backup og meta

Gravel Root: ग्रेवेल रुट क्या है?

Gravel Root: ग्रेवेल रुट क्या है?

परिचय

ग्रेवेल रुट (Gravel Root) क्या है?

ग्रेवेल रुट को कई नामों से जाना जाता है जैसे जोइ पये, जोइ-पये वीड,पर्पल बोनसेट, क्वीन ऑफ द मीडो आदि। यह एक हर्ब यानी जड़ी-बूटी है। इस पौधे की जड़, कंद या जमीन के ऊपर उगने वाली हर चीज का प्रयोग दवाई बनाने में किया जाता है।

सुरक्षा कारणों के बाद भी लोग ग्रेवेल रुट का प्रयोग ब्लैडर इंफेक्शन, किडनी स्टोन, अर्थराइटिस के दर्द, बुखार आदि के लिए करते हैं, लेकिन इस पौधे के प्रयोग के पक्ष में कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। यह हर्ब किन्ही खास स्थितियों में  सूजन (जलन) को दूर करने में प्रभावी है।

यह कैसे काम करता है?

यह हर्ब कैसे काम करती है इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है।

और पढ़ें: क्या है परमानेंट हेयर कलर और क्या हैं इसके खतरे?

उपयोग

ग्रेवेल रुट (Gravel Root) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह हर्ब का प्रयोग इन समस्याओं में किया जाता है: 

इस जड़ी-बूटी का प्रयोग इन स्थितियों में भी लाभदायक है:

  • यह किडनी में से गंदगी या हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है जिससे गठिए में राहत मिलती है।
  • मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को होने वाली तकलीफों को ग्रेवेल रुट कम करने में मदद करता है।
  • किडनी की सूजन से होने वाली पीठ की दर्द से राहत पाने में भी यह सहायक है।
  • यह बुजुर्गों और बच्चों में लगातार होने वाली मूत्र संबंधी समस्या को दूर करने में लाभदायक है।
  • इसके सेवन से हानिकारक बैक्टीरिया शरीर से बाहर निकल जाते हैं जिससे मूत्र संबंधी इंफेक्शन से भी राहत मिलती है।

और पढ़ें: पेट में जलन कम करने वाली दवाईयों को लगाना होगा वॉर्निंग लेबल

सावधानियां और चेतावनी

कितना सुरक्षित है ग्रेवेल रुट (Gravel Root) का उपयोग?

गर्भावस्था और ब्रेस्ट-फीडिंग: ग्रेवेल रुट में हेपटोटोक्सिक PAs हो सकते हैं इसलिए गर्भावस्था के दौरान इसका सेवन करने से बचें। गर्भावस्था में इसका सेवन करने से बच्चे में जन्म विकार या लिवर को नुकसान हो सकता है।

अगर आप स्तनपान कराती हैं तब भी इस हर्ब का सेवन करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। क्योंकि, इसमें मौजूद केमिकल ब्रेस्ट मिल्क से हो कर गुजरते हैं जो शिशु के लिए नुकसानदायक हैं।

हालांकि इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि उत्पाद जो हेपटोटोक्सिक PA से मुक्त हों वो गर्भावस्था या ब्रेस्ट-फीडिंग के दौरान सुरक्षित हैं। इसलिए सुरक्षित रहने के लिए इस समय इसके उपयोग से बचें। वैसे भी गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान केवल डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं का ही सेवन करना चाहिए। फिर चाहे वे अंग्रेजी दवाइयां हों या हर्बल प्रोडक्ट्स। 

रग्वीड और इससे संबंधित पौधो से एलर्जी: जिन लोगों को एस्टरेसिया/कम्पोसिटी (Asteraceae/Compositae)  जैसे पौधों या इस फैमिली के पौधों से एलर्जी है, उन्हें ग्रेवेल रुट से भी एलर्जी हो सकती है। इस फैमिली में रेगवीड, मेरीगोल्ड्स, डेजी आदि शामिल हैं। इनका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या हेल्थकेयर प्रोवाइडर से संपर्क कर लें।

लिवर संबंधी रोग : इस जड़ी-बूटी में मौजूद केमिकल हेपटोटोक्सिक PAs के कारण लिवर की समस्याएं और भी बढ़ सकती हैं।

साइड इफेक्ट्स

अन्य दवाइयों की तरह ग्रेवेल रुट के भी कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। हालांकि, ऐसा आवश्यक नहीं कि इस जड़ी-बूटी को लेने से सभी लोगों को साइड इफेक्ट्स हों, लेकिन, कुछ लोगों में कुछ दुष्प्रभाव देखे आ सकते हैं। अगर आपको इस हर्ब को खाने से कोई भी समस्या होती है या साइड इफेक्ट नजर आता है तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं ताकि सही समय पर वो आपको सही सलाह दे सकें।

