के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
क्रीमैलेक्स टैबलेट को सोडियम पीकोसल्फेट (Sodium Picosulfate) से तैयार किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल कब्जियत का इलाज करने के लिए किया जाता है। ऐसे लोग जिन्हें सूखा व हार्ड मल होता है उन लोगों का इलाज करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल होता है। कोनोस्कोपी और सर्जरी के पूर्व कई अन्य दवाओं के साथ इस दवा का इस्तेमाल बाॅवेल क्लींजिंग (bowel cleansing) के लिए भी किया जाता है।
क्रीमैलेक्स टैबलेट हर व्यक्ति को एक्सपर्ट उनकी उम्र, हाइट, वेट शारीरिक व मानसिक स्थिति को देखते हुए इस दवा का सुझाव देते हैं। इसलिए डॉक्टरी राय के अनुसार दवा का सेवन करना चाहिए।
डॉक्टर ने जितना सुझाया उतनी ही मात्रा में क्रीमैलेक्स टैबलेट का सेवन करना चाहिए। सुझाए गई दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है। कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ती है।
क्रीमैलेक्स टैबलेट का सेवन भूलने पर खुराक याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Candibiotic Plus Ear Drop: कैंडीबायोटिक प्लस इयर ड्रॉप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्रीमैलेक्स टैबलेट का सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए। डॉक्टर ने जैसा कहा है उसके अनुसार ही इस दवा का सेवन करना चहिए। डॉक्टर के सुझाए अनुसार न तो ज्यादा और न ही कम मात्रा में दवा का सेवन करना चाहिए। वहीं इस दवा का सेवन करने से यदि विपरीत असर दिखें तो डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। दवा का कोर्स पूरा होने तक क्रीमैलेक्स टैबलेट का सेवन करना फायदेमंद होता है। इस दवा को कोर्स पूरा होने के पहले या बाद में बिना डॉक्टरी सलाह के छोड़ना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
इस दवा का सेवन करने के छह से 12 घंटों में असर दिखना शुरू हो जाता है।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Becon Plus: बेकन प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का सेवन करने कुछ मेजर तो कुछ माइनर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे;
और पढ़ें : Betadine Cream: बीटाडीन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गर्भवती महिलाओं को क्रीमैलेक्स टैबलेट का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। जरूरी मामलों में डॉक्टर की निगरानी व दिशा निर्देश पर इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में जरूरी है कि क्रीमैलेक्स टैबलेट का सेवन करने के पूर्व इसके रिस्क व बेनीफिट्स के बारे में पहले से ही डॉक्टर से विचार-विमर्श कर लें। शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं के केस में भी इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है।
और पढ़ें : Bandy Syrup: बैंडी सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्रीमैलेक्स टैबलेट अलग-अलग लोगों पर अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही क्रीमैलेक्स टैबलेट का उपयोग करना चाहिए। यदि आपको कोई बीमारी है और उसका इलाज कराने के साथ आप दवा का सेवन कर रहे हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। दवाओं के साथ आप क्या खाते हैं उसके बारे में भी डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। अच्छे परिणाम के लिए डॉक्टर आपके डायट में बदलाव कर सकते हैं।
इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं
इस दवा का सेवन करने के साथ शराब का सेवन करने से शरीर पर किस प्रकार का असर होगा इसको लेकर शोध नहीं किए गए हैं। इसलिए जरूरी है कि आप नियमित तौर पर दवा का सेवन करते हैं और आप नियमित तौर पर शराब का सेवन करते हैं तो जरूरी है कि डॉक्टर सलाह जरूर लें। उसके बाद ही दवा का सेवन करें।
और पढ़ें : Cardace Meto 2.5: कार्डेस मेटो 2.5 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्रीमैलेक्स टैबलेट को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर सूर्य की किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन फ्रिज में रखने की गलती न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसके अलावा इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही क्रीमैलेक्स टैबलेट का सेवन करें। दवा को फ्लश नहीं करना चाहिए। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे नष्ट करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।