Ezact MR Tablet: एजेक्ट एमआर टैबलेट क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
एजेक्ट एमआर टैबलेट (Ezact MR Tablet) नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लामेट्री ड्रग और मसल रिलैक्सेंट का संयोजन है।
ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग
एजेक्ट एमआर टैबलेट एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इसमें एटोरिकॉक्सिब + थियोकोलीकोसाइड (Etoricoxib + Thiocolchicoside) एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में पाया जाता है।
विशिष्ट उपयोग
इसका उपयोग मांसपेशियों में ऐंठन से होने वाले दर्द में किया जाता है।
दवा का उपयोग
एजेक्ट एमआर टैबलेट (Ezact MR Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?
इस दवा का उपयोग ऑस्टियोअर्थराइटिस, रयूमेटाइड अर्थराइटिस, एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, गठिया, अर्थ्रेल्जिया (जोड़ों का दर्द), माएल्गिया (मांसपेशियों का दर्द), पीरियड्स के दौरान या बाद में होने वाले दर्द, जोड़ों में सूजन, मसल्स में सूजन, डेंटल ऑपरेशन के दौरान होने वाले माइल्ड पेन, मसल्स स्टिफनेस के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़ें: Felicita OD Capsule: फेलिसिटा ओडी कैप्सूल क्या है? जानिए इसका उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फंक्शन
एजेक्ट एमआर टैबलेट (Ezact MR Tablet) कैसे काम करती है?
एजेक्ट एमआर टैबलेट (Ezact MR Tablet) दो दवाओं एटोरिकॉक्सिब (Etoricoxib) थियोकोलीकोसाइड (Thiocolchicoside) का संयोजन है। जो कि मसल्स को रिलैक्स करके दर्द से राहत देते हैं। एटोरिकॉक्सिब नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लामेटरी ड्रग है जो कुछ कैमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करने का काम करता है जो दर्द, सूजन और लालिमा का कारण बनते हैं। थियोकोलीकोसाइड (Thiocolchicoside) पेनफुल मसकुलर कंडीशन में मसल्स को रिलैक्स करने का काम करता है।
और पढ़ें: Zevit Capsule : जेविट कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस्तेमाल के लिए निर्देश
- टैबलेट का उपयोग डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
- इस दवा को लेते समय लेबल पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें। यह सुनिश्चित करें कि दवा की सही मात्रा निर्धारित अवधि के लिए ही ली जाए।
- इस दवा का उपयोग खाने के साथ या उसके बिना किया जा सकता है। डॉक्टर ने जैसा निर्देश दिया है वैसे ही इसे लें।
- डॉक्टर से सलाह लिए बिना दवा का उपयोग बंद न करें।
- दवा को लेने के बाद किसी प्रकार असामान्य लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें: Nexpro L Capsule : नेक्सप्रो एल कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एजेक्ट एमआर (Ezact MR) दवा का उपयोग करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- इस दवा का उपयोग 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए करने की सिफारिश नहीं की जाती।
- इस दवा का उपयोग करने से चक्कर या झपकी आ सकती है।
- दवा का उपयोग करने के बाद मशीनरी का उपयोग और ड्राइविंग न करें।
- मौखिक रूप से गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन करने वाले रोगियों में इस दवा का अत्यधिक सावधानी के साथ उपयोग किया जाना चाहिए।
और पढ़ें: Susten Capsule : सस्टेन कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एजेक्ट एमआर टैबलेट ( Ezact MR Tablet) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का सेवन सुरक्षित नहीं है। डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा का सेवन इस समय पर बिलकुल ना करें।
साइड इफेक्ट्स
एजेक्ट एमआर टैबलेट (Ezact MR Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस टैबलेट के निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी को ये साइड-इफेक्ट्स हों।
- जी मिचलाना
- उल्टी आना
- चक्कर आना
- पेट में दर्द
- चेहरे, होंठ, जीभ, हाथ और पैर में सूजन
- सांस लेने में तकलीफ
- हार्ट रिदम डिसऑर्डर
- आंखों और त्वचा का पीला होना
- धुंधला दिखाई देना
- अपच
- डायरिया और कब्ज
ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान यदि कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां एजेक्ट एमआर टैबलेट के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस टैबलेट को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। नीचे बताई गई दवाएं इस दवा के साथ रिएक्ट कर सकती हैं।
- लिथियम (Lithium)
- रैम्प्रिल (Ramipril)
- वारफरिन (Warfarin)
- एथीनील एस्ट्रॉडिऑल (Ethinyl Estradiol)
- प्राइमाक्वीन (Primaquine)
एजेक्ट एमआर टैबलेट ( Ezact MR Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन कर सकती है?