ग्रेवेल रुट से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

जब इसे मुंह के माध्यम से लिया जाए:

जब इस जड़ी-बूटी को एक दवाई के रूप में लिया जाता है तो यह चिंता का कारण हो सकता है। क्योंकि, इसमें मौजूद केमिकल नसों में रक्त प्रवाह को रोक सकते हैं और लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही नहीं, यह कैंसर और जन्म संबंधी विकारों का कारण भी बन सकते हैं। 

त्वचा पर लगाने से:

रूखी और घावों पर इस हर्ब को लगाना पूरी तरह से असुरक्षित है। क्योंकि, इसमें मौजूद हानिकारक केमिकल इस त्वचा में जल्दी से अब्सॉर्ब हो सकते हैं जो पूरे शरीर के लिए नुकसान का कारण बन सकता है । 

और पढ़ें: क्या हेपेटाइटिस से होता है सिरोसिस या लिवर कैंसर?

इंटरेक्शन

ग्रेवेल रुट का प्रयोग करने से आपकी मौजूदा दवाई या मेडिकल स्थितियों पर प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं। फिर चाहे वे पर्चे वाली दवाइयां हो या गैर पर्चे वाली। यही नहीं, अगर आपको अन्य कोई बीमारी है या कोई समस्या है तो उस स्थिति में भी अगर आप इस दवाई को लेते हैं तो आपके लिए यह हानिकारक हो सकता है। इसलिए, इसके प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर या औषधि विशेषज्ञ से अवश्य पूछें।

यह जड़ी-बूटी अन्य दवाओं या चीजों के साथ मिल कर क्या प्रभाव डालती है, जानिए: 

लिथियम

ग्रेवेल रुट का प्रभाव मूत्रवर्धक हो सकता है। लिथियम के साथ लेने पर इसका हमारे शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप लिथियम ले रहे हैं तो इस हर्ब को लेने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य पूछें। हो सकता है कि आपकी लिथियम की खुराक कम की जाए।

दवाई जो लिवर के साथ अन्य दवाईओं के विभाजन को बढ़ाएं 

ग्रेवेल रुट लिवर द्वारा विभाजित कर दी जाती है। जब यह हर्ब टूटती है तो कुछ केमिकल बनते हैं जो हानिकारक हो सकते हैं। दवाइयां जो लिवर द्वारा ग्रेवेल रुट के विभाजन का कारण बनती हैं वो यह हर्ब में मौजूद केमिकल के हानिकारक प्रभावों को बढ़ा सकती हैं। यह दवाइयां हैं फेनीटोइन (phenytoin), रिफाम्पिन (rifampin), रइफबोटिन (rifabutin) आदि।

और पढ़ें: अस्पताल से इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ आ जाते हैं कीटाणु भी, ऐसे करें साफ

डोसेज

ग्रेवेल रुट को लेने की सही खुराक क्या है?

ग्रेवेल रुट को लेने की सही खुराक क्या है यह बात कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे प्रयोग करने वाले की उम्र, स्वास्थ्य आदि। अभी इसकी खुराक को लेकर कोई वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन याद रखें कि प्राकृतिक उत्पाद हमेशा सुरक्षित नहीं होते और इनकी खुराक महत्वपूर्ण है। इसलिए, इनके प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर या हेल्थकेयर प्रोवाइडर की सलाह अवश्य लें।

हम उम्मीद करते हैं कि ग्रेवेल रुट हर्ब पर आधारित यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसमें हमने इस हर्ब से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। अगर आपको यहां बताई गई कोई मेडिकल कंडिशन है तो आप इस हर्ब का उपयोग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या हर्बलिस्ट से संपर्क करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की मेडिकल सलाह , निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है और न ही इसके लिए जिम्मेदार है।

संबंधित लेख:

ये 6 सुपर फूड्स निकाल सकते हैं डिप्रेशन से बाहर

क्या कोरोना वायरस के दौरान सेक्स जानलेवा हो सकता है?

सेक्स करने का नहीं करता मन? हो सकते हैं असेक्शुएलिटी के शिकार

कामसूत्र टिप्स जो हर किसी की सेक्स लाइफ को बना सकते हैं रोमांचक

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.webmd.com/vitamins/ai/ingredientmono-672/gravel-root

https://www.jonbarron.org/herbal-library/herbs/gravel-root

http://www.purplesage.org.uk/profiles/gravelroot.htm

Facts and benefits of Gravel Root

Current Version

25/05/2020

Anu sharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

तिल के बीज के हेल्थ बेनेफिट्स और मौजूद पोषक तत्व के बारे में जानिए यहां

गुड डायजेशन के लिए चाय: जानिए 8 प्रकार की चाय के बारे में, जो आपके पाचन का स्वस्थ बनाए


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Anu sharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement