फंक्शन
कैनसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी (Cansoft CL Suppository) कैसे काम करती है?
कैनसॉफ्ट सीएल में क्लिंडामाइसिन + क्लोट्रिमेजोल (Clindamycin + Clotrimazole) नाम के सक्रिय पदार्थ मौजूद होते हैं। कैनसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी का इस्तेमाल मुख्य रूप से वजायनल डिस्चार्ज सिंड्रोम के लिए किया जाता है।
- क्लोट्रिमेजोल (200mg) – यह एक एंटीफंगल दवा है जो वजायना में होने वाले फंगस को कवच बनाने से रोकता है।
- क्लिंडामाइसिन (100mg) – यह सक्रिय पदार्थ एक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है जो वजायना में बैक्टीरिया की वृद्धि नहीं होने देता है।
इन दोनों के मिश्रण से कैंसोफ्ट सीएल दवा योनि में संक्रमण को ठीक करने में मदद करती है।
कैनसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी को योनि में संक्रमण के अलावा निम्न परिस्थितियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- पेल्विक इंफ्लमेटरी डिजीज
- दाद के उपचार
- योनि में सूजन
- फंगल इंफेक्शन
- बैक्टीरियल इंफेक्शन
- जोड़ों में संक्रमण
इनके अलावा अन्य स्थितियों के उपचार के लिए भी डॉक्टर आपको कैनसॉफ्ट के इस्तेमाल की सलाह दे सकते हैं। अपने रोग के अनुसार दवा की जानकारी पाने के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें – Trajenta: ट्राजेंटा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
कैनसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी (Cansoft CL Suppository) का सामान्य डोज क्या है?
कैनसॉफ्ट सपोजिटरी सीएल का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई विधि अनुसार ही करना चाहिए। ऐसा करने से परिणाम बेहतर और जल्दी दिखाई देते हैं। इस दवा को इस्तेमाल करने की विधि मरीज के इलाज की स्थिति, उम्र और रोग पर आधारित होती है। आप खुराक की जानकारी दवा पर लिखे लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से करें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
कैनसॉफ्ट सपोजिटरी का इस्तेमाल करते समय अधिक सावधानी बरतें और इसे केवल डॉक्टरी निर्देश अनुसार ही प्रभावित हिस्से में डालें। हालांकि, अगर आपको इसके इस्तेमाल के बाद योनि में खुजली या जलन होने लगे तो यह आपात स्थिति का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Fluka 150: फ्लूका 150 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कैनसॉफ्ट सीएल वजायनल सपोजिटरी (Cansoft CL Suppository) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
कैन्सॉफ्ट सीएल की डोज मिस होने पर भूली हुई डोज को जल्द से जल्द लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर अगली खुराक का समय हो चुका है तो भूले हुए डोज को छोड़कर, पहले से तय किए गए नियमित समय पर अगली खुराक का इस्तेमाल करें। एक साथ दोडोज न लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
उपयोग
कैनसॉफ्ट सीएल वजायनल सपोजिटरी (Cansoft CL Suppository) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
कैनसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी को डॉक्टर द्वारा निर्देशित तरीके से इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आपको दवा की डोज उतनी ही लेनी है जितनी आपके डॉक्टर ने निर्धारित की है। कैनसॉफ्ट सपोजिटरी सीएल का इस्तेमाल करने के लिए सीधा लेट जाएं। अब सपोजिटरी को दवा के साथ आए ऐप्लिकेटर (दवाई लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला उपकरण) की मदद से लेबल पर लिखें निर्देश अनुसार योनि में डालें।
वजायनल सपोजिटरी की जटिलताओं से बचने के लिए बेहतर रहेगा किसी अनुभवी की मदद लें।
जब डॉक्टर द्वारा निर्देश दिया जाए तो दवा का इस्तेमाल करना बंद कर दें। इसके अलावा अगर कैंसोफ्ट सीएल का नियमित उपयोग करने पर भी लक्षण ठीक नहीं होते हैं या स्थिति अधिक गंभीर होने लगती है तो इस विषय में डॉक्टर से तुरंत परामर्श करें।
और पढ़ें – Mala D: माला डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
कैनसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी (Cansoft CL Suppository) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
कैनसॉफ्ट सीएल एक सुरक्षित दवा मानी जाती है। जिसके दुष्प्रभावों की आशंका कम होती है। ज्यादातर मामलों में गलत इस्तेमाल के कारण ही साइड इफेक्ट्स सामने आते हैं। निम्न लक्षण दिखाई या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- त्वचा पर चकत्ते
- मतली या उल्टी आना
- जलन
- पेट या जांघ में दर्द
- चक्कर आना
- सूजन
- डिस्चार्ज से बदबू आना
- एलर्जी
- खुजली
यदि इनमें से कोई भी लक्षण काफी समय तक बना रहता है या अधिक बिगड़ जाता है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को तुरंत बताएं।
और पढ़ें – Frisium: फ्रीसियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
कैनसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी (Cansoft CL Suppository) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
अगर आपको कैनसॉफ्ट सीएल में मौजूद सक्रिय पदार्थ से एलर्जी है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। अगर आप कोई सर्जरी करवाने वाली हैं तो अपने चिकित्सक को कैनसॉफ्ट सीएल के इस्तेमाल के बारे में बताएं। इसके अलावा सपोजिटरी का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट (केमिस्ट) को अपनी मेडिकल हिस्ट्री, रोग, अन्य सेवन कर रहे ड्रग्स के बारे में बताएं।
कैंसॉफ्ट सीएल के इस्तेमाल से खुजली या जलन जैसा महसूस हो सकता है। इसलिए, इसके तुरंत ड्राइव (वाहन चलाना) या किसी अन्य मशीन का उपयोग न करें। गर्भावस्था के दौरान डॉक्टरी सलाह के साथ ही कैनसॉफ्ट सीएल का इस्तेमाल करें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कैंसॉफ्ट सीएल (Cansoft CL) का उपयोग करना सुरक्षित है?
गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की दवा का बिना डॉक्टरी सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। प्रेग्नेंसी व ब्रेस्टफीडिंग करवाते समय कैनसॉफ्ट सीएल का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, कैनसॉफ्ट सीएल दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘A’ में रखा गया है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A= कोई खतरा नहीं
- B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
- C= कुछ खतरे हो सकते हैं
- D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
- X= कॉन्ट्रेनडिकेटेड (Contraindicated)
- N= पता नहीं
हालांकि, हम सलाह देंगे की बिना डॉक्टरी परामर्श के इसका इस्तेमाल न करें। अगर आप गर्भधारण करने की सोच रहीं हैं तब भी कैनसॉफ्ट सीएल का इस्तेमाल शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें।
और पढ़ें – Nexpro Rd: नेक्सप्रो आरडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां कैनसॉफ्ट सीएल (Cansoft CL) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
कैनसॉफ्ट सीएल के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल करने से ड्रग रिएक्शन हो सकता है। इसके साथ निम्न दवाओं का सेवन/इस्तेमाल न करें –
- एरिथ्रोमाइसिन (Erythromycin)
- एम्फोटेरिसीन (Amphotericin)
- लेटेक्स गर्भ निरोधक (Latex contraceptives)
- अभोपे (Abhope)
क्या कैंसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी (Cansoft CL Suppository) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
कैंसोफ्ट सीएल का भोजन और एल्कोहॉल के साथ इस्तेमाल करने के विषय में अधिक अध्ययन व जानकारी उपलब्ध न होने के कारण इसके प्रभाव अज्ञात हैं। ऐसे में अधिक जानकारी पाने के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।
कैनसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी (Cansoft CL Suppository) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?
कैन्सॉफ्ट सीएल सपोजिटरी का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
स्टोरेज
मैं कैनसॉफ्ट सीएल सपोजिटरी (Cansoft CL Suppository) को कैसे स्टोर करूं?
कैनसॉफ्ट सीएल को सीधे प्रकाश और नमी से दूर, रूम टेम्प्रेचर पर रखना चाहिए। दवाओं को नुकसान से बचाने के लिए कभी भी उन्हें बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर न करें। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
आप चाहें तो इसकी अधिक जानकारी लेबल पर भी पढ़ सकते हैं और डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। दवा के एक्सपायर होने के बाद या उपयोग न होने पर टॉयलेट में फ्लश न करें। इसे डिस्पोज कैसे करना है इस बारे में कैमिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
कैन्सॉफ्ट सीएल (Cansoft CL) किस रूप में उपलब्ध है?
कैनसॉफ्ट सीएल मार्केट में केवल वजायनल सपोजिटरी के रूप में ही उपलब्ध है।
ऊपर दी गई जानकारी किसी भी तरह की डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। इस दवा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से संपर्क करें।
[embed-health-tool-bmi]