मेप्रेट टैबलेट का इस्तेमाल पीरियड्स को नियंत्रित, अनियमित ब्लीडिंग को रोकने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही यह टैबलेट एमेनोरिया के मामलों में रक्तस्राव को रोकने में मदद करती है। इसमें मेड्रॉक्सीप्रोजेस्टरोन एसीटेट एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में पाया जाता है। यह टैबलेट ओव्यूलेशन को रेगुलेट करने में मदद करती है। प्रोजेस्ट्रॉन नामक हार्मोन की कमी के कारण होने वाले मासिक धर्म संबंधी विकारों को ठीक करने के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
वयस्क: सामान्य खुराक दिन में 400-1600 मिलीग्राम है। इससे हाई डोज लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) का डोज अगर आप गलती से लेना भूल जाते हैं तो जितनी जल्दी आपको याद आए, उतनी जल्दी आपको दवा खा लेना चाहिए। यदि आपकी अगली खुराक का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ नहीं लें। इससे आपके स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज या डबल डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। दवा की ज्यादा खुराक एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
[mc4wp_form id=’183492″]
इस टैबलेट के अधिकांश साइड इफेक्ट्स को किसी भी मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि शरीर को दवा के साथ समायोजित होने पर समय लगता है। जब दवा बॉडी के साथ एडजस्ट हो जाती है तो ये सामान्य साइड इफेक्ट्स खुद-ब-खुद चले जाते हैं। हालांकि, यदि ये साइड इफेक्ट्स ज्यादा दिनों तक बने रहे तो डॉक्टर से परामर्श करें। कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं-
यह दवा गर्भवती महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। वहीं, जब तक बहुत जरूरी न हो, स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इस दवा के इस्तेमाल की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सभी जोखिमों और लाभों के बारे में चर्चा करें। आपका डॉक्टर आपकी नैदानिक स्थिति के आधार पर एक वैकल्पिक दवा लिख सकता है।
यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा के साथ रिएक्ट करने वाली कुछ दवाएं इस प्रकार हैं-
ये टैबलेट एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) को रूम टेम्पेरेचर में धूप और नमी से दूर रखना चाहिए। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। दवा के एक्सपायर हो जाने पर इसे कैसे डिस्पोज करना है? इसके लिए टैबलेट के लेबल पर लिखे दिशा-निर्देश को पढ़ें या फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।
ये दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
MEPRATE. https://www.drugs.com/uk/meprate-leaflet.html. Accessed On 10 July 2020
Medroxyprogesterone. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682470.html. Accessed On 10 July 2020
Medroxyprogesterone Pregnancy and Breastfeeding Warnings. https://www.drugs.com/pregnancy/medroxyprogesterone.html. Accessed On 10 July 2020
Meprate (Medroxyprogesterone). https://www.medindia.net/drug-price/medroxy-progesterone/meprate.htm. Accessed On 10 July 2020
What is medroxyprogesterone?. https://www.drugs.com/medroxyprogesterone.html#:~:text=Medroxyprogesterone%20is%20a%20progestin%20(a,periods%2C%20or%20abnormal%20uterine%20bleeding.Accessed On 10 July 2020
Current Version
10/07/2020
Shikha Patel द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Shikha Patel