backup og meta

Neurobion plus tablet : न्यूरोबियन प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Neurobion plus tablet : न्यूरोबियन प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) कैसे काम करती है?

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) में मेकाबालमिन(Mecobalamin), नियासिनामाइड (Niacinamide) और पायरीडोक्सीन (Pyridoxine) एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में मुख्य रूप से पाए जाते हैं। नियासिनमाइड न्यूक्लियोटाइड बायोसिंथेसिस (nucleotide biosynthesis) से होमोसिस्टीन (homocysteine) के पुनर्विभाजन तक कई शारीरिक कार्यों के लिए आवश्यक है। यह रैपिड सेल डिवीजन और ग्रोथ पीरियड के दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। बच्चों और वयस्कों दोनों को हेल्दी रेड ब्लड सेल्स का उत्पादन करने और एनीमिया को रोकने के लिए फोलिक एसिड की आवश्यकता होती है। न्यूरोबियन प्लस टैबलेट का उपयोग व्यक्ति की ओवरऑल हेल्थ के लिए किया जाता है। इसका उपयोग आयरन की कमी वाले एनीमिया और पोषण संबंधी एनीमिया के मामले में किया जा सकता है। न्यूरोबियन प्लस टैबलेट सभी मधुमेह और हृदय संबंधी जटिलताओं के प्रबंधन के लिए सप्प्लिमेंट के रूप में काम करती है।

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाकर, बहुत कम डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन के संश्लेषण को रोककर, ब्लड कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करके काम करती है।

और पढ़ें : Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) की सामान्य खुराक क्या है?

टैबलेट की सही डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह से आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। दवा की डोज हर व्यक्ति की स्थिति, उम्र और वजन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

एडल्ट के लिए-

दवा की इनिशियल डोज : 0.05 mg/kg

मेंटेनेंस डोज : 0.01 mg/kg

सभी स्थितियों के लिए दवा के लिए खुराक निर्धारित नहीं है, और यह स्थिति या बीमारी के अनुसार बदल जाती है।

और पढ़ें : Glizid M : ग्लिजिड एम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट की खुराक अगर गलती से छूट जाए या आप उसको निर्धारित समय पर लेना भूल जाएं तो जितनी जल्दी याद आए, वैसे ही टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपकी अगली डोज का टाइम हो गया है तो मिस हुई खुराक को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत पड़ सकती है। दवा की ओवरडोज स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।

और पढ़ें : Fertisure M Tablet : फर्टिश्योर एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं, इसे पानी के साथ सीधा निगल लें। डॉक्टर ने जैसे आपको बताया हो, टैबलेट उसी प्रकार लें। दवा के डोज को लेते समय ध्यान रखिए कि डोज न कम और न ही ज्यादा हो। वहीं टैबलेट का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह से बंद भी ना करें। दवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए इसे हमेशा एक ही निर्धारित समय पर लें।

और पढ़ें : Mucopain gel: म्यूकोपेन जेल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

किसी भी दवा के इस्तेमाल के कुछ अवांछित या वांछित प्रभाव व्यक्ति में देखने को मिल सकते हैं। ये दुष्प्रभाव हर इंसान में अलग-अलग हो होते हैं। ऐसा दवा की खुराक और व्यक्ति की हेल्थ कंडीशन के अनुसार होता है। न्यूरोबियन प्लस टैबलेट आम तौर पर तब तक सुरक्षित मानी जाती है जब कोई व्यक्ति पैकेजिंग या डॉक्टर के निर्देशों का पालन करता है। कुछ मामलों में, विटामिन बी की खुराक से यूरिन का रंग गाढ़ा पीला हो सकता है। यह प्रभाव अस्थायी और हानिरहित है। इस दवा के होने वाले कुछ सामान्य दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-

  • अत्यधिक यूरिनेशन
  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • दस्त

न्यूरोबियन लेते समय एलर्जी की प्रतिक्रिया के लक्षणों का अनुभव करने वाले किसी व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इनमें से कुछ लक्षणों में दाने, सांस लेने में कठिनाई और चेहरे पर सूजन आदि शामिल हैं।

और पढ़ें :  Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानी और चेतावनी

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं कि क्या आपको इसके किसी भी एक्टिव तत्व मेकाबालमिन (Mecobalamin), नियासिनामाइड (Niacinamide) और पायरीडोक्सीन (Pyridoxine) से एलर्जी है। अधिक जानकारी के लिए अपने फार्मासिस्ट से बात करें।
  • इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं यदि आपको पेट या आंतों का अल्सर, हृदय, लिवर या किडनी की बीमारी या कोई अन्य चिकित्सीय स्थिति है।
  • अपने डॉक्टर को आपके द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स के बारे में बताएं जिसमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, नॉन-प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, हेल्थ सप्प्लिमेंटऔर हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंसी प्लानिंग कर रही हैं तो डॉक्टर को जरूर बताएं। ट्रीटमेंट के दौरान अगर आप गर्भधारण कर लेती हैं, तो डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करें।

और पढ़ें :  Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान न्यूरोबियन प्लस टैबलेट को लेना सुरक्षित है?

गर्भवती महिलाओं और स्तनपान के दौरान में जब तक बहुत आवश्यक न हो, न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। आपका डॉक्टर आपकी नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर एक सुरक्षित विकल्प बता सकता है।

और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाओं या अनिर्देशित उत्पादों का सेवन करते हैं तो न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) का प्रभाव परिवर्तित हो सकता है। यह साइड-इफेक्ट के लिए आपके जोखिम को बढ़ा सकता है या आपकी दवा को ठीक से काम नहीं करने का कारण बन सकता है। अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं, विटामिनों और हर्बल सप्लीमेंट्स के बारे में बताएं, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, ताकि आप डॉक्टर को ड्रग इंटरैक्शन को रोकने या प्रबंधित करने में मदद कर सकें। टैबलेट निम्नलिखित दवाओं और उत्पादों के साथ परस्पर क्रिया कर सकता है:

  • एलोप्यूरिनॉल (Allopurinol)
  • एंटी-डायबिटिक ड्रग्स (Anti-diabetic drugs)
  • एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin)
  • कार्बामाजेपाइन (Carbamazepine)
  • क्लोरैम्फेनिकोल (chloramphenicol)
  • कोलेस्टेरमाइन (cholestyramine)
  • सिमेटिडाइन (Cimetidine)
  • क्लोनिडीन (clonidine)
  • कोल्चिसीन (colchicine)
  • फैमोटिडीन (famotidine)

और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

यह टैबलेट किसी विशेष फूड या एल्कोहॉल के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

स्टोरेज

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) को कैसे स्टोर करें?

न्यूरोबियन प्लस टैबलेट (Neurobion plus tablet) को कमरे के सामान्य तापमान पर कूल और डार्क प्लेस में ही रखें, इसे डायरेक्ट सन लाइट और नमी वाली जगहों से दूर रखें। सुरक्षा के लिए इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा के इस्तेमाल न होने पर उसे डिस्पोज करने के बारे इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।

इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

NEUROBION PLUS. https://www.ndrugs.com/?s=neurobion%20plus&t=pregnancy. Accessed On 14 July 2020

NEUROBION. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=64a6f0be-0667-4295-b5fd-2b68153ba29c. Accessed On 14 July 2020

Mecobalamin. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/18491996/. Accessed On 14 July 2020

Methylcobalamin. https://www.drugs.com/npp/methylcobalamin.html. Accessed On 14 July 2020

Current Version

14/07/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Mifegest Kit : मिफेजेस्ट किट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Meprate Tablet : मेप्रेट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 14/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement