backup og meta

Clonazepam : क्लोनाज़ेपाम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Clonazepam : क्लोनाज़ेपाम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) का इस्तेमाल मिर्गी के दौरे का इलाज, उसकी रोकथाम और एंग्जायटी डिसऑर्डर के लिए किया जाता है। साथ ही यह डिप्रेशन को भी कम करने  और अल्कोहल के नशे को छुड़ाने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। क्लोनाज़ेपाम को एंटीपीलेप्टिक के तौर पर जाना जाता है। क्लोनाज़ेपाम के सेवन से पैनिक अटैक्स को कम कर उसे नियंत्रित किया जा सकता है। यह बेंजोडायजेपाइन दवाओं की श्रेणी में आती है। क्लोनाज़ेपाम तंत्रिकाओं और मस्तिष्क को शांत करती है।

और पढ़ें : Birch: बर्च क्या है?

मैं क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) का इस्तेमाल कैसे करूं?

क्लोनाज़ेपाम एक तरह का बेन्जो-डायजेपाइन है, जो गाबा (GABA) (केमिकल मेसेंजर) की क्रिया को बढाने में मददगार होता है। गाबा दिमाग की नर्व सेल्स की असामान्य क्रियाविधि को सुधारने का काम करता है। क्लोनाज़ेपाम का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की देखरेख में ही करना चाहिए। खाना खाने के बाद इसकी खुराक ले सकते हैं। आमतौर पर एक दिन में इसकी दो से तीन खुराक का सेवन कर सकते हैं। 

बच्चों को क्लोनाज़ेपाम के उपयोग से दूर रखना चाहिए। यह उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। बुजुर्गों और लीवर या किडनी के मरीजों को भी इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे मरीजों को चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए।

इन स्थितियों में क्लोनाज़ेपाम का सेवन न करेः

और पढ़ें : Bitter Gourd : करेला क्या है?

मैं क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) को कैसे स्टोर करूं?

क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। क्लोनाज़ेपाम को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में क्लोनाज़ेपाम के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी क्लोनाज़ेपाम खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 

बिना निर्देश के क्लोनाज़ेपाम को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें : Black Pepper : काली मिर्च क्या है?

क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

सावधानियां और चेतावनियां

क्लोनाज़ेपाम आमतौर पर मिर्गी के इलाज और रोकथाम के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल दर्दनिवारक दवाओं के रूप में नहीं किया जा सकता है। क्लोनाज़ेपाम के सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। 

इन स्थिती में न करें क्लोनाज़ेपाम का इस्तेमालः

और पढ़ें : Brown Rice: ब्राउन राइस क्या है ?

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हालांकि, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेषकर तीसरी तिमाही में आने के बाद महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप प्रेग्नेंसी के दिनों में इसका सेवन करना चाहती हैं तो अपने डॉक्टर की देख रेख में ही करें। 

जानिए क्लोनाज़ेपाम के साइड इफेक्ट्स

क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

नीचे क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) से होने वाली निम्नलिखित संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और फिर क्लोनाज़ेपाम के इस्तेमाल को तुरंत रोक देः 

  •       डिप्रेशन
  •       नींद न आना
  •       घबराहट होना
  •       एलर्जी होना
  •       सांस लेने में तकलीफ होना
  •       आंखों में किसी तरह की परेशानी
  •       मांसपेशियों में दर्द होना
  •       खुजली होना 
  •       शरीर की त्वचा पर लाल दाने आना
  •       गले में खराश होना
  •       बुखार
  •       यौन क्रिया में मन नहीं लगना

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। 

इन जरूरी बातों को जानें

कौन सी दवाएं क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है तो उसके साथ क्लोनाज़ेपाम इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। 

इन दवाओं के साथ सेवन करने से बढ़ सकता है खतराः

  •       बार्बीट्युरेट्स (Barbiturates)
  •       एल्कोहल (Alcohol)
  •       एंटी-कन्वल्सेंट ड्रग्स (Anticonvulsant drugs)
  •       मोनोएमीन आक्सीडेज इन्हिबिटर्स (Monoamine oxidase inhibitors)
  •       सेडिटिव ह्यपोटिक्स (SEDATIVE HYPNOTICS)
  •       सोडा ऑक्साइट (SODIUM OXYBATE)

और पढ़ें : Bipolar Disorder :बाईपोलर डिसऑर्डर क्या है?जाने इसके कारण लक्षण और उपाय

क्या भोजन या अल्कोहल के साथ क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन या अल्कोहल के साथ क्लोनाज़ेपाम का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।

 इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर इसका सेवन बंद कर देः

  •   चक्कर आना
  •   मुंह सूखना या लार न बनना
  •   सिरदर्द 
  •   बोलने में कठिनाई महसूस करना
  •   कब्ज होना
  •   थकान महसूस करना

और पढ़ें : Conjunctivitis : कंजेक्टिवाइटिस क्या है? जाने इसके कारण ,लक्षण और उपाय

खुराक को समझें 

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

एक वयस्क को क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) की कितनी मात्रा लेनी चाहिए?

  •   दवा के लेबल पर लिखे दिशा-निर्देशों अनुसार या डॉक्टर की सलाह अनुसार।

एक बच्चे को क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) की कितनी मात्रा लेनी चाहिए?

  •   डॉक्टर की परामर्श के बाद ही बच्चों को इसकी खुराक देनी चाहिए।

क्लोनाजेपाम (Clonazepam) कैसे उपलब्ध है?

क्लोनाजेपाम (Clonazepam) निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है: 

  •       टैबलेटः 0.5 मिग्रा

इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।

और पढ़ें : Loperamide : लोपेरामाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर क्लोनाज़ेपाम की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। 

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.webmd.com/drugs/2/drug-14403-6006/clonazepam-oral/clonazepam-oral/details

https://www.drugs.com/clonazepam.html

https://www.healthline.com/health/clonazepam-oral-tablet

https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682279.html

Current Version

24/12/2021

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

Omeprazole+Domperidone: ओमेप्राजोल+डोमपेरिडोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Naphazoline + Pheniramine : नाफाजोलिन + फेनिरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement