एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) का उपयोग किसलिए किया जाता है?
ब्लड में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल और फैट जैसे ( एलडीएल, ट्राईग्लिसराइड) को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) को बढाने के लिए संतुलित डायट के साथ एटोरवास्टेटिन का उपयोग किया जाता है। यह दवा स्टेटिन्स (Statins) के अंतर्गत आता है जो दवाओं का एक समूह होता है।
लिवर के द्वारा बनाए गए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। बैड कोलेस्ट्रॉल, ट्राईग्लिसराइड को कम होने और गुड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ाने से हार्ट संबंधी बीमारियों जैसे स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।
अगर आप प्रॉपर डायट जैसे कम कोलेस्ट्रॉल और कम फैट वाले डायट लेने के साथ अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करते हैं जैसे एक्सरसाइज करना, वजन कम करना और स्मोकिंग बंद करना, तो यह दवा ठीक ढंग से काम करती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क करें।
मैं एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) को कैसे इस्तेमाल करूं?
डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक रोजाना एक बार खाने के साथ या बिना खाए आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस दवा की खुराक आपके स्वास्थ्य स्थिति, उम्र और दूसरी दवाइयां जो आप ले रहें हैं, उस पर आधारित होता है। अगर आप किसी डॉक्टर द्वारा लिखी गईं दवाइयां या गैर पर्चे की दवाइयां या कोई हर्बल प्रोडक्ट ले रहें है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
इस दवा के साथ आप चकोतरा फल या उसका जूस का सेवन ना करें जब तक इस बारे में डॉक्टर आपको निर्देश नहीं देता है। चकोतरा का फल आपके ब्लड में इस दवा की मात्रा को बढ़ा देता है। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) को इन दवाइयों को लेने से एक घंटा पहले या फिर इन दवाइयों को लेने के चार घंटे बाद लें क्योंकि ये दवाइयां अगर आप कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए कोई दवा ले रहें हैं (जैसे बाइल एसिड बाइंडिंग रेसिन जैसे कोलेस्टायरामीन या कोलेस्टिपोल) तो इस स्थिति में आप एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) को इन दवाइयों को लेने से एक घंटा पहले या फिर इन दवाइयों को लेने के चार घंटे बाद लें।
क्योंकि ये दवाइयां एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के साथ क्रिया कर सकती है जिससे एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) आसानी से शरीर में घुल नहीं पाएगा।
इस दवा के फायदों को लेने के लिए आप इसे लगातार लेते रहें। याद रखें इस दवा को आप रोजाना एक ही समय पर लें। सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आप अच्छा महसूस भी करें तो भी आप इस दवा को लगातार लेते रहें क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका कोलेस्ट्रॉल या ट्राईग्लिसराइड बढ़ा हुआ रहता है लेकिन वो अपने को बीमार महसूस नहीं करते हैं।
यह बहुत जरुरी है कि आप डाइट और एक्सरसाइज को लेकर अपने डॉक्टर को सलाह को लगातार फॉलो करें। इस दवा के पूरे फायदे से पहले आप इसे चार हफ्तों तक ले सकते हैं।
और पढ़ें : क्लैवम 625 क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मैं एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) को कैसे स्टोर करूं?
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं।
जब भी एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर को बताएं अगर आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं,
- आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं: ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप अपने बच्चे को फीडिंग कराती हैं तो डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करें।
- अगर आप दूसरी दवाइयां लेते हैं: इसके तहत आप डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां या बिना पर्चे की दवाइयां या हर्बल प्रोडक्ट लेते हों
- अगर आपको एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) में मौजूद सक्रिय या निष्क्रिय सामग्री के साथ कोई एलर्जी हो
- अगर आपको पहले से कोई बीमारी, डिसऑर्डर या दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं हों
- अगर आपको लिवर संबंधी बीमारी हो तो अपने डॉक्टर को बताएं। डॉक्टर टेस्ट के माध्यम से इसे चेक करेगा कि आपका लिवर ठीक ढंग से काम कर रहा है या नहीं। भले ही आप ऐसा नहीं सोचते हों कि आपको लिवर की बीमारी है। अगर टेस्ट में पता चलता है कि आपको लिवर संबंधी बीमारी है या पहले से थी तो इस स्थिति में डॉक्टर आपको एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) इस्तेमाल करने को नहीं कहेगा।
अगर आप रोजाना एल्कोहॉल लेते हैं, अगर आपकी उम्र 65 या उससे ज्यादा है, अगर आपको पहले से लिवर की बीमारी है, अगर आपको मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होती है, अगर आपको डायबिटीज, दौरे पड़ना, लो ब्लड प्रेशर, थाइरॉइड या किडनी संबंधी समस्या है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
अगर आपकी सर्जरी करवा रहें हैं जिसमें डेंटल सर्जरी भी शामिल है तो डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं कि आप एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) ले रहें हैं। अगर आप गंभीर चोट या इंफेक्शन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो जो डॉक्टर आपका इलाज कर रहा है उसे बताएं कि आप एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) ले रहें हैं।
अपने डॉक्टर से जरूर पूछें कि क्या आप एल्कोहॉल के साथ एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं क्योंकि एल्कोहॉल कई गंभीर साइड इफेक्ट्स को बढ़ाने का काम करता है।
और पढ़ें : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे डॉक्टर से जरूर सलाह लें। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी एक्स (pregnancy risk category X) के अंतर्गत आता है।
एफडीए प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी X का संदर्भ नीचे दिया गया है,
- A= कोई नुकसान नहीं
- B= कुछ शोध में कोई नुकसान नहीं
- C= थोडा नुकसान हो सकता है
- D= नुकसान का पॉजिटिव प्रमाण
- X= विरोधाभाष
- N= कुछ पता नहीं
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे,
- मांसपेशियों में हल्का दर्द
- डायरिया
- मितली
अपने डॉक्टर से संपर्क करें और एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) का इस्तेमाल बंद करें अगर आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट महसूस हों,
- मांसपेशियों में दर्द या कमजोरी
- कंफ्यूजन, मेमोरी की समस्या
- बुखार, वजन बढ़ना, सामान्य से यूरिन पास होना या नहीं होना
- प्यास बढ़ना, फ्रीक्वेंट यूरिनेशन होना, भूख लगना, मुंह सूखना, ऊंघना, त्वचा का सूखना, धुंधला दिखाई देना, वजन कम होना
- मितली, पेट के ऊपरी भाग में दर्द, खुजली, भूख ना लगना, डार्क कलर का यूरिन, पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना)
अगर आपको एलर्जी, हीव्स, सांस लेने में दिक्कत होना, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन आदि समस्या हो तो तुरंत आपको मेडिकल सहायता लेनी चाहिए।
यह जरूरी नहीं कि सभी लोग इन साइड इफेक्ट्स को महसूस करें। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे हैं जो यहां नहीं बताएं गए हैं। अगर इस दवा को लेने से आपको साइट इफेक्ट्स महसूस हो रहें हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें- Nootropics : नूट्रोपिक्स, ये दवाएं आपके दिमाग को बना सकती हैं एवेंजर्स
कौन सी दवा एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के साथ नहीं लेनी चाहिए?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा के रहें हैं तो एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं की लिस्ट रखें जो डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी गई हों या ना लिखी गई हों या हर्बल प्रोडक्ट्स हो और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित प्रोडक्ट जो इस दवा के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं
- बर्थ कंट्रोल पिल्स
- सिमेटीडीन (टेगामेट) Cimetidine (Tagamet)
- कोनिवाप्टन (वैप्रीसोल) Conivaptan (Vaprisol)
- इमैटिनिब (ग्लीवेक) Imatinib (Gleevec)
- आइसोनियाजिड ( टूबेरकुलोसिस के इलाज के लिए) Isoniazid (for treating tuberculosis)
- स्पाइरोनोलैक्टोन (ऐल्डैक्टोन, एल्डैक्टाजाइड)
- एंटीबायोटिक जैसे डलफोप्रिस्टीन/ क्युनुप्रिस्टीन (सिनर्सिड), रिफैम्पीन (रिफैटर, रिफाडीन, रिफामेट), टेलीथ्रोमाईसीन (केटेक) एवं अन्य।
- एन्टीडिप्रेसेंट जैसे नेफाज़ोडोन
- हार्ट या ब्लड प्रेशर की दवाइयां जैसे डिगोक्सिन (लेनॉक्सिन), डिल्टियाजेम (कार्टिया, कार्डिजेम), निकार्डिपिन (कार्डिन), क्युनिडीन (क्युन- जी), विरापामिल(कालन, कोविरा, इसोप्टिन, वेरेलन) एवं अन्य।
- एचआईवी/एड्स की दवाइयां जैसे ऐटाजानावीर (रेयाटैज), डेलावर्डिन(रेस्क्रिप्टर), इफावीरेंज (सुस्ट्रीवा, एट्रिप्ला), इंडिनावीर (क्रिक्सीवैन) एवं अन्य।
- कोई दूसरे स्टैटिन जैसे ऐमलोडिपीन और ऐटोर्वास्टैटिन ( काडुएट), फ्लूवास्टैटिन (लेसकॉल), लोवास्टैटिन (अल्टोप्रिव, मेवाकोर), प्रावास्टैटिन (प्रावाकोल), रोजुआस्टैटिन (क्रेस्टर), या सिम्वास्टैटिन (जोकोर, सिमकोर, वीटोरिन)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) आपके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट करती है। इससे आपके स्वास्थ्य की स्थिति और खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। आप अपने मौजूदा स्थितिन के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।
निम्नलिखित बीमारियां इस दवा के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं,
- एल्कोहॉल अब्यूज (Alcohol abuse)
- डायबिटीज
- हाइपोथाइरोइडिज्म (अंडरएक्टिव थाइरोइड)
- लिवर की बीमारी
- दौरे पड़ना
- इलेक्ट्रोलाइट डिसऑर्डर
- एंडोक्राइन डिसऑर्डर
- हाइपोटेंशन (ब्लड प्रेशर कम होना)
- किडनी की समस्या
- मेटाबॉलिक डिसऑर्डर
- सेप्सिस(खतरनाक इंफेक्शन)
- ऐसे मरीज जिनमें लिवर एंजाइम बढ़ जाएं
- स्ट्रोक
- ट्रांसिएंट इश्चेमिक अटैक (टीआइए)
और पढ़ें- वृद्धावस्था में दवाइयां लेते समय ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
डॉक्टर की सलाह
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) कैसे उपलब्ध है?
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) निम्नलिखित खुराकों में उपलब्ध है
- टैबलेट ओरल: 10mg, 20mg, 40mg, 80mg
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें या फिर नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
[embed-health-tool-bmi]