ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) यानी स्तन कैंसर एक प्रकार का घातक ट्यूमर होता है, जो ब्रेस्ट सेल्स यानी स्तन की कोशिकाओं में शुरू होता है। यह स्तनों में एक गांठ की तरह हो सकता है जो दोनों या सिर्फ एक ही स्तन में भी हो सकता है। ब्रेस्ट कैंसर एक घातक ट्यूमर कोशिकाओं का समूह है, जो तेजी से आसपास के टिश्यू में विकसित हो जाते हैं और शरीर के दूसरे क्षेत्रों में भी फैलने लगते हैं। अधिकांश लोगों में इसकी भ्रांतियां फैली हुई है कि ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी सिर्फ में ही हो सकती हैं, हालांकि, ऐसे बहुत से मामले देखे गए हैं जिसमें पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट कराने और उसका उचित उपचार कराने की जरूरत होती है। हालांकि, आकड़ों पर गौर करें, तो महिलाओं में स्तन कैंसर बहुत आम है। अपने जीवनकाल के दौरान, हर आठ में से एक महिला को यह बीमारी प्रभावित करती है। इस बीमारी के जोखिम कारणों को कम करके इसे रोका जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप यह क्विज खेल सकते हैं।