क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड का उपयोग किसलिए किया जाता है?
क्लोरप्रोमाजाइन एक प्रकार का फिनोथियाजाइन है। यह आमतौर पर मेंटल या मूड डिसऑर्डर (स्किजोफ्रेनिया), मैनिक डिप्रेसिव डिसऑर्डर का मैनिक फेज, उलझन, सर्जरी से पहले की बैचेनी, ब्लड से जुड़ी बीमारी पोरफायरिया, बच्चों में गंभीर व्यवहार और विकार, मिचली, उल्टी और गंभीर हिचकी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा है।
टिटेनस से जुड़े लक्षणों के इलाज में क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड दूसरी दवाइयों के साथ इस्तेमाल होती है। यह और भी दूसरी बीमारियों में इस्तेमाल हो सकती है, इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से पूछें।
मैं क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड को कैसे इस्तेमाल करूं?
क्लोरप्रोमाजाइन आमतौर पर इंजेक्शन के रूप में किसी डॉक्टर ऑफिस, हॉस्पिटल या क्लिनिक पर ही दिया जाता है। अगर क्लोरप्रोमाजाइन को घर पर ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हेल्थकेयर प्रोवाइडर आपको बताएगा कि कैसे इसका इस्तेमाल करना है? आप यह सुनिश्चित करें कि कैसे क्लोरप्रोमाजाइन का इस्तेमाल करना है? इस दवा को इस्तेमाल करते समय बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें। अगर इस बारे में कोई सवाल है तो अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर से संपर्क करें।
अगर इस दवा में कोई कण हों जो क्लाउडी या बेरंग हो गए हैं या इसकी शीशी टूटी हो या डैमेज हो तो ऐसी स्थिति में क्लोरप्रोमाजाइन का इस्तेमाल ना करें।
क्लोरप्रोमाजाइन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा में उलझन हो सकती है। क्लोरप्रोमाजाइन के इस्तेमाल के दौरान रबर के दास्तानों का इस्तेमाल करें। क्लोरप्रोमाजाइन मुंह के द्वारा भी लिया जाता है।
क्लोरप्रोमाजाइन का इस्तेमाल अचानक से बंद ना करें।
इस दवा के साथ-साथ सिरिंज और सुई को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा के साथ इस्तेमाल की गई सुई, सिरिंज या दूसरी चीजों का दोबारा इस्तेमाल ना करें। इन चीजों को इस्तेमाल करने के बाद कैसे नष्ट करना है? इस बारे में अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर से पूछें। नष्ट करने के सभी नियमों को ठीक से फॉलो करें।
मैं क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड को कैसे स्टोर करूं?
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें : क्या हैं वह 10 सामान्य मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स (Mental Health Problems) जिनसे ज्यादातर लोग हैं अंजान?
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं अगर;
- आपको क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड में मौजूद किसी सामग्री या दूसरे फिनोथियाजाइन (जैसे थियोरिडाजाइन) से कोई एलर्जी हो।
- आपको गंभीर रूप से ऊंघने की समस्या हो।
- अगर आपने हाल ही में ज्यादा मात्रा में एल्कोहॉल या दवाइयां ली हों जिससे ऊंघने की समस्या होती है जैसे बारब्यूट्रेट (जैसे फिनोबार्बिटल) या नारकोटिक दर्द निवारक दवाइयां (जैसे कोडीन)।
- आप प्रेग्नेंट हैं या होने की प्लानिंग कर रही हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं।
- आप कोई प्रिस्क्रिप्शन या नॉनप्रिस्क्रिप्शन दवाइयां, हर्बल प्रोडक्ट या डाइटरी सप्लिमेंट्स लेते हैं।
- आपको दवाई, खाद्य पदार्थ या दूसरे पदार्थों से किसी तरह की कोई एलर्जी हो।
- आपको दूसरे फिनोथियाजाइन (जैसे थियोरिडाजाइन) इस्तेमाल करने के दौरान गंभीर साइड इफेक्ट्स (आंखों या त्वचा का पीला पड़ना) आदि महसूस हो।
- आपका स्वास्थ्य खराब है या आप नियमित रूप से अत्यधिक गर्मी या कुछ कीटनाशकों (ऑर्गेनोफॉस्फोरस कीटनाशक) के संपर्क में हैं।
- आप पहले से ही एल्कोहॉल की बुरी आदत हो, आप शराब पीते हों या आपको एल्कोहॉल विथड्रावल की समस्या हो।
- आप मायलोग्राम (myelogram) (स्पाइनल कॉर्ड का एक्स रे) करवाने वाले हों या हाल ही में करवाया हो।
- आपने कुछ ऐसी दवाइयां ली हों जिसकी वजह से अनियमित हार्टबीट (QT इंटरवल का लंबा होना) आदि होने का खतरा बढ़ जाए। अगर आप ऐसी दवाइयों के प्रति अनजान हैं जिनसे अनियमित हार्टबीट होने का खतरा बढ़ सकता है तो इस बारे अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं।
