backup og meta

Zerodol SP : जीरोडोल एसपी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Zerodol SP : जीरोडोल एसपी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) दवा तीन दवाओं के संयोजन से बनी है:

  1. ऐसक्लोफेनाक (Aceclofenac)
  2. पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन (Paracetamol/Acetaminophen)
  3. सेराटियोपेप्टिडेज (Serratiopeptidase)

इन तीनों दावओं में Aceclofenac नॉन स्टेरिओडल एंटी इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAID) है। जबकि, पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन एक एंटीपायरेटिक (Antipyretic) बुखार के उपचार की दवा है। यह मस्तिष्क में कुछ रासायनिक तत्वों के बहाव को रोकती है, जो दर्द और बुखार का कारण बनते हैं। वहीं, सेराटियोपेप्टिडेज एक एंजाइम है, जो सूजन वाली जगह पर असामान्य प्रोटीन को तोड़ने का काम करता है और सूजन को कम करता है।

जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) दवा का उपयोग आमतौर पर हड्डियों और जोड़ों के दर्द, दांत दर्द, मांसपेशियों के दर्द, कान के दर्द, सूजन, गले में खराश, बुखार, खून के थक्के, सर्दी और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है। 

जीरोडोल एसपी का इस्तेमालः 

  •   हड्डियों और जोड़ों का दर्द
  •   दांत दर्द
  •   मांसपेशियों का दर्द
  •   कान का दर्द
  •   सूजन
  •   गले में ख़राश
  •   बुखार
  •   सिरदर्द
  •   कान के संक्रमण
  •   मासिक दर्द
  •   सर्दी
  •   फ्लू

जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

जीरोडोल एसपी का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार करना चाहिए। यह टैबलेट के रूप में मिलता है। जिसे पानी के साथ निगलना होता है। खुराक लेते समय टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। दवा की खुराक हमेशा भोजन करने के बाद ही लेनी चाहिए। 

अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।

और पढ़ेंः Propranolol : प्रॉप्रैनोलॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) को कैसे स्टोर करूं?

जीरोडोल एसपी के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। जीरोडोल एसपी को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में जीरोडोल एसपी के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी जीरोडोल एसपी खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 

बिना निर्देश के जीरोडोल एसपी को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

और पढ़ेंः Norfloxacin : नॉरफ्लॉक्सासिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनियां

जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

जीरोडोल एसपी का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः

  •   अगर जीरोडोल एसपी में शामिल किसी भी सामग्री से एलर्जी हो, तो इसके उपयोग के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
  •   अगर इसकी खुराक लेने के बाद चक्कर या बहुत ज्यादा नींद आती है, तो डॉक्टर को इसके बारे में बताएं।
  •   दवा की खुराक लेते समय शराब का सेवन करने से बचें क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
  •   इसकी खुराक लेने से पहले अगर आपने कोई अन्य दवाई ली है, जिसमें एसिटामिनोफेन (दर्द, बुखार या खांसी-जुकाम के लिए दवाएं) हैं, तो इसके बारे में भी अपने डॉक्टर को बताएं।
  •   किसी अन्य बीमारी, विकार या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी है।
  •   अगर कभी स्तन कैंसर हुआ हो या हाल ही में कोई सर्जरी हुई है, तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं।
  •   किडनी से जुड़ी बीमारी
  •   लिवर से जुड़ी बीमारी
  •   अगर प्रग्नेंट होने की योजना बना रहें हो या प्रग्नेंट हैं।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। 

और पढ़ेंः Rifaximin : रिफाक्सीमिन क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

नीचे जीरोडोल एसपी के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक देः

 अगर निम्न में से किसी भी दुष्प्रभाव का प्रभाव महसूस हो, तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

  •   जी मिचलाना
  •   उल्टी
  •   पेट दर्द
  •   खट्टी डकार
  •   सीने में जलन
  •   भूख में कमी
  •   दस्त

जीरोडोल एसपी के कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्सः

  •   अनैफिलैक्टिक रिएक्शन
  •   स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम
  •   दिमागी बुखार
  •   सांस फूलना
  •   चेहरे का पीला होना
  •   वजन बढ़ना या घटना
  •   त्वचा पर खुजली होना
  •   धुंधला दिखाई देना

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ेंः Nexito Plus : नेक्सिटो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन जरूरी बातों को जानें

कौन सी दवाएं जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ जीरोडोल एसपी इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। साथ ही इन दवाओं के साथ इसका उपयोग न करें। 

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी दवा या एल्कोहॉल के साथ जीरोडोल एसपी का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

जीरोडोल एसपी का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।

और पढ़ेंः Enzoflam: एन्जोफ्लाम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

खुराक

दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

जीरोडोल एसपी (Zerodol SP) कैसे उपलब्ध है?

जीरोडोल एसपी निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है: 

  •       टैबलेटः 15 मिग्रा, 100 मिग्रा, 500 मिग्रा

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर जीरोडोल एसपी की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। 

[mc4wp_form id=’183492″]

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Aceclofenac–tizanidine in the treatment of acute low back pain: a double-blind, double-dummy, randomized, multicentric, comparative study against aceclofenac alone. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2899439/. Accessed on 18 March, 2020.

MEDICINE TENDER. http://www.surveyofindia.gov.in/upload/tenders/Tender-419.pdf. Accessed on 18 March, 2020.

Efficacy and safety of aceclofenac in osteoarthritis: A meta-analysis of randomized controlled trials. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5335881/. Accessed on 18 March, 2020.

Aceclofenac in the management of inflammatory pain. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/15163279. Accessed on 18 March, 2020.

Zerodol P. https://www.drugs.com/international/zerodol-p.html. Accessed on 18 March, 2020.

Zerodol SP https://www.webmd.com/drugs/2/drug-63288/migraine-relief-oral/details. Accessed on 18 March, 2020.

Current Version

06/07/2020

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Drotaverine : ड्रोटावेराइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Asthalin : अस्थलीन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 06/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement