उपयोग
टेल्मा 40 (Telma 40) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
टेल्मा 40 (Telma 40) दवा का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर यानि उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है। स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर परिस्थितियों जैसे स्ट्रोक, दिल के दौरे, दिल की स्थिति और यहां तक कि मौत के जोखिम को कम करने में भी इसका प्रभाव देखा जाता है। टेल्मा 40 में टेलीमिसार्टन (Telmisartan) की मिश्रित मात्रा पाई जाती है।
टेलीमिसार्टन (Telmisartan)
यह शरीर में खून के प्रवाह को स्थिर करता है, जिससे रक्तचाप कम को हो जाता है और धड़कन की गति सामान्य रूप से काम करती रहती है।
टेल्मा 40 का उपयोगः
- हार्ट फेल होने पर
- दिल का दौरा पड़ने पर
- हाई बीपी
- स्ट्रोक
- किड़नी फेल होने पर
- मधुमेह के कारण गुर्दे से जुड़ी बीमारी होने पर
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी टेल्मा 40 निर्धारित की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ेंः Asthalin : अस्थलीन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
टेल्मा 40 (Telma 40) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
टेल्मा 40 का सेवन रोगी के स्वास्थ्य की स्थिति पर निर्भर करता है। इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए। इस्तेमाल करने के पहले दवा पर निर्देशित लेवल की जांच करनी चाहिए।
अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। अगर रोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या उसकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने चिकित्सक से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए।
मैं टेल्मा 40 (Telma 40) को कैसे स्टोर करूं?
टेल्मा 40 (Telma 40) के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएः
- रूम टेम्परेचर पर स्टोर करें
- सीधे गर्मी या सूर्य के प्रकाश में आने से बचाएं
- फ्रीज में न रखें
- बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें
- मार्केट में टेल्मा 40 के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं।
- बिना निर्देश के टेल्मा 40 को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें।
- एक्सपायर हो चुकी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- जब भी टेल्मा 40 खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
- इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनी
टेल्मा 40 (Telma 40) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
टेल्मा 40 (Telma 40) दवा का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
- अगर आपको टेल्मा 40 या इससे शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी होने पर
- अपनी सभी पुरानी दवाइयों के बारे मैं अपने चिकित्सक को बताएं
- अगर आपको पहले से ही किसी तरह की एलर्जी या किसी तरह की बीमारी है, तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी दें। क्योंकि कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियां आपको दवा के प्रति ज्यादा सवेंदनशील बना सकती हैं
- टेल्मा 40 का उपयोग करने के दौरान शराब का सेवन न करें
- दवा की खुराक लेने के बाद वाहन न चलाएं
- ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं इसका सेवन नहीं कर सकती हैं
- गुर्दे से जुड़ी गंभीर बीमारी होने पर
- जब भी दवा का सेवन करें हमेशा अपने डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें।
- अगर आपकी स्थिती मैं कोई सुधार नहीं होता हैं या आपकी हालत और खराब हो रही हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- कोई विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट आदि लें रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
- कोई पुरानी बीमारी होने पर डॉक्टर को बताएं
- बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक न दें
- पैकेजिंग पर एक्सपायरी की जांच करें
- दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ें
- गर्भ नियंत्रण का इस्तेमाल करते हैं तो
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टेल्मा 40 (Telma 40) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टेल्मा 40 (Telma 40) का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। अगर इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह परामर्श लें।
और पढ़ें- Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
टेल्मा 40 (Telma 40) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे टेल्मा 40 के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। जिसमें कुछ अपने आप ही कुछ समय बाद ठीक हो जाती है, तो वहीं कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
साधारण साइड इफेक्ट्सः
- चक्कर आना
- धुंधला दिखाई देना
- पेट दर्द समस्या
- धड़कन का तेज धड़कना
- दस्त
- पीठ दर्द समस्या
- कमजोरी महसूस करना
- मांसपेशी में दर्द
- बुखार
- कठिनाई या दर्दनाक पेशाब
टेल्मा 40 के सेवन से होने वाली एलर्जीः
- हाइव्स
- सांस लेने में मुश्किल
- चेहरे, होंठ, जीभ, या गले में सूजन
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक दे।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं टेल्मा 40 (Telma 40) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ टेल्मा 40 इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol)
- एसिटाइलसैलीसिलिक अम्ल (Acetylsalicylic acid)
- डाईक्लोफेनाक (Diclofenac)
- डायजोक्सिन (Digoxin)
- एस्पिरिन (Aspirin)
- गर्भनिरोधक गोलियां (contraceptive pills)
- आयरन की खुराक (Iron supplements)
- अमिफोस्टीन (Amifostine)
- अमिलॉराइड (Amiloride)
- फेनोप्रोफेन (Fenoprofen)
- फ्लरबिप्रोफेन (Flurbiprofen)
- केटोप्रोफेन (Ketoprofen)
- केटोरोलैक (Ketorolac)
- लूमिरारोक्ष्बि (Lumiracoxib)
- एसिटामिनोफेन (Acetaminophen)
- स्टेटिन (Statin)
- एटोरवास्टैटिन (atorvastatin)
- रोसुवास्टैटिन (rosuvastatin)
- बीटा ब्लॉकर्स (Beta Blockers)
- मेट्रोपोलोल (Metropolis)
- दर्द निवारक (Painkiller)
- सीटाग्लिप्टिन (Sitagliptin)
- यूबीक्यूटिन (Ubiquitin)
- सेलेकॉक्सिब (Celicoxib)
- सिट्रीजिन (Cetirizine)
- कॉलेकैल्सिफेरॉल (Cholecalciferol)
- साइनोकोबालामीन (cyanocobalamin)
- इसमोप्राजोल (Esomeprazole)
- फॉर्मोटेरोल (Formoterol)
- प्रेगाबालिन (pregabalin)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ टेल्मा 40 (Telma 40) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ टेल्मा 40 का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
टेल्मा 40 (Telma 40) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
टेल्मा 40 का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं जैसेः
- लीवर की बीमारी
- किडनी की बीमारी
- हृदय संबंधी रोग
- मधुमेह
- एलर्जी
- स्तनपान कराने से पहले डॉक्टर की सलाह लें
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर की सलाह लें
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
टेल्मा 40 (Telma 40) कैसे उपलब्ध है?
टेल्मा 40 में सक्रिय तत्व हैः
- टेलीमिसार्टन (Telmisartan)- 40 मिग्रा
टेल्मा 40 निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
- टेल्मा 40 टैबलेट- 20 मिग्रा, 40 मिग्रा, 80 मिग्रा
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर टेल्मा 40 की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[embed-health-tool-bmi]