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड के इस्तेमाल करने से सुस्ती , सिर चकराना या धुंधला दिखाई देना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। क्लोरप्रोमाजाइन का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें। जब तक आपको पता ना हो कि कैसे रियेक्ट करता है तब तक आप ना तो ड्राइव करें और ना ही कोई असुरक्षित काम करें।
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड के इस्तेमाल से आपको सिर चकराने, सिर हल्का होने या बेहोशी आदि हो सकती है; एल्कोहॉल, गर्म मौसम, एक्सरसाइज या बुखार इस दवा के साइड इफेक्ट्स को बढ़ा सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप बैठ जाएं या फिर धीरे से खड़े हों। इन साइड इफेक्ट्स के पहले लक्षण के दौरान बैठ जाएं या लेट जाएं।
बिना डॉक्टर के निर्देश के आप इस दवा की निर्धारित खुराक से ज्यादा खुराक ना लें। क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड इस्तेमाल करने के दौरान आप एल्कोहॉल का सेवन ना करें।
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड इस्तेमाल करने के दौरान कुछ दवाओं के इस्तेमाल करने अधिक सुस्ती की समस्या हो सकती है (जैसे स्लीप एड्स, मसल्स रिलैक्सर), तो इस स्थिति में आप अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें। इससे ये सारे प्रभाव और अधिक बढ़ सकते हैं। जिन दवाइयों के इस्तेमाल से आपको सुस्ती की समस्या हो उनके बारे में अगर आपके पास कोई सवाल हैं तो इस बारे में अपने फार्मासिस्ट से जरूर पूछें।
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड के इस्तेमाल के दौरान मेडिकल केयर या डेंटल केयर, इमरजेंसी केयर या सर्जरी होने से पहले अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान, इस दवा का उपयोग केवल तब किया जाना चाहिए जब स्पष्ट रूप से आवश्यक हो। ड्यू डेट के करीब क्लोरप्रोमाजिन के उपयोग से बचें क्योंकि इससे महिला का ब्लड प्रेशर लो हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान जिन महिलाओं ने इस दवा का उपयोग किया है, उनसे जन्म लेने वाले बच्चों को यकृत की समस्या कभी-कभी हो सकती है, जिसमें आंखों का पीला पड़ना / त्वचा का काला पड़ना शामिल है। यदि आप अपने शिशु में लिवर की समस्याओं को देखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को बताएं। जब गर्भावस्था के आखिरी 3 महीनों के दौरान इस दवा का उपयोग किया जाता है, तो इन महिलाओं से पैदा होने वाले बच्चे मांसपेशियों में अकड़न, उनींदापन, दूध पिलाने / सांस लेने में तकलीफ या लगातार रोने सहित लक्षण विकसित कर सकते हैं। यदि आप अपने नवजात शिशु में विशेष रूप से उनके पहले महीने में इनमें से कोई भी लक्षण देखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
और पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
सभी दवाइयों के साइड इफेक्ट्स होते हैं लेकिन, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। अगर निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स बने रहते हैं या और अधिक कष्टदायी हो तो अपने डॉक्टर को बताएं जैसे;
- उत्तेजना
- कब्ज
- सिर चकराना
- सुस्ती
- मुंह सूखना
- आंखों की पुतलियों का बड़ा होना
- चिढ़चिढ़ा होना
- मिचली
- नाक बंद होना
अगर आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आपको मेडिकल अटेंशन की जरूरत है जैसे;
- गंभीर एलर्जिक रिएक्शन ( जैसे चकते पड़ना, खुजली, गले या सीने का कड़ा होना, मुंह, चेहरे, होठ या जीभ में सूजन होना, असामन्य रूप से आवाज का बैठना, घरघराहट)
- सीने का दर्द
- कंफ्यूजन
- संतुलन बिगड़ना
- लार टपकना
- बेहोशी
- तेज या नियमित हार्टबीट होना
- मास्क जैसा चेहरा होना
- चेहरे, गर्दन या पीठ की मांसपेशियों में अकड़न होना
- मांसपेशियों में कमजोरी होना
- मेंटल या मूड संबंधित समस्याओं के नए लक्षणों का होना या पुराने लक्षणों का खराब होना
- हाथ या पैरों का सुन्न होना
- बेचैन होना
- दौरे पड़ना
- गंभीर कब्ज होना या उसका बने रहना
- सिर चकराना या सिर दर्द का बने रहना
- चलने में दिक्क्त होना
- नींद ना आना
- मांसपेशियों का अकड़ जाना
- अचानक सांसों का रुकना या उल्टी होना
- हाथ, एड़ी या पैरों में सूजन
- इंफेक्शन के लक्षण (बुखार, ठंड लगना, गले की खराश बने रहना)
- लिवर की समस्या होना (जैसे आंखो या त्वचा का पीला होना, डार्क यूरिन, गंभीर रूप से मितली, पेट दर्द, भूख ना लगना)
- कांपना
- यूरिन पास करने में कठिनाई
- ट्विस्टिंग या चलने में झटका आना
- मांसपेशियों के मूवमेंट का असंतुलित होना (जैसे चेहरे या जीभ का हिलना, बैलेंस की कमी होना, हाथ या पैरों में असंतुलित मूवमेंट होना, बोलने, सांस लेने में या निगलने में कठिनाई होना)
- असामान्य रूप से खरोंच या ब्लीडिंग होना
- असामान्य आंखें हिलना या आंखें हिलाने में असमर्थता
- असामान्य रूप से या ज्यादा पसीना आना
- असामान्य रूप से थकान या कमजोरी होना
- असामान्य रूप से त्वचा का पीला होना
- देखने में समस्या होना (धुंधला दिखाई देना)
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। आपको यहां पर कुछ साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। इन साइड इफेक्ट्स को लेकर आपको कोई चिंता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें: पेट की एसिडिटी को कम करने वाली इस दवा से हो सकता है कैंसर
कौन सी दवाएं क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड के साथ नहीं ली जा सकती हैं?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा खुद से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
खासतौर पर अगर आप एमियोडारोन, ब्रेटीलियम, एस्टेमीजॉल, केबेर्गोलीन, सीसाप्राइड, डॉफेटीलाइड, मेटोक्लोप्रामाइड, पेर्गोलाइड, क्विनीडीन, सोटालोल, टेरफेनाडीन या ट्रामाडोल आदि ले रहें हैं तो बदलाव ना करें ।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड इस्तेमाल किया जा सकता है?
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे ड्रग का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस ड्रग को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इस बारे में बात करें।
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड आपके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट कर सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बताएं अगर आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं जैसे
- हार्ट की पहले से समस्या हो (जैसे एंजाइना, मिट्रल वाल्व से संबंधित समस्या)
- ब्लड प्रेशर का कम या ज्यादा होना
- ब्लड संबंधित समस्या (जैसे एनीमिया)
- बोन मैरो संबंधित समस्या (जैसे श्वेत रक्त कणिकाओं का कम होना)
- डायबिटीज
- लिवर की समस्या (जैसे सिरोसिस)
- किडनी की समस्या
- न्यूरोलेप्टिक मैलिग्नेंट सिंड्रोम (ऐनएमएस)
- टारडीव डिसकाइनेसिया (टीडी)
- प्रोस्टेट ग्लैंड का बढ़ जाना
- दौरे पड़ना
- यूरिन पास करने में दिक्क्त होना
- मेंटल या मूड संबंधित समस्या (डिप्रेशन)
- एड्रिनल ग्लैंड का ट्यूमर (फियोक्रोमासाइटोमा)
- अस्थमा
- फेफड़े का इंफेक्शन या दूसरी सांस संबंधित समस्याएं (इम्फिसिमा)
- मोतियाबिंद
- एल्जाइमर डिजीज
- पागलपन
- पार्किंसन डिजीज
- रेई सिंड्रोम
- ब्लड में प्रोलैक्टिन के लेवल का ज्यादा होना
- पहले से ही कैंसर का होना (जैसे ब्रेस्ट, पैंक्रियाज, पिट्यूटरी या दिमाग का कैंसर)
- ब्रेस्ट कैंसर
और पढ़ें: जानिए, संतुलित आहार स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करता है
डॉक्टर की सलाह
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड कैसे उपलब्ध है?
क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
- क्लोरप्रोमाजाइन टैबलेट 10 मिलीग्राम
- क्लोरप्रोमाजाइन टैबलेट 25 मिलीग्राम,
- 30 मिलीग्राम
- क्लोरप्रोमाजाइन टैबलेट 50 मिलीग्राम,
- 75 मिलीग्राम
- क्लोरप्रोमाजाइन टैबलेट 100 मिलीग्राम
- 150 मिलीग्राम
- क्लोरप्रोमाजाइन टैबलेट 200 मिलीग्राम
- क्लोरप्रोमाजाइन इंजेक्टेबल सॉल्यूशन 10, 25, 30, 100 मिलीग्राम/एमएल
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर आप क्लोरप्रोमाजाइन हाइड्रोक्लोराइड की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
[embed-health-tool-bmi]