इस्तेमाल
रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
रेसकाडोट्रिल का प्रयोग बच्चों में डायरिया की स्थिति में किया जाता है। इस दवाई को प्रोड्रग माना जाता है और जैसे ही यह दवाई हमारे सिस्टम में जाती है, वैसे ही हमारा शरीर इसे थीऔरफन में विभाजित कर देता है। थीऔरफन एक ऐसा घटक है जो हमारे आंतों द्वारा किये जाने वाले पानी के स्राव को अच्छे से कम करता है। इससे शरीर में डायरिया से शरीर में हुई पानी की कमी और डायरिया के लक्षण जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इस दवाई का प्रयोग तब किया जाता है जब डायरिया को रोकने के लिए तरल पदार्थ और खाद्य पदार्थ पर्याप्त रूप से प्रभावी नहीं होते।
और पढ़ें: Diarrohea : डायरिया क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
इस दवाई को बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। डॉक्टर रेसकाडोट्रिल को सात या इससे भी कम दिनों के लिए खाने के लिए देते हैं। इसे नियमित रूप से लेना चाहिए। यह दवाई पाउडर के रूप में मिलती है। इसे पानी या भोजन के साथ बच्चे को दिया जाता है या बोतल में दूध में मिला कर भी दिया जा सकता है। इसे दूध में अच्छे से मिक्स कर लें और फिर बच्चे को दें। जब तक बच्चे की स्थिति में कोई सुधार न आये, तब तक इसका सेवन करना चाहिए।
रेसकाडोट्रिल को कैसे स्टोर करूं?
रेसकाडोट्रिल को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर करके न रखें। स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछें।
और पढ़ें: ब्रांड और जेनेरिक दवाओं में कौन सी है ज्यादा असरदार, पढ़ें
सावधानियां और चेतावनी
रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
डॉक्टर यह दवाई लेने की सलाह आमतौर पर 12 साल से छोटे बच्चों के उपचार के लिए ही देते हैं। लेकिन, इसे तीन महीने से बड़ी उम्र के बच्चों को भी दिया जा सकता है। अधिक डायरिया और अधिक समय से डायरिया होने की स्थिति में भी इस दवाई को दिया जाता है।
किन्हीं खास स्वास्थ्य स्थितियों में कुछ दवाइयां नहीं दी जाती हैं। इसलिए, इस दवाई को देने से पहले डॉक्टर को बच्चे की पूरी मेडिकल हिस्ट्री अवश्य बता दें। यह दवाई इन स्थितियों में बच्चों को देना हानिकारक हो सकता है,जैसे:
- अगर बच्चे को बहुत तेज बुखार हो और मल में खून आ रहा हो।
- बच्चे को किडनी या लिवर से संबंधित कोई समस्या हो।
- बच्चा कोई एंटीबायोटिक ले रहा हो।
रेसकाडोट्रिल के साथ-साथ ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्युशन (ORS) भी बच्चे को देना आवश्यक है। इससे बच्चे को फिर से ऊर्जा प्राप्त करने में मदद मिलती है और डायरिया के कारण हुई कमजोरी भी दूर होती है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रेसकाडोट्रिल लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान रेसकाडोट्रिल का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। ऐसे में इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है। इस दवाई के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें: अब सिर्फ डॉक्टर ही नहीं नर्स भी दे सकती हैं दवाई! प्रस्ताव पर मांगी गई लोगों की राय
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) के साइड इफेक्ट्स
इस दवाई को लेने से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- टौंसिल
- स्किन रैश
- चेहरे या होंठों पर सूजन
- सिर दर्द
- सांस लेने में परेशानी
- बुखार
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
कौन-सी दवाएं रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं इसके बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
एल्कोहॉल या भोजन के साथ इस दवाई को लेने से क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में भी जानकारी नहीं है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि इसके प्रयोग से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।
रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
डोजेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
रेसकाडोट्रिल की बच्चों के लिए क्या डोज है?
रेसकाडोट्रिल की आमतौर पर दो डोज दिए जाने की सलाह दी जाती है। 12 किलो से कम वजन के शिशुओं को इसकी 10 mg दी जाती है और अगर बच्चे का वजन 10 mg से कम है तो उसे 30mg दी जाती है।
और पढ़ें: तो क्या HIV की इस दवा से होगा कोरोना वायरस का इलाज?
रेसकाडोट्रिल (Racecadotril) किस रूप में आती है?
रेसकाडोट्रिल पाउडर और टेबलेट के रूप में मिलता है और इसे पानी या खाने के साथ बच्चे को दिया जा सकता है।
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।
यदि मुझसे रेसकाडोट्रिल की डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपसे रेसकाडोट्रिल की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इसे ले लें। हालांकि, अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है, तो डबल डोज लेने की बजाये एक डोज मिस कर दें।
आशा करते हैं आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इस बारे में और भी सवाल हैं, तो हमसे जरूर पूछें। आपको आपके सवालों के जवाब हमारे मेडिकल एक्सपर्ट्स से दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
[mc4wp_form id=’183492″]
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
संबंधित लेख:
पेट में जलन कम करने वाली दवाईयों को लगाना होगा वॉर्निंग लेबल
पेट का कैंसर क्या है ? इसके कारण और ट्रीटमेंट
वृद्धावस्था में दवाइयां लेते समय ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
क्या स्तनपान के दौरान दवाएं लेना सुरक्षित है?
[embed-health-tool-bmi]