backup og meta

Ammonium Chloride: अमोनियम क्लोराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Ammonium Chloride: अमोनियम क्लोराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए मूल बातें

अमोनियम क्लोराइड का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

अमोनियम क्लोराइड, आईसोटोनिक सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन में मिलाने के बाद, हाइपोक्लोरेमिक स्टेटस और मेटाबोलिक अल्कालोसिस से पीड़ित मरीज का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

मैं अमोनियम क्लोराइड को कैसे इस्तेमाल करूं?

अमोनियम क्लोराइड इंजेक्शन की मुख्य विशेषता यह है कि ये नसों द्वारा होकर जाता है और इस्तेमाल से पहले अच्छे से घुल जाता है। इंट्रावेनस इन्फ्यूजन वाले साॅल्यूशन में अमोनियम क्लोराइड की मात्रा 1-2% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

मैं अमोनियम क्लोराइड को कैसे स्टोर करूं?

अमोनियम क्लोराइड को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। इसे कमरे के तापमान पर ही रखें, लेकिन कमरे का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के नीचे ही होना चाहिए। इसे फ्रीजर या फ्रिज में ना रखें। कम तापमान पर क्रिस्टल बन सकते हैं। अगर इंजेक्शन को कमरे के तापमान पर रखा जाए तो ये क्रिस्टल गायब हो जाएंगे। एक्सपायरी डेट के बाद इस्तेमाल नहीं हुई इंजेक्शन को फेंक दें। इसे टॉयलेट या सीवर में ना डालें। इसे नष्ट करने के सही तरीकों के बारे में फार्मासिस्ट से जानकारी लें।

और पढ़ें : Clavulanic Acid : क्लैवुलेनिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

चेतावनियां और सावधानियां

अमोनियम क्लोराइड का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अमोनियम क्लोराइड का उपयोग करने से पहले :

  • अगर आपको इससे किसी भी तरह की एलर्जी है या अन्य किसी दवा से एलर्जी हो तो अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से बात करें।
  • जो भी पर्ची या बिना पर्ची के खरीदी जाने वाली दवा ले रहे हैं जिसमें विटामिन भी शामिल हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से बात करें।
  • अगर आप गर्भवती हैं, या प्रेग्नेंट होने का प्लान कर रही हैं या ब्रेस्टफीडिंग करवाती हैं तो अपने डॉक्टर को इस बारे में बताएं।
  • अगर लिवर  या किडनी संबंधी किसी भी तरह की गंभीर समस्या हुई है तो अपने डॉक्टर को इस बारे में बताएं।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अमोनियम क्लोराइड लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी के दौरान या स्तनपान कराने के दौरान अमोनियम क्लोराइड इस्तेमाल करने से होने वाले जोखिम के ऊपर ऐसी कोई स्टडी अभी मौजूद नहीं है। कृपया आप अमोनियम क्लोराइड के इस्तेमाल से होने वाले लाभ और होने वाले नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। यूएस फ़ूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार अमोनियम क्लोराइड प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण सी में आती है। एफडीए प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण निम्नलिखित है:

  • A = कोई जोखिम नहीं
  • B = कुछ स्टडी में कोई जोखिम नहीं
  • C = कुछ जोखिम हो सकता है
  • D = जोखिम के सकारात्मक सबूत
  • X = निषेध
  • N = कोई जानकारी नहीं

और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए इसके साइड इफेक्ट

अमोनियम क्लोराइड के क्या साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं?

साइड इफेक्ट्स जैसे :

  • अगर इंजेक्शन बहुत जल्दी- जल्दी दिया जाए तो इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द और इरिटेशन हो सकता है.
  • चकत्ते;
  • सिरदर्द;
  • सुस्ती बढ़ना
  • कंफ्यूजन
  • हाइपरवेटिलेशन
  • ब्रैडीकार्डिया और कोमा के साथ बारी-बारी से उत्तेजना के चरण।

हर कोई इन साइड इफेक्ट्स को अनुभव नहीं करता। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी है जो ऊपर नहीं दिए गए हैं। अगर आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नजर आता है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।

