के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
बोट्रोक्लोट सॉल्यूशन का यूज ब्लीडिंग को रोकने के लिए किया जाता है। सर्जिकल प्रॉसेस, डेंटल या फिर गायनेकोलॉजिकल केस के दौरान अधिक मात्रा में खून बहने का खतरा रहता है। ऐसे में डॉक्टर बोट्रोक्लोट सॉल्यूशन या फिर इंजेक्शन दे सकता है। बोट्रोक्लोट (Botroclot) सॉल्यूशन सांप के जहर में पाए जाने वाले कुछ एंजाइम से मिलकर बना है, जो रक्त के थक्के जमने की प्रक्रिया को तेज करता है।
बोट्रोक्लोट (Botroclot) फाइब्रिन मोनोमर्स के फाॅर्मेशन और फाइब्रिन क्लॉट फाॅर्मेशन को तेज करने का काम करता है। बोट्रोक्लोट फैक्टर XA को एक्टिव करता है और ब्लीडिंग के स्थान पर थ्रोम्बिन के निर्माण में मदद करता है। साथ ही ये फैक्टर XIIIa में एक्शन की मदद से फाइब्रिन को स्टेबिलाइज करने का काम भी करता है।
बोट्रोक्लोट (Botroclot) में मुख्य रूप से हीमोकोआगुलेज ( Hemocoagulase ) पाया जाता है। कोलेजन फॉर्मेशन में डिसऑर्डर के कारण घाव भरने में देरी हो सकती है। घाव को जल्दी भरने के लिए कुछ ड्रग्स का उपयोग किया जाता है। उन्हीं में से एक है सांप के जहर से निकला एंजाइम, जिसका उपयोग दवा बनाने में किया जाता है।
सांप के जहर से निकला हीमोकोआगुलेज ( Hemocoagulase ) ब्लीडिंग को रोकने के साथ ही प्रोकॉगुलेंट प्रॉपर्टी (procoagulant properties) के लिए भी पहचाना जाता है। ब्राजीलियन स्नेक यानी सांप बोथ्रोप्स-जाराराका (Bothrops-jararaca ) या एट्रोक्स (atrox) से नॉनटॉक्सिक सिस्टमेटिक हीमोकोआगुलेज फिक्शन प्राप्त होता है। बोट्रोक्लोट (Botroclot) सॉल्यूशन के प्रत्येक एम एल में उपस्थित होता है:
1. हीमोकोआगुलेज का एक्वीयस सॉल्यूशन (Acqueous solution of hemocoagulase) – 0.2 Cu/ml
2. क्लोरहेक्सिडिन (Chlorhexidine)- 0.1% v / v और पानी
और पढ़ें : Bevon: बेवन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बोट्रोक्लोट (Botroclot) का सॉल्यूशन, इंजेक्शन और लोशन मार्केट में उपलब्ध है। डॉक्टर पेशेंट की स्थिति के अनुसार ही उसे डोज देता है। अगर आपको डॉक्टर ने बोट्रोक्लोट सॉल्यूशन या लोशन लेने की सलाह दी है तो डॉक्टर से जरूर पूछ लें कि दिन में कितनी बार इनका प्रयोग करना है। अगर डॉक्टर ने इंजेक्शन के लिए कहा है तो समय पर डॉक्टर से इंजेक्शन के डोज जरूर लें। बिना सलाह के बोट्रोक्लोट का डोज नहीं लेना चाहिए, वरना शरीर में दुष्प्रभाव दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।