जब कुछ खाद्य पदार्थों (या पेय) के साथ दवा ली जाती है तो शरीर पर दवा के प्रभाव में बदलाव हो सकता है। सभी दवाएं भोजन के साथ प्रभावित नहीं होती हैं, और कुछ दवाएं केवल कुछ विशेष फूड्स से प्रभावित होती हैं। एजेक्ट एमआर टैबलेट किसी फूड से रिएक्शन करती है या नहीं इस बारे में डॉक्टर से परामर्श करें।
क्या एजेक्ट एमआर टैबलेट (Ezact MR Tablet) एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन कर सकती है?
इस बारे में पर्याप्त अध्ययन उपलब्ध नहीं है कि एजेक्ट एमआर टैबलेट एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन कर सकती है या नहीं। इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेने के बाद भी दवा का सेवन करें।
क्या एजेक्ट एमआर टैबलेट (Ezact MR Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
एजेक्ट एमआर टैबलेट निम्न हेल्थ कंडीशन के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
- हार्ट डिजीज
- किडनी डिजीज
- लिवर डिजीज
- फ्लूइड रिटेंशन और एडिमा
डोसेज
एजेक्ट एमआर टैबलेट ( Ezact MR Tablet) का सामान्य डोज क्या है?
दवा की खुराक मरीज की स्थिति और उम्र और दवा की अवधि के आधार पर डॉक्टर द्वारा तय की जाती है। दवा को कितने दिन तक कितनी मात्रा में लेना है यह डॉक्टर तय करता है। एजेक्ट एमआर टैबलेट या कैप्सूल को दिन में एक बार या दो बार लेने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। निम्न रोगों के लिए दवा की खुराक जान लें।
गठिया, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस: अनुशंसित खुराक प्रतिदिन एक बार 30 मिलीग्राम या 60 मिलीग्राम है।
संधिशोथ: अनुशंसित खुराक प्रतिदिन एक बार 90 मिलीग्राम है।
स्पॉन्डिलाइटिस: अनुशंसित खुराक 90 मिलीग्राम एक बार दिन में।
तीव्र दर्द: तीव्र दर्द की स्थिति के लिए, अनुशंसित खुराक प्रतिदिन एक बार 90 मिलीग्राम या 120 मिलीग्राम है।
एजेक्ट एमआर टैबलेट (Ezact MR Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
एजेक्ट एमआर टैबलेट ( Ezact MR Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो छूटे हुए डोज को छोड़ दें, लेकिन टैबलेट या कैप्सूल का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
जब किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक खुराक में लिया जाता है, तो इसे ओवरडोज कहा जाता है। ओवरडोज को हमेशा एक क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है। एजेक्ट एमआर टैबलेट ( Ezact MR Tablet) का ओवरडोज शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
एजेक्ट एमआर टैबलेट को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?
- इस टैबलेट को अतिरिक्त गर्मी और प्रकाश से बचाएं।
- सुरक्षा के लिए इस टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- दवा को कमरे के तापमान पर स्टोर करें (15-25 डिग्री सेल्सियस)।
- एक्सपायरी के बाद इस टैबलेट का उपयोग न करें।
- टैबलेट को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
- इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
यह दवा टैबलेट के रूप में 60MG+4MG स्ट्रेंथ के साथ उपलब्ध है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]