मिनोक्सिडिल (Minoxidil) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?
मिनोक्सिडिल फोम का उपयोग पुरुषों में हेयर ग्रोथ के लिए किया जाता है। यह खोपड़ी के सामने के हिस्से में गंजेपन को दूर करने में या पुरुषों में हेयरलाइन दोबारा उग सके, इसके लिए इस्तेमाल किया जाता है। फोम और दो प्रतिशत मिनोक्सिडिल सॉल्यूशन का उपयोग महिलाओं में बालों की ग्रोथ के लिए भी किया जाता है।
मिनोक्सिडिल, वासोडिलेटर (vasodilators) दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है। यह दवा अचानक झड़ते बालों या डिलिवरी के बाद बालों के झड़ने की समस्या के लिए उपयोगी नहीं है।
18 वर्ष की कम आयु के लोग इस दवा का उपयोग न करें।
और पढ़ें : जानें कौन सा हेयर ऑइल है कौनसे बालों के लिए है बेस्ट?
मिनोक्सिडिल (Minoxidil) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- लेबल पर निर्देशित या डॉक्टर द्वारा जैसा बताया गया हो, दवा का उपयोग वैसे ही करें। कम या ज्यादा मात्रा में या लंबे समय तक इस दवा का उपयोग न करें।
- निर्देशित खुराक की तुलना में इस दवा का अधिक उपयोग करने से हेयर ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ता है बल्कि इसके कुछ खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
- दवा के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के लिए लेबल पर दिए गए निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें। यदि कोई सवाल हो तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें।
- मिनोक्सिडिल लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके बाल और स्कैल्प अच्छी तरह से ड्राई हो गए हो।
- प्रभावित हिस्से पर दवा लगाएं। मिनोक्सिडिल आमतौर पर दिन में दो बार सुबह और रात में लगाई जाती है।
- दवा लगाने के बाद अपने हाथ धो लें।
- स्कैल्प पर ही दवा का प्रयोग करें। शरीर के किसी अन्य हिस्से पर दवा का उपयोग न करें।
- ट्रीटमेंट के बाद हेयर ग्रोथ में चार महीने या उससे अधिक समय लग सकता है। अगर चार महीने के उपचार के बाद भी कोई फर्क न दिखे, तो इस बारे में डॉक्टर से संपर्क करें।
- मिनोक्सिडिल टॉपिकल फोम को ना ही खुला छोड़ें और ना ही गर्म जगह पर रखें।
और पढ़ें : डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ट्राई करें ये 8 घरेलू नुस्खे
मैं मिनोक्सिडिल (Minoxidil) को कैसे स्टोर करूं?
मिनोक्सिडिल को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे संपर्क या नमी से दूर रखें। मिनोक्सिडिल के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न तो टॉयलेट में फ्लश करें और ना ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
मिनोक्सिडिल (Minoxidil) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
- अगर आपको इस दवा से एलर्जी है या यदि कोई अन्य एलर्जी है, तो मिनोक्सिडिल का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं। इस दवा में कुछ ऐसे निष्क्रिय तत्व हो सकते हैं, जिससे एलर्जी या अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने फार्मासिस्ट से बात करें।
- यदि आपको स्कैल्प की कोई बीमारी जैसे-एक्जिमा या इंफेक्शन, हार्ट की समस्याएं (जैसे-सीने में दर्द, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर), किडनी या लिवर की समस्याएं हैं, तो डॉक्टर को बताएं।
- गर्भावस्था के दौरान, जब जरूरी हो तभी इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए। अपने डॉक्टर से इसके नुकसान और फायदों के बारे में बात करें।
- अभी पता नहीं चला है कि यह दवा ब्रेस्ट मिल्क में मिलकर शिशु को नुकसान पहुचा सकती है। इसलिए, स्तनपान कराने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट में आते हैं ये बदलाव, ऐसे करें देखभाल
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान मिनोक्सिडिल (Minoxidil) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
अभी तक पर्याप्त अध्ययन उपलब्ध नहीं हैं कि गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान के दौरान मिनोक्सिडिल का उपयोग करना कितना सुरक्षित है। इस दवा को लेने से पहले उससे होने वाले लाभों और साइड इफेक्ट्स के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें। मिनोक्सिडिल, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) के अनुसार जोखिम श्रेणी ‘सी’ के अंतर्गत आती है। एफडीए के द्वारा निर्धारित गर्भावस्था जोखिम श्रेणी :
A= कोई जोखिम नहीं
B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C= कुछ जोखिम हो सकते हैं
D= जोखिम के सकारात्मक सबूत
X= विरोधाभाषी
N= अज्ञात
मिनोक्सिडिल (Minoxidil) से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
- प्रभावित हिस्से में जलन, चुभन या लालिमा हो सकती है। यदि इनमें से कोई भी प्रभाव लगातार बना रहता है या बिगड़ जाता है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से तुरंत संपर्क करें।
- डॉक्टर यह दवा आपके लिए तभी निर्धारित करते हैं जब उससे होने वाले लाभ साइड इफेक्ट्स से ज्यादा होते हैं। हालांकि, इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है।
- शायद ही कभी, दवा के स्किन के माध्यम से अवशोषित होने पर कोई दुष्प्रभाव दिखे। दवा का उपयोग बंद करने पर चेहरे या शरीर पर अनचाहे बाल, चक्कर आना, तेज / अनियमित हार्ट बीट, बेहोशी, सीने में दर्द, हाथों / पैरों में सूजन, असामान्य वजन बढ़ना, थकान, सांस लेने में दिक्कत जैसे कोई लक्षण दिखे, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
- इस दवा से किसी प्रकार की गंभीर एलर्जी रिएक्शन कम ही देखे गए हैं लेकिन, दाने, खुजली/सूजन (विशेषकर चेहरे/जीभ/गले पर), चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी आदि लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर को तुरंत बताना चाहिए। हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
कौन-सी दवाएं मिनोक्सिडिल (Minoxidil) के साथ नहीं इस्तेमाल की जा सकती हैं?
कुछ उत्पाद जो इस दवा के साथ रिएक्ट कर सकते हैं, जैसे हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं (जैसे, गुनेथिडीन), दवाएं जो एल्कोहॉल के साथ रिएक्ट करती हैं जैसे- डिसुल्फिरम (disulfiram), मेट्रोनिडाजोल (metronidazole)।
मिनोक्सिडिल के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल रिएक्ट कर सकता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ मिनोक्सिडिल (Minoxidil) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ मिनोक्सिडिल का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
मिनोक्सिडिल (Minoxidil) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
[embed-health-tool-bmi]