु के विकास के लिए किया जाता है। यह दवा स्तन के दूध में मिल जाती है। इसलिए स्तनपान कराने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
सीसीएम के साथ एक से अधिक दवाओं का सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें इसके साथ लेने से दुष्प्रभाव का खतरा हो सकता है। ऐसी स्थिति के गंभीर प्रभाव से बचाने के लिए सीसीएम का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें।
- कैल्सिट्रिऑल (Calcitriol)
- टेट्रासाइक्लिन (Tetracycline)
- वेरापामिल (Verapamil)
- डीजोक्सिन (Digitoxin)
- लौह लवण (Iron Salts)
- सोडियम फ्लोराइड (Sodium fluoride)
- पैराफिन तेल (Paraffin oil)
- एटिड्रोनेट (Etidronate)
- फ्लोराइड (Fluoride)
- फ़िनाइटोइन (Phenytoin)
- राइसड्रोनेट (Risedronate)
और पढ़ें : Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?
स्टोरेज
मैं सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) को कैसे स्टोर करूं?
सीसीएम टैबलेट को स्टोर करने के लिए पैकेज पर दिए निर्देशों का पालन कर सकते हैं। दवा को बहुत अधिक नमी और बहुत अधिक गर्मी से दूर रखना चाहिए। इस पर सूरज की सीधी किरणें न पड़ने दें। सीसीएम को लगभग 25 ° C तापमान पर स्टोर करें। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) किस रूप में उपलब्ध है?
सीसीएम एक रूप में ही उपलब्ध है।
- टैबलेट
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
[embed-health-tool-bmi]