और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां

कौन सी दवाएं अमोनियम क्लोराइड के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अभी आप जो भी दवाइयां ले रहे हैं उसे अमोनियम क्लोराइड के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे दवाई के कार्य करने के प्रभाव पर असर पड़ सकता है और गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है। किसी भी दवा के गलत प्रभाव को रोकने के लिए, आपको इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक सूची बनाकर रख लेनी चाहिए (जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, बिना सलाह वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद शामिल हैं) और फिर उसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। आपकी सुरक्षा के लिए, बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा अपने आप शुरू, बंद या खुराक में बदलाव न करें।

इन दवाओं के साथ अमोनियम क्लोराइड इंटरैक्ट कर सकता है :

  • एसीटोजोलामाइड
  • पोटैशियम साल्ट
  • सोडियम साल्ट

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ अमोनियम क्लोराइड का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अमोनियम क्लोराइड दवा के काम करने के तरीके को बदलकर या गंभीर दुष्प्रभावों के लिए जोखिम को बढ़ाकर भोजन या एल्कोहॉल के साथ गलत प्रभाव डाल सकती है। इस दवा को लेने से पहले भोजन या एल्कोहॉल के साथ किसी भी तरह के सही परिणाम नहीं दिखाई देते हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।

अमोनियम क्लोराइड खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

अमोनियम क्लोराइड आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर गलत प्रभाव डाल सकती है। यह प्रभाव आपकी स्वास्थ्य स्थिति को बिगाड़ सकता है या फिर दवाई के कार्य करने के तरीके को कम कर सकता है। जरूरी है कि आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति को डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं, खासकर ;

  1. कार्डियक इडिमा 
  2. हाई टोटल कार्बन डाईऑक्साइड 

और पढ़ें: मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के हो सकते हैं नकारात्मक प्रभाव, जानें इनसे कैसे बचें

डोसेज

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

अमोनियम क्लोराइड की खुराक : 

इसका उपयोग इंजेक्शन के रूप में किया जाता है जिसकी स्ट्रेंथ 5 mEq/mL होती है।

इंट्रावीनस इन्फ्यूजन वाले साॅल्यूशन में अमोनियम क्लोराइड की मात्रा 1 से 2% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

वयस्कों के लिए अमोनियम क्लोराइड की खुराक क्या है?

एसिडिफायिंग एजेंट के रूप में

व्यस्क : खुराक मरीज की स्थति की गंभीरता पर निर्भर करती है। सॉल्यूशन इस्तेमाल से पहले मिल जाता है और आईवी इंफ्यूशन का स्तर 5 मिलीलीटर/मिनट से अधिक नहीं होता। सीरम बाइकार्बोनेट निर्धारण को दोहराकर खुराक मॉनिटर होती है।

रिकांस्टिट्यूशन Reconstitution: इस्तेमाल से पहले इसे डायल्यूट (पतला) कर लें, फाइनल मिश्रण में अमोनियम क्लोराइड की मात्रा 1-2% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

बच्चों के लिए अमोनियम क्लोराइड की खुराक क्या है?

बाल चिकित्सा रोगियों के लिए खुराक अभी शुरू नहीं की गई है। यह आपके बच्चे के लिए असुरक्षित हो सकती है। उपयोग करने से पहले दवा की सुरक्षा को पूरी तरह से समझना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।

अमोनियम क्लोराइड कैसे उपलब्ध है?

अमोनियम क्लोराइड खुराक के रूप में और उसके प्रभाव के रूप में उपलब्ध है;

इंजेक्शन ; 100 एमईक्यू (5 एमईक्यू/एमएल)

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

अत्यधिक खुराक मेटाबोलिक एसिडोसिस, भटकाव, भ्रम और कोमा की गंभीरता को बढ़ावा दे सकती है। इलाज – एसिडोसिस को ठीक करने के लिए सोडियम बाइकार्बोनेट या सोडियम लैक्टेट जैसे अलकनाईसिंग सलूशन की जांच करना।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Ammonium Chloride https://www.drugs.com/international/ammonium-chloride.html. Accessed July 7, 2016.

Ammonium Chloride http://www.webmd.com/drugs/2/drug-144315/ammonium-chloride-oral/details. Accessed July 7, 2016.

Ammonium Chloride/https://www.sciencedirect.com/topics/earth-and-planetary-sciences/ammonium-chloride

(Accessed on 3rd March, 2020)

Ammonium chloride/https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Ammonium-chloride

(Accessed on 3rd March, 2020)

 

Current Version

07/07/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Femilon Tablet : फेमिलोन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Fertisure M Tablet : फर्टिश्योर एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement